पंजाब नेशनल बैंक आवासीय कालोनी सेक्टर 05  के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन

बोकारो। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 131वीं स्थापना दिवस के अवसर पर रक्त केन्द्र – बोकारो जेनरल अस्पताल के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक आवासीय कालोनी, सेक्टर 05, के प्रांगण में, एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में पंजाब नेशनल बैंक, के र्कमचारी ने बढ- चढ कर हिस्सा लिया तथा कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. बी जी एच के डा सुरेन्द्र कुमार,ए सी एम ओ तथा  प्रभारी रक्त केन्द्र ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान का मुख्य उद्देश्य, थैलेसिमीया, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना, तथा रक्त के कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।  एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।  18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ पुरूष स्वेच्छा से एक वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है. रक्तदान करने से शरीर के किसी भी अंग में कोई कमजोरी नहीं आती है।

Read More

आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति प्रदान करता बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो। वर्ष 1964 में बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना के बाद से बीते छह दशकों में माराफारी के नाम से पूर्व में जाना जाने वाला यह क्षेत्र अब देश-विदेश में अपनी पहचान एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में बना चुका है. वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट महज इस्पात उत्पादन की एक इकाई नहीं रह गया, बल्कि यह भारत की औद्योगिक आत्मनिर्भरता, तकनीकी नवाचार और समावेशी विकास का प्रतीक बन चुका है. भारत सरकार के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के इस उपक्रम ने न केवल देश को वैश्विक मंच पर एक सशक्त इस्पात उत्पादक राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई है, बल्कि क्षेत्रीय विकास, सामाजिक सशक्तिकरण और समावेशी प्रगति को भी निरंतर गति दी है। आज, बोकारो स्टील प्लांट भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ जैसी दूरदर्शी पहलों के अनुरूप कार्य करते हुए देश के लिए रणनीतिक महत्त्व के अनेक स्टील ग्रेड्स का स्वदेशी विकास कर रहा है, जिन्हें पूर्व में विदेशों से आयात किया जाता था. ऐसा ही एक स्पेशल इस्पात है CORTEN स्टील, जो पहले विदेशों से आयात किया जाता था. अब बोकारो स्टील प्लांट ने इसका स्वदेशी विकल्प – ‘वेदर रेसिस्टेंट स्टील’ (IS 11587) – का निर्माण किया है, जिसे ‘SAILCOR’ के नाम से जाना जाता है। यह उच्च गुणवत्ता का इस्पात भारतीय रेल के वैगनों और ढाँचागत संरचनाओं में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है। देश में ही इसका निर्माण अब आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई मजबूती प्रदान कर रहा है। इसी प्रकार जहां कभी शिपिंग कंटेनरों के लिए भारत को अन्य देशों, विशेषकर चीन, पर निर्भर रहना पड़ता था, आज वहीं बोकारो द्वारा विकसित WR-Fe 490H ग्रेड स्टील के माध्यम से भारत इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ा चुका है. इसके अतिरिक्त, संयंत्र ने उच्च तन्यता शक्ति वाले गैल्वनाइज्ड स्टील का विकास किया है, जो फूड ग्रेन साइलो निर्माण में प्रयुक्त होता है। 450 GSM जिंक कोटिंग और 350 MPa  से अधिक यील्ड स्ट्रेंथ से युक्त यह स्टील कृषि भंडारण के लिए तकनीकी दृष्टि से उपयुक्त एवं टिकाऊ समाधान प्रदान करता है, जो “सेव ग्रेन कैंपेन” और खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ करता है। राष्ट्र की सामरिक शक्ति को सशक्त बनाने हेतु बोकारो स्टील प्लांट द्वारा विकसित स्वदेशी DMR 249A मरीन ग्रेड स्टील का उपयोग भारतीय नौसेना के अग्रणी युद्धपोतों—INS विक्रांत, INS महेन्द्रगिरि, INS विंध्यगिरी एवं हाल ही में राष्ट्र को समर्पित INS नीलगिरि—के निर्माण में किया गया है। यह योगदान भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूती प्रदान करता है. नवीकरणीय ऊर्जा, विशेषकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में, संयंत्र ने IS 277 GP 350 ग्रेड के अनुरूप 600 GSM जिंक परत वाले विशेष गैल्वनाइज्ड स्टील का सफल विकास किया है। इसकी उच्च संक्षारण प्रतिरोधक क्षमता और यांत्रिक मजबूती इसे सोलर पैनल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स के लिए आदर्श बनाती है. इस श्रृंखला में देश की आवश्यकताओं के अनुरूप कई और स्पेशल इस्पात ग्रेड विकसित किए  प्रक्रिया में है ताकि विदेशों से आयात पर हमारी निर्भरता काम हो।बोकारो स्टील सिटी केवल मात्र एक औद्योगिक शहर ही नहीं  बल्कि विविधता में एकता का प्रतिरूप है, जिसे अकसर “मिनी भारत” भी कहा जाता है. देश के कोने-कोने से आए लोग यहाँ एक साथ रहकर संयंत्र की सफलता में योगदान दे रहे हैं, जिससे यह स्थान राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बन चुका है. स्टील सिटी और परिक्षेत्रीय इलाके का व्यापक जन समुदाय भी बोकारो स्टील की इस गौरवशाली और समृद्ध परम्परा को आगे ले जाने में सक्रिय रूप से भागीदार रहा है। इस भौगोलिक क्षेत्र के विकास का अग्रदूत रहा बोकारो स्टील प्लांट अब आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करने और वर्ष 2047 तक एक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

Read More

दो दिवसीय झारखंड स्टेट गतका कैम्प का शानदार उद्घघाटनपंजाब से आये अन्तरराष्ट्रीय कोच देंगे प्रशिक्षण

गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड की अगुवाई मे बोकारो गतका संघ द्रारा एम जी एम स्कूल बोकारो मे दो दिवसीय झारखंड स्टेट गतका ट्रेनिंग कैम्प का शानदार उद्घघाटन समारोह आयोजित किया गया।उद्घघाटन समारोह के मुख्य अतिथि फादर डाॅ. जोशी वर्गीस ,अन्तरराष्ट्रीय कोच सुखदीप सिंह,युद्धवीर सिंह,गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड के कोडिनेटर पप्पू कुमार सिंह, उप प्राचार्या रेखा बनर्जी ,हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी ,एकेडमिक इंचार्ज जार्ज जोसफ के द्रारा दिप प्रज्वलित कर कैम्प का उद्घघाटन किया गया।स्वदेशी खेल गतका के विषय मे विस्तृत जानकारी कोच सुखदीप सिंह ने दी,फादर डाॅ. जोशी वर्गीस ने भारी संख्या मे आये विभिन्न जिला के खिलाड़ीयों को मन से कैम्प करते हुए नये नये तकनीक सिखने की सलाह दी . झारखंड कोडिनेटर पप्पू कुमार सिंह ने स्कूल नेशनल वा खेलो इंडिया मे भाग लेने वाले खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धक किया,बोकारो गतका संघ के सचिव राजीव कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ वा अंगवस्त्र देकर किया ।मंच संचालन राष्ट्रीय गतका खिलाड़ी शाक्षी श्रीवास्तव ने किया।दो दिवसीय कैम्प मे लडकियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है जो की समाज के लिए शुभ संकेत है।कैम्प में बोकारो के अलावा धनबाद, पलामू, लोहरदग्गा, रामगढ, हजारीबाग, गिरीडीह से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कैम्प मे गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के नये तकनीक नियमों वा तकनीक की जानकारी दी जाएगी जिससे की झारखंड के खिलाड़ी दिल्ली मे आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय स्कूल गेम्स वा बिहार के बोधगया मे आयोजित होनेवाले खेलो इंडिया मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

Read More

चिन्मय मिशन, बोकारो द्वारा चिन्मय विद्यालय, सेक्टर 5 के प्रांगण में हनुमान जयंती की पावन संध्या पर हनुमान चालीसा का ग्यारह बार पाठ

संकट हरे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीराधूमधाम से मनायी गई हनुमान जयंतीचिन्मय मिशन, बोकारो द्वारा चिन्मय विद्यालय, सेक्टर 5 के प्रांगण में हनुमान जयंती की पावन संध्या पर हनुमान चालीसा का ग्यारह बार पाठ एवं अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा का आयोजन किया गया। स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती जी के सानिध्य में आयोजित इस भक्ति संध्या की रौनक देखते ही बनी। सर्वप्रथम अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा । पूजा में स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के साथ अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने भाग लिया। विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद विद्यालय के शिक्षक पंकज मिश्रा एवं उदित पांडेय द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ ग्यारह बार किया गया। इस राममय संध्या पर विद्यालय प्रांगण मंदिर की छटा बिखेर रही थी। इस भक्ति संध्या में चिन्मय विद्यालय के छात्र एवं उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभागिता दिखाई। दो पड़ावों से होते हुए विद्यालय एवं जिला स्तर पर गीता पाठ में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया और चिन्मय विद्यालय के आसपास के विद्यालयों से कुल बावन छात्रों का चयन किया गया। इनमें से चिन्मय विद्यालय के बाइस छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रसाद एवं हनुमान चालीसा वितरण द्वारा संध्या का समापन हुआ। इसके बाद स्वामिनी संयुक्तानंदा जी ने हनुमान जी के विभिन्न रूपों तथा गुणों का वर्णन किया। उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। हनुमानजी की साधना-आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की आराधना। वे प्रभु श्रीराम के दुलारे , प्रिय एवम परमभक्त है। अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता है, श्रद्धापूर्वक नित्य हनुमानजी की आराधना से, हनुमान चालीसा पाठ करने से बल, बुद्धि, विनम्रता एवम दिव्य शक्ति की प्राप्ति होती है। इसलिए इस घोर कलिकाल में हनुमान चालीसा पाठ, उनकी पूजा अर्चना, साधना अमोघ है, अमृत के समान है। हनुमानजी सभी कष्टों को हरने वाले हैं। हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति और सांत्वना मिल सकती है। वे आपके मन को स्थिर और प्रसन्न करते हैं। भक्तों में कुंदन कुमार सी.जी.एम – नगर प्रबंधन, सेल, बोकारो, की उपस्थिति आकर्षक रही। अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन.मल्लिक , चिन्मया मिशन सचिव हरिहर राउत, उपप्रधानाचार्य नरमेन्द्र कुमार उपस्थित रहे । संगीत विभाग के शिबेन चक्रवर्ती, रूपक झा, दिनेश कुमार, जयकिशन राठौर एवं रचना सिन्हा व छात्र संगीत-समूह ने सुरीली भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएं अंजलि एवं मीनाक्षी ने किया एवं संध्या का समन्वयन संजीव मिश्रा ने किया।

Read More

ग्रामीणों ने संदिग्ध बंगलादेश के एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

चंदनकियारी थाना क्षेत्र के झाबरा गांव के ग्रामीणों ने बीते रात को एक संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति को पकड़कर चंदनकियारी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां चंदनकियारी थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को चंदनकियारी थाना में काफी पुछताछ किया।‌लेकिन व्यक्ति द्वारा टालमोटल जबाव एवं बातचीत ठीक से नहीं करने पर पुलिस ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। संदिग्ध बंगलादेशी व्यक्ति ने अपन नाम नूर बीन मुस्तफा बताया हैं। और सीएचसी के डाक्टर को इलाज के दौरान मौसम बिल्ला अपना नाम बताया हैं। बंग्लादेश के ढाका के रहने वाले बताया जा रहा हैं। जहां शनिवार शाम को चंदनकियारी पुलिस द्वारा बोकारो सदर अस्पताल ले जाने की बात कहीं गई। सीएचसी के डाक्टर कुमार गोतम ने इमरजेंसी रजिस्टर में संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति की मानसिक संतुलन ठीक नही होने की उल्लेख किया हैं।

Read More

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा

बोकारो, 11 अप्रैल, 2025 — वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी ने 20 से 30 मार्च 2025 तक गुंटूर, आंध्र प्रदेश में आयोजित प्रतिष्ठित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में अपने युवा तीरंदाजों की बड़ी सफलता पाई है। भारत के तीरंदाजी कैलेंडर में सबसे प्रतिष्ठित इस चैंपियनशिप में प्रत्येक श्रेणी में विभिन्न राज्यों के 60 से अधिक प्रतिभागियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कृतिका और यवना का उल्लेखनीय प्रदर्शन और उपलब्धियाँ अकादमी और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए, दोनों तीरंदाजों ने महत्वपूर्ण छाप छोड़ी। सियालजोरी की 14 वर्षीय कृतिका कुमारी ने अंडर-14, 30 मीटर गर्ल्स टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली कृतिका ने पहले झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में प्रशंसा अर्जित की है।उनके साथ मूनीडीह की 10 वर्षीय यवना यादव भी हैं, जिन्होंने अंडर-10, 15 मीटर ओलंपिक राउंड व्यक्तिगत श्रेणी में रजत पदक जीता है। डीएवी सीबीएसई में कक्षा 4 की छात्रा यवना ने पहले ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रभावशाली पदक हासिल कर लिए हैं, जिससे वह तीरंदाजी की दुनिया में एक उभरता सितारा बन गई हैं।उनकी उपलब्धियाँ अकादमी की जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें आगे बढ़ाने की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। विश्व स्तरीय प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे, अनुभवी प्रशिक्षकों और समग्र विकास दृष्टिकोण के साथ, वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी झारखंड को युवा तीरंदाजी प्रतिभाओं का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता: इस अवसर पर बोलते हुए, वेदांता ईएसएल के सीएसआर प्रमुख  कुणाल दरिपा ने कहा, “हमें राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए कृतिका और यवना पर बहुत गर्व है। उनकी जीत न केवल उनकी प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि हमारे जमीनी स्तर के खेल विकास कार्यक्रम की ताकत को भी दर्शाती है। वेदांता ईएसएल में, हम हमेशा खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हमें विश्वास है कि कृतिका और यवना दोनों झारखंड को गौरवान्वित करेंगी और अनगिनत युवा खेल प्रेमियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी”। चूंकि अकादमी एथलीटों की अगली पीढ़ी को आकार देना जारी रखती है, इसलिए इस तरह की जीत कई और युवा उम्मीदवारों को उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। निरंतर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसरों के साथ, कृतिका, यवना और उनके साथी अपने राज्य और देश को और गौरव दिलाने की राह पर हैं।  वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के बारे में सियालजोरी ईएसएल स्टील लिमिटेड प्लांट परिसर के अंदर स्थित, अकादमी को झारखंड में तीरंदाजी की अंतर्निहित समृद्ध विरासत को बढ़ावा देने के लिए ईएसएल स्टील लिमिटेड की सीएसआर पहल के माध्यम से 2020 में लॉन्च किया गया था। यह परियोजना अब एक प्रमुख संस्थान मानी जाती है और ग्रामीण क्षेत्रों से 21 वर्ष की आयु तक के सभी आयु समूहों के 50 तीरंदाजों को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, पोषण, संसाधन और प्रेरणा प्रदान करती है। अकादमी का संचालन प्रसिद्ध पेशेवरों द्वारा किया जाता है जो निम्नलिखित श्रेणियों के तहत तीन साल का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं: अंडर 9, अंडर 14, अंडर 17 और 21। वेदांता ईएसएल के बारे में: झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ईएसएल स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है। इसका 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) का ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है।  यह संयंत्र निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप कार्य करता है, तथा विश्वस्तरीय सेवाएं और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है।

Read More

खनन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर जब्त

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में खनन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तेलमच्चों पुराना पुल के समीप, पुपुनकीबेड़ा में अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसे विधिवत जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी।

Read More

भाजपा बोकारो विधानसभा की सक्रिय सदस्य सम्मेलन चास मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की गई

बोकारो।भाजपा बोकारो विधानसभा की सक्रिय सदस्य सम्मेलन चास मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जयदेव राय और संचालन चास नगर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विक्की राय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अर्चना सिंह ने किया जिसमें मुख्य अतिथि कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पाण्डेय शामिल हुए । यदुनाथ पांडेय ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को एक अलग और अच्छी दिशा दी ह| मोदी जी के नेतृत्व में देश में ऐसे-ऐसे लोक कल्याणकारी निर्णय हुए, जो आजादी के बाद कभी नहीं हुए थे नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजवाया है। 2014 में मोदी जी को पहली बार उस वक्त सत्ता मिली जब देश निराशा और हताशा के भंवर में गोता लगा रहा था केंद्र सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे सीमाएं असुरक्षित थी, उग्रवाद, आतंकवाद चरम पर थे, साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए योजनाओं के बारे में बताया कि देश के लोग में खुशियों की लहर है जैसे किगांव, गरीब और किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा,अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि के विवाद को खत्म करते हुए प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण करवाया,तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाया,धारा 370 की समाप्ति से राष्ट्र को मजबूत किया,वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब मुस्लिम के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त ।जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता के बजह से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनी है,हम सभी को मिलकर भाजपा परिवार को ओर मजबूत करना है, सभी सक्रिय सदस्यों से ओर अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनाने की अपील की।कार्यक्रम के सह संयोजक मुकेश राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा है जनसंघ की बुनियाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी जनसंघ के माध्यम से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी आज अपने ऐतिहासिक व स्वर्णिम पड़वा पर है 6 अप्रेल 1980 को आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी,लाल कृष्ण आडवाणी सहित जनसंघ से जुड़े अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक था जबकि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल रखा गया वाजपेयी जी इस पार्टी के पहले अध्यक्ष बने और भाजपा की स्थापना के वक्त अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा तब कांग्रेस ने इसका उपहास उड़ाया था आज वाजपेयी जी की बातें अक्षरश: सच साबित हुई है साथ ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीति की रवायत को बदल डाला है। मोदी जी ने परिवारवाद, तुष्टिकरण, वोट बैंक और भाई-भतीजावाद को खत्म कर विकासवाद से देश को जोड़ा है। वहीं कांग्रेस ने सदैव जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाया यदुनाथ पांडेय जी ने नरेंद्र मोदी कि तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा ने देश को एक अलग और अच्छी दिशा दी है. श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसे-ऐसे लोक कल्याणकारी निर्णय हुए, जो आजादी के बाद नही हुए थे नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी क्षमता का डंका बजवाया है 2014 में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को पहली बार उसे वक्त सत्ता मिली जब देश निराशा और हताशा के भंवर में गोता लगा रहा था केंद्र सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिफ्ट थे सीमाए असुरक्षित थी, उग्रवाद आतंकवाद चरम पर थे साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए योजनाओं के बारे में बताया जिससे भारत के लोग में खुशियों की लहर है जैसे किगांव, गरीब और किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़ाअयोध्या में श्री रामजन्म भूमि के विवाद को खत्म करते हुए प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण करवायातीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलायाधारा 370 की समाप्ति से राष्ट्र को मजबूती कियावक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब मुस्लिम के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त साथ ही मुकेश राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा है जनसंघ की बुनियाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी जनसंघ के माध्यम से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी आज अपने ऐतिहासिक व स्वर्णिम पड़वा पर है 6 अप्रेल 1980 को आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी,लाल कृष्ण आडवाणी सहित जनसंघ से जुड़े अन्य नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक था जबकि भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल रखा गया वाजपेयी जी इस पार्टी के पहले अध्यक्ष बने और भाजपा की स्थापना के वक्त अटल जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा तब कांग्रेस ने इसका उपहास उड़ाया था आज वाजपेई जी की बातें अक्षरश: सच साबित हुई है साथ ही प्रदेश कार्यसमिति श्री रोहित लाल सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की राजनीति की रवायत को बदल डाला है। मोदी जी ने परिवारवाद, तुष्टिकरण, वोट बैंक और भाई-भतीजावाद को खत्म कर विकासवाद से देश को जोड़ा है। वहीं कांग्रेस ने सदैव जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाया। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को बांट के वोट बैंक की राजनीति की, भाई को भाई से बांट के, जातियों में बांट के, वर्ग में बांट के। परंतु मोदी जी ने परिभाषा ही बदल दी, उन्होंने बताया कि अब जातियों पर, वर्गों पर, समुदायों पर राजनीति नहीं होगी। अब राजनीति होगी तो सिर्फ विकास पर होगी।कांग्रेस ने देश में या प्रदेश में सभी सरकारों ने फूट डालो और राज करो की नीति को आगे बढ़ाया, भ्रष्टाचार का साथ दिया और जनता को गुमराह कर वोट लेकर अपना घर भरने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जाति, धर्म, क्षेत्र और वोट बैंक की राजनीति से हटकर विकासवाद की राजनीति से भारत को जोड़ासाथ ही कार्यक्रम में भाजपा नेत्री परिंदा सिंह,अर्चना सिंह,मुकुल ओझा, इंद्र झा,टिंकू तापड़िया,विक्रम महतों,राघव मिश्रा,धर्मेंद्र महथा,अभिषेके कुमार ध्रुव,मंडल अध्यक्ष अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह,अविनाश सिंह,अनिल सिंह,हरिपद गोप,धनंजय चौबे,विनय किशोर, विकाश महथा,संदीप टुन्ना,प्रदीप मोनू,जय शंकर,जितेंद्र गोस्वामी,विशाल गौतम,प्रणव कुमार,टुनटुन मिश्रा,गोलू…

Read More

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, गुप्त सूचना पर अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह सरैयाटांड़ का मामला बोकारो:उपायुक्त  विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह के सरैयाटांड़ बस्ती में छत्रु महतो के मिट्टी के घर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। जिसे शंभू साव, पिता- जगदीश साव के द्वारा संचालन किया जाता था।घटनास्थल से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, स्पिरिट एवं शराब बनाने की सामग्री जैसे – विभिन्न ब्रांड के स्टीकर , खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन आदि जब्त किया गया। मामले में संलिप्त अभियुक्त शंभू साव एवं छत्रु महतो* के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट  सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा श्री महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल आदि शामिल थे। जब्त सामग्रियों की सूची निम्न हैं :  ⁠स्पिरिट 350 लीटर, 6 नीले रंग के जर्किन एवं 5 पानी के जार में। – ⁠तैयार विदेशी शराब 70 लीटर, 4 पानी के जार में। – शेरा 750 ml पेट बोतले-132 पीस। – रॉयल स्टैग 750 ml – 24 पीस। – आइकॉनिक 375 ml – 192 पीस। – नंबर वन 375 ml- 120 पीस। – बी-सेवन 375 ml- 120 पीस। – शराब बनाने की सामग्री जैसे- विभिन्न ब्रांड के स्टीकर ,  ख़ाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन।

Read More

किशोरियों को विवाह पूर्व परामर्श को ले जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम आयोजित

दो दिवसीय परामर्श कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर किशोरियों को किया गया जागरूक उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानु‌सार चास अनुमंडल के चास ग्रामीण परियोजना अंतर्गत चिन्हित किशोरियों के बीच “सखी वन स्टॉप सेंटर” सभागार में विवाह पूर्व परामर्श को लेकर जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। दूसरे दिन आयोजित जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार एवं समर्थन, जाति आधारित हिंसा भेदभाव और हिंसा, व्यक्तिगत सुरक्षा एवं संरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, एचआइवी/एड्स, विवाह पूर्व जागरूकता एवं महिलाओं के संवैधानिक और व्यक्तिगत अधिकार के संबंध में क्रमवार बताया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ० रेणु भारती, एडवोकेर प्रिती (सीडब्ल्यूसी सदस्य), श्री शंकर रवानी (अध्यक्ष), श्रीमती सभ्यता पुष्पु (म.प.), श्रीमती मीरा लकड़ा थाना प्रभारी महिला थाना बी० एस० सिटी, श्रीमती सुषमा कुमारी (मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता), श्रीमती नीरा सिंह (परामर्शदाता आइसीटीसी) तथा मो० रजी अहमद (सीडब्ल्यूसी सदस्य) शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले किशोरियों में अनिता कुमारी, काजल कुमारी, संजु कुमारी, सुधा कुमारी, अंजु कुमारी, नीलम कुमारी, सविता कुमारी, अंजना सुलेखा, सजियाल परवीन, अलीशा परवीन, शायरा बानों आदि रहें। जानकारी हो कि, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत परियोजनाओं के चिन्हित किशोरियों को बेरमो प्रखंड सभागार में जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Read More
Back To Top