लीज होल्ड एरिया में बीसीसीएल डंप करें ओवर बर्डन – उपायुक्त

अवैध खनन के आवेदन पर उसी दिन दर्ज करें एफआईआर – एसएसपी धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर उपायुक्त ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि कोयला का अवैध खनन चिंता का विषय है। जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल एवं सीआईएसएफ को साथ मिलकर इसे रोकना है।साथ ही कहा कि जिला खनन टास्क फोर्स के लिए यहां की जनता के भविष्य को ध्यान रखते हुए पर्यावरण, सतत विकास, कार्य योजना तथा माइनिंग क्लोजर पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए काम करना है।कोयले का अवैध परिवहन रोकने के लिए उपायुक्त ने कोल ट्रेड में पंजीकृत जीएसटी संख्या की सूची लेकर सभी के पास कोल डिपो या प्लाट, है या नहीं, की जांच करने तथा अवैध कोयला लदा वाहन पकड़ते समय तिथि एवं समय का अनिवार्य रूप से उल्लेख करने का निर्देश टास्क फोर्स को दिया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीआईएसएफ या खनन पदाधिकारी से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदन पर उसी दिन प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बीसीसीएल को प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने भूमि अधिग्रहण के नियमों से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को अवगत कराया।बैठक में जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक कोयला के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 58 कांड दर्ज किए हैं। जिसमें 68 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि 890 टन कोयला तथा 7 हाइवा सहित 17 वाहन जब्त किए हैं। वहीं लघु खनिज से संबंधित अवैध खनन के 26 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 9 प्राथमिकी दर्ज हुई है। 33 वाहन जब्त किए हैं और लगभग 9.55 लाख रुपए का जुर्माना जेएमएमसी रूल 2004 के तहत वसूला गया है।बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने बताया कि कोयले के अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में सीआईएसएफ द्वारा ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जा रही है। सभी माइनिंग एरिया में अवैध मुहाने बंद कर उसकी डोजरिंग की गई है। अवैध खनन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर लगातार कार्रवाई जारी है। कोयला परिवहन में लगे सभी वाहनों में आरएफआईडी व व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम है एवं माइनिंग क्षेत्र के प्रवेश एवं निकास द्वार पर बूम बैरियर लगाए गए हैं।बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, सिटी एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट प्रदीप विश्वकर्मा आशुतोष चौबे, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Read More

किड्स केयर में अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कतरास। किड्स केयर कतरास में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दूसरी से छठी तक के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका तृप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, काजल कुमारी, भावना कुमारी, नंदिनी और रथिंद्र सर व निर्मल सर ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन सौमेन सर व शिवली मिस ने किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी के सक्षम कुमार ने अगर मैं अभी परी बन पाता शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा तीसरी के विराज मिश्रा ने द ब्रूक शीर्षक से कविता सुनाई, कक्षा चौथी के आविक पांडे ने सीड्स शीर्षक से कविता सुनाई। कक्षा पाँच के सूर्यदीप सरकार* ने इक्विपमेंट कविता पढ़कर विजेता घोषित हुए और उपविजेता आकृति सिंह ने जहाँ मन भयमुक्त है विषय पर कविता सुनाई।कक्षा 6 की कायनात महताब ने चांदनी कविता सुनाई। सभी कविताएं सुनाकर विजयी रहीं।

Read More

श्यामडीह समुदायिक भवन में जिला परिसद सदस्य डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

कतरास।दिनांक 13.7.2025 को श्यामडिह अंबेडकर क्लब स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा का अनावरण जिला परिषद सदस्या श्रीमती ललिता देवी जी के करकमलो द्वारा किया गया। जिसका बौद्ध रीति रिवाज से भंते एमके राजन द्वारा स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह जिला परिसद प्रतिनिधि राजेश राम , आलम अंसारी, हीरोधार दास, गणेश कुमार दास, भीम रविदास, ठाकुर रविदास , जावेद अंसारी, सुभाष सिंह, आशा देवी, सजनी देवी ,भवानी देवी, विकास दास, श्यामलाल दास, कार्तिक दास, सुदेश दास सहित्य सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे। साथ ही बौद्ध बिरसा मंदिर का शिलान्यास पंचशील झंडा लगाकर किया गया।

Read More

मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारी तेज, उपायुक्त से की गई मुलाकात

13 सितंबर को बोकारो में होगा भव्य आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि बोकारो : आगामी 13 सितंबर को बोकारो जिले में आयोजित होने वाले मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में मानव अधिकार मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया। इस महासम्मेलन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि जन-जागरूकता का भी एक सशक्त माध्यम बनेगा। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाल ने बताया कि यह सम्मेलन मानवाधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मिशन पिछले कई वर्षों से देशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और लोगों के हित में अपनी स्पष्ट पहचान बना चुका है। हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग इससे जागरूक होंगे और उन्हें अपने अधिकारों की बेहतर समझ प्राप्त होगी। महासचिव आशीष महथा ने बताया कि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा दूर-दराज़ के गांवों से भी लोग इस आयोजन में शिरकत करेंगे। बोकारो जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी ने बताया कि सम्मेलन में बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारीगण भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जिले के लिए गौरव का विषय है और इसे भव्य तथा व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से नितेश वर्मा को सौंपी गई।इस मौके पर हजारीबाग पर मंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी , महासचिव आशीष माहाथा , प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश चौबे, प्रदेश संगठन सचिव संजय कक्कड़ , उपाध्यक्ष संजय माहाथा, जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी, महासचिव रूपचंद मुर्मू ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह प्रवक्ता सूरज पासवान , संजय पटनायक, कोषाध्यक्ष अताउद्दीन अंसारी के अलावे संगठन के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

जल स्रोतों के मूल नक्शे के आधार पर आकर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण को नियमानुसार शीघ्र हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें संबंधित अंचलाधिकारी- उपायुक्त धनबाद।दिनांक 14 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम तथा प्रदूषण मुक्त बनाए जाने को लेकर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान उपायुक्त ने अंचलवार सभी तालाबों, नदी व जलस्त्रोत की जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी से प्राप्त की। साथ हीं अंचलवार तालाबों एवं आस पास के सरकारी जमीनों में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी अंचलाधिकारी से प्राप्त की। इस दौरान झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र में पूर्व में बने तालाब में अतिक्रमण हो रखा है जिसको लेकर बीसीसीएल को नोटिस भी किया गया है। वहीं राजा तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी है। उपायुक्त ने कहा कि तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयत के जमीन पर उसे अतिक्रमण करना गैर कानूनी है। अगर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है तो उसे पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जल स्रोतों तथा सरकारी भूमि का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी तालाब की गहराई काम हो रखी है उसका गहरीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिस तालाब में जीर्णोद्धार की आवश्यकता है उसकी भी सूची बनाकर जिला को उपलब्ध कराएं। मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार मौजूद थे।

Read More

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

धनबाद।दिनांक 14 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में साइकिल वितरण योजना के तहत आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल वितरण हेतु जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा कुल 4794  आठवीं वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र, छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल वितरण को लेकर अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसे उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई।उपायुक्त अदित्य रंजन ने कहा कि नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिलने से छात्र एवं छात्राओ को स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी और सभी आसानी से स्कूल आ जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इसका अवश्य लाभ लें एवं खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करें।वहीं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि बाकी के छुटे हुए विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बना कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी  अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।

Read More

झरिया आउटसोर्सिंग लोडिंग पॉवाइंट में हड़ताल कर रहे मजदूरों का समर्थन करने भाकपा माले पोलित ब्यूरो हलदर महतो पहुँचे

धनबाद।झरिया प्रखंड अंतर्गत गोलकडीह लोडिंग पॉइंट में संगठित मजदूर मोर्चा कार्यालय के समछ एक महीना से माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनीमे हड़ताल करके रखा है। हाई पावर कमेटी के मजदूरी के मांग को लेकर मजदूरों के हौसला अफजाई करने पहुंचे भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  बीजेपी की सरकार तानाशाही सरकार है ये ना मजदूरों का सुनता है ना ही आम जनता का सुनता है जिस कारण आम लोगों को चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी को वोट ना दे वोट देने के समय जनता उन्हें चुने जो उनके बीच का है।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड बिंदा पासवान ने की संचालन कामरेड राजेंद्र प्रसाद पासवान ने की सभा में डी वाई एफ आई के झारखंड राज्य के पूर्व सचिव कामरेड संतोष चौधरी एवं हरिश्चंद्र भारती अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हुए। उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। झरिया क्षेत्र में लगातार सी पी एम को छोड़कर कार्यकर्ता माले में शामिल हो रहे हैं। पहले भी माले विधायक अरूप चटर्जी पर आस्था रखते हु बी सी के यु के एरिया क्षेत्रीय सचिव कामरेड तुलसी रवानी के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों ने माले में शामिल हुए उनका अभिनंदन किया गया।

Read More

होलीपैथ अस्पताल में एक महिला की मौत

काफी हो हंगामा किया। डाक्टर महेंद्र प्रसाद पत्नी डाक्टर रीना कुमारी के विरुद्ध चिकित्सा में लापारवही बरतने का आरोप लगाकर थाना में चिकित्सकों के उपर कारवाई करने की मांग संबंधी आवेदन दिया गया है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी डाक्टर रीना कुमारी दोनों सरकारी डाक्टर है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद का पदस्थापन सदर अस्पताल बोकारो में है जबकी डाक्टर रीना कुमारी का पदस्थापन अनुमंडल चास में है। दोनो पति पत्नी पैसा कमाने की लालच में सरकारी नियमो का उल्लंघन करते हुए पिंड्राजोरा थाना के बगल में होलीपैथ नामक अस्पताल चला रहे है। घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव की 28 वर्षिय अंबालिक कुमारी पति दारुण राय नामक महिला को प्रसव पीड़ा हेतु 29 जुन को होलीपैथ अस्पताल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कराने के पश्चात प्रसव के लिए सिजर कराने की सलाह दी। पति दारुण राय ने चिकित्सकों की सलाह मानते हुए पत्नी को सिजर करने में हामी भर दी। सिजर के बाद अंबालिका को पुत्री प्रसव हुई। दो दिन बाद चिकित्सको ने अंबालिका की छुट्टी करा दी और 13 जुलाई को पुनः टांका कटाने हेतु बुलाया गया। 13 जुलाई रविवार को लाने के पहले अंबालिका का टांका में सुजन आ जाने के कारण पेट फुल गया था और बैचेनी जैसा लग रहा था। सिजिरियन डाक्टर महेंद्र प्रसाद को स्थिति बताने पर भी समय पर नहीं पहुंचे। इनकी इस लापारवाही के कारण महिला की मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित अस्पताल में पुरा बवाल काटा और मुवाअजा की मांग को लेकर तोड़ फोड़ करने लगे। घटना से डरकर अन्य भर्ती मरीज अपने अपने परिजनो के साथ निकल गये । समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही हैं। परिजन डाक्टर की राह देख रहे हैं। दुरभाष पर संपर्क करने पर डाक्टर का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहे है।

Read More

बोकारो में टला बड़ा हादसा: चश्मा दुकान की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग!

बोकारो। सेक्टर-8 सिवान मोड़ स्थित सेंटर मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब “मां ऑप्टिकल” नामक एक चश्मे की दुकान की छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। आमतौर पर इस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई भी कस्टमर सीट पर मौजूद नहीं था, वरना जानलेवा हादसा हो सकता था। दुकानदार राजेश्वर द्विवेदी ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से छत से पानी टपकने की शिकायत मकान मालिक से की जा रही थी, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि लापरवाही के कारण आज यह गंभीर हादसा हो गया।हादसे में महंगे चश्मे, दुकान का बड़ा शीशा, इनवर्टर, पंखा, लकड़ी के स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में भी नाराज़गी देखी गई। फिलहाल दुकानदार नुकसान से जूझ रहा है और उम्मीद कर रहा है कि प्रशासन और मकान मालिक इस मामले को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

Read More

बोकारो में खेतको निवासी 70 वर्षीय वृद्ध ने पुल से दामोदर नदी में लगायी छलांग।

बताते चले की बोकारो के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के दामोदर नदी पर बने खेतको पुल से 70वर्षीय वृद्ध ने बीते देर रात छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले व्यक्ति पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के रहने वाले 70वर्षीय वृद्ध जीतन साव बताया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार तथा कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति पहुंचे।और घटना की जानकारी ली। वंही कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि छलांग लगाए गए वृद्ध व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है और खोजबीन जारी है। किन कारणों से हुई है पुलिस जांच कर रही है।

Read More
Back To Top