
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई
बोकारो।चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में लंका एवं आमाईनगर कलस्टर की मासिक बैठक बीटीटी कुमुद महतो के अध्यक्षता में संपन्न हुई। उसके उपरांत आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सहियाओ के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सहियाओ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नारा लगाया लगाते हुए कहा कि (1) हमने ठाना है — मलेरिया मिटाना है (2) पानी ठहरेगा जहां— मच्छर पनपेगा वहां (3) मच्छरों से बचे —- मलेरिया से बचे (4) मच्छरों से बचे रहे—- हमारा परिवार (5) मलेरिया मुक्त हो– हमारा वतन (6) ओझा गुनी से बचे— झाड़ फूंक से बचे(7) डेंगू मच्छर— अदीस मच्छर (8) डेंगू का पहचान— लाल चमकते निशान (9) डी . डी . टी छिड़काव घर-घर में करवाएं। वहीं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया, मौके पर मुख्य रूप से मलेरिया विभाग के एसआई राजीव रंजन, प्रखंड प्रशिक्षण दल के बिटीटी कुमुद महतो, बापीलाल पांडेय ,एमपी डब्लू बिनोद मोदी, अशोक ओरांग, कालीदास दे, सुबोध रजवार, प्रकाश बाबू, सहिया काबेरी देवी, आशा मुंडा, नियति देवी, संतोषी देवी, जवाबाला लोहार, वेदनी रजवार, अंजना महतो, पलासी देवी, बसन्ती देवी , प्रतिमा देवी, नूनीबाला देवी, बिनता देवी, लक्ष्मी देवी, मृतिका देवी, पदमाबाला देवी, फूदुना देवी, वेदनी देवी, सोनाली देवी, झरना मुखर्जी, तारा बनर्जी नूनीबाला ओरांग आदि मौजूद थे।