Anil Kumar

झरिया आउटसोर्सिंग लोडिंग पॉवाइंट में हड़ताल कर रहे मजदूरों का समर्थन करने भाकपा माले पोलित ब्यूरो हलदर महतो पहुँचे

धनबाद।झरिया प्रखंड अंतर्गत गोलकडीह लोडिंग पॉइंट में संगठित मजदूर मोर्चा कार्यालय के समछ एक महीना से माले के नेतृत्व में असंगठित मजदूर द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनीमे हड़ताल करके रखा है। हाई पावर कमेटी के मजदूरी के मांग को लेकर मजदूरों के हौसला अफजाई करने पहुंचे भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  बीजेपी की सरकार तानाशाही सरकार है ये ना मजदूरों का सुनता है ना ही आम जनता का सुनता है जिस कारण आम लोगों को चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी को वोट ना दे वोट देने के समय जनता उन्हें चुने जो उनके बीच का है।सभा की अध्यक्षता जिला सचिव कामरेड बिंदा पासवान ने की संचालन कामरेड राजेंद्र प्रसाद पासवान ने की सभा में डी वाई एफ आई के झारखंड राज्य के पूर्व सचिव कामरेड संतोष चौधरी एवं हरिश्चंद्र भारती अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भाकपा माले में शामिल हुए। उनका अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। झरिया क्षेत्र में लगातार सी पी एम को छोड़कर कार्यकर्ता माले में शामिल हो रहे हैं। पहले भी माले विधायक अरूप चटर्जी पर आस्था रखते हु बी सी के यु के एरिया क्षेत्रीय सचिव कामरेड तुलसी रवानी के नेतृत्व में सैकड़ो साथियों ने माले में शामिल हुए उनका अभिनंदन किया गया।

Read More

होलीपैथ अस्पताल में एक महिला की मौत

काफी हो हंगामा किया। डाक्टर महेंद्र प्रसाद पत्नी डाक्टर रीना कुमारी के विरुद्ध चिकित्सा में लापारवही बरतने का आरोप लगाकर थाना में चिकित्सकों के उपर कारवाई करने की मांग संबंधी आवेदन दिया गया है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी डाक्टर रीना कुमारी दोनों सरकारी डाक्टर है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद का पदस्थापन सदर अस्पताल बोकारो में है जबकी डाक्टर रीना कुमारी का पदस्थापन अनुमंडल चास में है। दोनो पति पत्नी पैसा कमाने की लालच में सरकारी नियमो का उल्लंघन करते हुए पिंड्राजोरा थाना के बगल में होलीपैथ नामक अस्पताल चला रहे है। घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव की 28 वर्षिय अंबालिक कुमारी पति दारुण राय नामक महिला को प्रसव पीड़ा हेतु 29 जुन को होलीपैथ अस्पताल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कराने के पश्चात प्रसव के लिए सिजर कराने की सलाह दी। पति दारुण राय ने चिकित्सकों की सलाह मानते हुए पत्नी को सिजर करने में हामी भर दी। सिजर के बाद अंबालिका को पुत्री प्रसव हुई। दो दिन बाद चिकित्सको ने अंबालिका की छुट्टी करा दी और 13 जुलाई को पुनः टांका कटाने हेतु बुलाया गया। 13 जुलाई रविवार को लाने के पहले अंबालिका का टांका में सुजन आ जाने के कारण पेट फुल गया था और बैचेनी जैसा लग रहा था। सिजिरियन डाक्टर महेंद्र प्रसाद को स्थिति बताने पर भी समय पर नहीं पहुंचे। इनकी इस लापारवाही के कारण महिला की मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित अस्पताल में पुरा बवाल काटा और मुवाअजा की मांग को लेकर तोड़ फोड़ करने लगे। घटना से डरकर अन्य भर्ती मरीज अपने अपने परिजनो के साथ निकल गये । समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही हैं। परिजन डाक्टर की राह देख रहे हैं। दुरभाष पर संपर्क करने पर डाक्टर का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहे है।

Read More

बोकारो में टला बड़ा हादसा: चश्मा दुकान की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग!

बोकारो। सेक्टर-8 सिवान मोड़ स्थित सेंटर मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब “मां ऑप्टिकल” नामक एक चश्मे की दुकान की छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। आमतौर पर इस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई भी कस्टमर सीट पर मौजूद नहीं था, वरना जानलेवा हादसा हो सकता था। दुकानदार राजेश्वर द्विवेदी ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से छत से पानी टपकने की शिकायत मकान मालिक से की जा रही थी, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि लापरवाही के कारण आज यह गंभीर हादसा हो गया।हादसे में महंगे चश्मे, दुकान का बड़ा शीशा, इनवर्टर, पंखा, लकड़ी के स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में भी नाराज़गी देखी गई। फिलहाल दुकानदार नुकसान से जूझ रहा है और उम्मीद कर रहा है कि प्रशासन और मकान मालिक इस मामले को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

Read More

बोकारो में खेतको निवासी 70 वर्षीय वृद्ध ने पुल से दामोदर नदी में लगायी छलांग।

बताते चले की बोकारो के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के दामोदर नदी पर बने खेतको पुल से 70वर्षीय वृद्ध ने बीते देर रात छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले व्यक्ति पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के रहने वाले 70वर्षीय वृद्ध जीतन साव बताया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार तथा कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति पहुंचे।और घटना की जानकारी ली। वंही कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि छलांग लगाए गए वृद्ध व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है और खोजबीन जारी है। किन कारणों से हुई है पुलिस जांच कर रही है।

Read More

आधी रात को हो रहा था घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य

कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित हिसीम पहाड़ पर आधी रात को ठेकेदार द्वारा जंगल के बीच सड़क निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों को जैसे ही रात के समय निर्माण कार्य की सूचना मिली, वे हिसीम, केडला, चौड़ा और देसवल समेत आसपास के गांवों से मौके पर पहुंचे और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरहुलसूदी पंचायत के कैराझरना से हिसीम होते हुए केदला गांव तक सड़क निर्माण का कार्य पिछले छह महीनों से जारी है। इस दौरान कई जगहों पर पीसीसी निर्माण भी किया जा चुका है। ग्रामीणों ने पहले भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन ठेकेदार ने मनमानी जारी रखी। शनिवार की रात करीब 10 बजे आधा दर्जन हाइवा वाहनों में निर्माण सामग्री लाकर अलकतरा पिचिंग का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों के अनुसार जब उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया, तो देखा कि निर्धारित दो इंच के बजाय एक इंच से भी कम मोटाई में पिचिंग की जा रही थी। आधी रात को जंगल के बीच कार्य होने पर पूछे जाने पर मजदूरों व कर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को तुरंत बंद करवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Read More

डीएवी स्कूल में जोहार दर्पण का काव्य आयोजन, अनमोल मोती संकलन का लोकार्पण

बोकारो। साहित्यिक संस्था जोहार दर्पण के तत्वावधान में सोमवार, 13 जुलाई को डीएवी विद्यालय, सेक्टर-6 में अनमोल मोती साझा काव्य संकलन का लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंच के संस्थापक पंकज कुमार दास ने अतिथियों और उपस्थित साहित्यकारों का हार्दिक स्वागत किया। सरस्वती वंदना का भावपूर्ण पाठ अंत्रिका सिंह ने किया, वहीं झुमा चक्रवर्ती ने स्वागत गान प्रस्तुत कर वातावरण को मधुरता से भर दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ संध्या रानी ने किया। आयोजन में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों ने अपनी सशक्त और भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर किया।अनमोल मोती संकलन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’, विशिष्ट अतिथि अनुराधा सिंह, विनय कुमार उपाध्याय ‘विद्रूप’, शांति भारत, वासु बिहारी और सुकुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।काव्य पाठ सत्र में अंत्रिका सिंह, कविता साव, संध्या रानी, स्मिता, मीत जरमस्तपुरी, संजय हजारीबागी, सुप्रिया रश्मि, नीलम झा, सरोज झा झारखंडी, पूजा शाहनी, श्यामल मुंशी, अभय नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ मुकुंद रविदास, अमर कुमार प्रमाणिक, भोला सागर, विशाल पंडित, पूर्णिमा सुमन, सोनम झा, लुकेश्वर साहु, सविता धर, श्याम सुंदर केवट रवि, रजत नाथ और अंकित उपाध्याय ने अपनी-अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की।सभी कवियों की प्रस्तुतियों में समाज की संवेदनाएं, जीवन की विविध रंगतें और मानवीय रिश्तों की गहराई मुखरित हुई।कार्यक्रम के अंत में जोहार दर्पण की ओर से सभी साहित्य साधकों का आभार प्रकट किया गया।

Read More

चास नगर निगम क्षेत्र में जनसमस्या को लेकर विधायक ने सचिव,नगर विकास विभाग को पत्र लिखा

बोकारो। चास नगर निगम क्षेत्र में  जनसमस्या को लेकर विधायक ने सचिव,नगर विकास विभाग को पत्र  प्रेषित की है।उक्त मामले के संदर्भ में विधायक  श्वेता सिंह ने प्रेषित पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि चास नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति से राहत हेतु तात्कालिक निधि प्रदान करने की आवश्यकता है।  बीते कई दिनों से हो रही लगातार भारी वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चास नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।यह स्थिति जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है।नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई मोहल्लों में पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया है,जिससे आम नागरिकों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने लिखा है कि पूर्व में भी  चास नगर निगम क्षेत्र में अंडरग्राउंड सीवेज सिस्टम स्थापित करने हेतु आग्रह किया था,किंतु वह अब तक कार्यान्वित नहीं हो सका है।वर्तमान में जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है,तब तक नगर निगम को तात्कालिक रूप से विशेष निधि उपलब्ध कराई जाए ताकि वैकल्पिक व्यवस्था (जैसे- पंपिंग मशीन,अस्थायी ड्रेनेज व्यवस्था,और सफाई कार्य आदि) के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।अतः इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को तात्कालिक राहत हेतु विशेष अनुदान देने की कृपा करें!

Read More

पुलिस छापामारी कर कार से अवैध गांजा व शराब बरामद की, दो धाराए

बोकारो। पुलिस ने छापामारी कर कार से अवैध गांजा व शराब बरामद की और दो को जेल फॉरवर्ड कर दिया है। दिनांक 12.07.25 को दोपहर को पुलिस को  सूचना प्राप्त हुआ कि बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत एलएच कॉलनी से एक व्यक्ति अपने कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब एवं गांजा लोड कर बेचने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक  हरविंदर सिहं द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर, बोकारो  आलोक रंजन के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रथम दुगल गेट पास एक नेक्सोन कार में करीब 9 किलो ग्राम गांजा और काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा अनिल यादव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। अनिल यादव से पुछताछ करने पर बताया गया कि बरामद गांजा मिथलेश यादव नाम का व्यक्ति द्वारा इनको बेचने के लिए दिया गया है। तब अनिल यादव स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चास थाना अंतर्गत प्रभात कॉलनी में मिथलेश यादव को गिरफ्तार किया गया एवं उनके निशानदेही पर पिंकु उर्फ टिंकु उर्फ सुनिल महतो के किराये के मकान से कुल 9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में बी०एस० सिटी थाना काण्ड संख्या 142/25 दिनांक 12.07.25 धारा 20b(ii)B/25 NDPS Act and 47A excise Act दर्ज किया गया है। जिसमें अनिल यादव उम्र 41 वर्ष पिता दयानाथ सिंह सा० एल०एच० मोड सोनाटांड, थाना बी०एस० सिटी थाना और मिथलेस यादव उम्र 38 वर्ष पिता हुलास यादव सा० मुंगेरी खटाल एल०एच० थाना बी०एस० सिटी जिला बोकारो की जेल भेज दिया गया।इन दोनों से कुल 18 किलोग्राम गांजा, किंगफिसर कंपनी का कुल 103 बोतल बीयर, आईकोनिक व्हाईट कंपनी का 50 बोतल व्हीस्की, बिलियम लॉसन कंपनी का 06 बोतल ब्हीस्की, बलेंडर प्राईड कंपनी का कुल 33 बोतल व्हीस्की,एक नेक्सोन कार रजि० नं० जे०एच० 09 एजे 6547 और  दो एंडरोईड फोन जब्त की गई।छापामारी दल में पु०नि० सुदामा कुमार दास, थाना प्रभारी बी०एस० सिटी, पु०नि० सुषमा कुमारी, थाना प्रभारी चास, पु०अ०नि० महती बोयपाय, पु०अ०नि० शैलेन्द्र पासवान, पु०अ०नि० गुल्टन मिस्त्री, पु०अ०नि० निरज सेठ, पु०अ०नि० अभिषेक रंजन थाना प्रभारी पिंडराजोरा थाना, पु०अ०नि० अनिकेत कुमार पासवान, आरक्षी 1205 मदन प्रसाद, आरक्षी 63 सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, आरक्षी 53 नवीन कुमार, आरक्षी 837 जितेन्द्र कुमार, आरक्षी 478 योगेन्द्र कुमार रजक, आरक्षी 733 प्रफुल कुमार मंडल, आरक्षी 700 विजय कुमार सिंह एवं गृ०२० राधेश्याम कुमार शामिल थे।

Read More

मोटरसाइकल चोरी में संलिप्त चार चोरों को पुलिस ने दबोचा,13 मोटरसाइकिल बरामद

बोकारो ।मोटरसाइकल चोरी में संलिप्त चार चोरों को पुलिस ने दबोचा और 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। अग्रतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। इस बाबत हरला थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी आलोक रंजन ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक  हरविन्दर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि बोकारो शहरी क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरो का गिरोह सक्रिय एवं भ्रमणशील है। मिली गुप्त सूचना के आलोक में दिनांक 12/13.07.2025 को वाहन जाँच करने के लिए सभी शहरी थाना प्रभारी को आदेश दिया गया जिसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सेक्टर 09 बसंती मोड़ के पास वाहन जाँच के क्रम में रात्री करीब 12.10 बजे एक मोटरसाईकिल सेक्टर 04 से बसंती मोड़ के तरफ आता दिखा जिसे गठित टीम के द्वारा रुकने का ईशारा दिया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार वापस घुमाकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम मे बताया गया कि इनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल का प्रयोग किया जा रहा है। पकड़ाये अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताये कि इनके एवं इनके साथी द्वारा पूर्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कई मोटरसाईकिल चोरी किया गया है एवं विभिन्न स्थानो पर बेचे है। जिसमें अविनाश कुमार पाण्डेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ साबुमा और अंकित कुमार उर्फ चंगु के पास से बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त किया गया एवं पकड़ाये अभियुक्तो के निशानदेही पर चोरी की गयी अन्य छः (06) मोटरसाईकिल को धनबाद के गोन्दुडीह ओ०पी० क्षेत्र से बरामद किया गया।इस संबंध में हरला थाना कांड सं0- 108/2025, दिनांक- 13.07.2025, धारा- 303 (2)/317(2)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ जट्टा उम्र करीब 23 वर्ष पे०- शौकीन कुमार पाण्डेय पता- स्थायी पता- ग्राम- नारायणपुर, थाना- सहार, जिला-भोजपुर, बिहार, वर्त्तमान पता- सेक्टर-06/D बासा बस्ती, झोपड़ी, थाना सेक्टर-06, जिला- बोकारो,  प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-स्व० लक्ष्मीनारायण प्रसाद घासी, पता-सौदागर मोहल्ला, थाना जिला- रामगढ, झारखण्ड, वर्तमान पता सेक्टर- 04/D, संत रविदास मोड़, थाना सेक्टर-04, जिला- बोकारो, अंकित कुमार उर्फ चंगु उम्र करीब 20 वर्ष पे०-विनोद सिंह, पता- ग्राम-धावा, थाना- बधैला, जिला- रोहतास, बिहार, वर्त्तमान-, कश्मीर कॉलोनी, थाना- हरला, जिला- बोकारो  और कुंदन यादव, उम्र- 21 वर्ष पे0- योगी यादव, पता- केन्दुआ खटाल यादव पट्टी, थाना- केन्दुआडीह, जिला- धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनसे तीन (03) हीरो कम्पनी की मोटरसाईकिल, एक (01) बजाज कम्पनी का पल्सर मोटरसाईकिल, दो (02) होण्डा कम्पनी की मोटरसाईकिल,एक (01) हिरो होण्डा कम्पनी की मोटरसाईकिल (कुल 07- मोटरसाईकिल) और तीन (03) मोबाईल फोन जब्त की गई। छापामारी दल में  पुनि-सह थाना प्रभारी अनिल कच्छप, हरला थाना,पुनि-सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, बीएस सिटी थाना, पुनि सह थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 04 थाना,  पुनि सह थाना प्रभारी संगीता कुमारी सेक्टर 06 थाना, पुअनि अमरजीत कुमार, 06 पुअनि मनीष कुमार गुप्ता ,पुअनि सहदेव कुमार साव,  पुअनि मो मोजम्मिल, आ-749 नरेश मंडल, आ- 1305 राजेश सिंह, आ-216 रविन्द्र कुमार, आ० इन्द्रदेव यादव, आ-49 नीरज गोप चालक आ-1478 मुनसार अहमद और चालक हव- परमानंद मंडल शामिल रहे।

Read More

चास मारवाड़ी महिला समिति सावन महोत्सव धूमधाम से संपन्न

बोकारो।चास मारवाड़ी महिला समिति का सावन महोत्सव रविवार को चास धर्मशाला में धूम धाम से संपन्न हो गया। समापन के दिन का मुख्य आकषर्ण  टीवी  सीरियल की महिला किरदार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा घूमर डांस, सोलो डांस परफॉर्मेंसेस और ग्रुप डांस इवेंट में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ के अपनी सहभागिता निभाई।  जहां महिलाओं ने स्टॉल्स में जमकर खरीदारी की और कई व्यंजनों का लिफ्ट उठाया वहीं  समिति ने स्टॉल्स के मालिकों को सम्मानित किया। प्रोग्राम की ऐंकरिंग रश्मि जगनानी एवं विनीता खंडेलवाल ने किया और जज  सुभद्रा मिश्रा और कनक लता राय थीं। सभी सदस्यों को गिफ्ट का वितरण भी किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव विनीता खंडेलवाल ने दिया।कार्यक्रम में अध्यक्ष- अंबिका हेमका, सचिव- विनीता खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष -उषा झांझरिय,  श्रीमती गंगा भालोटिया, देविका अग्रवाल, संतोष केडिया, डॉक्टर उषा अग्रवाल, उमा मानकासिया, नीलम सीसी हेलीवाल, सुरभि अग्रवाल, प्रतिक्षा जलान, सोनी जलान, माया अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, मंजू केजरीवाल, सुधा पिपुरिया, पुष्पा अग्रवाल, नीतू जलान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Read More
Back To Top