Latest posts

All

राजगंज में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने सुलझाए कई मामले

धनबाद। राजगंज में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन बाघमारा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम राजगंज के बीजीएम गार्डन और छह अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य बिंदुकार्यक्रम का उद्देश्य : नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना, साथ ही पुलिस प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना।मौजूद अधिकारी : राजगंज, तोपचांची थाना, खरखरी थाना, भाटडीह ओपी, तेतुलमारी थाना, रामकनाली थाना और बरोरा थाना के प्रभारी मौजूद थे।प्राप्त शिकायतें कार्यक्रम में अधिकांश मामले जमीन विवाद से संबंधित थे, जिनमें मारपीट और अन्य मुद्दे शामिल थे। इसके अलावा मैया सम्मान योजना और लेन-देन से जुड़े मामले भी सामने आए। एक पेचीदा मामला तोपचांची का था, जिसमें जमीन विवाद को लेकर परिजन हंगामा कर रहे थे।समाधान की प्रक्रियाजन शिकायत समाधान कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास किया गया। इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और विश्वास का निर्माण करना है।

. विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधक के टीम ने झींझी पहाड़ी पंचायत का किया निरीक्षण 

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पूर्व मांगों को लेकर  बीसीसीएल  भू सम्पदा प्रबंधक उमेश वर्मा, क्षेत्रीय अभियंता विकाश कुमार, आदि  बीसीसीएल  प्रबंधक के द्वारा झी झी पहाड़ी पंचायत में खेती के लिए  बिजली एवं पानी को ले कर निरीक्षण किया गया एवं निचितपुर 1 पंचायत  का निरीक्षण किया।  मुख्य रूप से उपस्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने कहा कि पूर्व के मांगों को लेकर झीझी पहाड़ी पंचायत एवं विस्थापित गांव न्यू केशलपुर, न्यू कांटा पहाड़ी का निरीक्षण किया गया  जिसमें झीझी पहाड़ी में खेती के लिए पानी एवं बिजली को लेकर बीसीसीएल  प्रबंधकों ने निरीक्षण किया गया उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द झीझी पहाड़ी पंचायत में बीसीसीएल का बिजली एवं पानी आएगा इसमें खेती के लिए 4 डिप बोरिंग भी है और बिजली के ट्रांसफार्मर  एवं 1 किलोमीटर तक का तार लगाने का बातें हुई है एवं पुनर्वास गांव न्यू केशलपुर एवं न्यू कांटा पहाड़ी में बीसीसीएल का विद्युत तार,पोल ओर ट्रांसफार्मर , लगाने का बात हुआ है। न्यू कांटा पहाड़ी  में 500 मीटर का सड़क निर्माण , एवं  कमल महतो दुकान से काली मंदिर तक कोभर डेम बनाने का बात हुआ है तमाम जनमानस से अपील है कि आप लोग का सहयोग से ही यह योजना को सफल बना सकते हैं यहां के किसानों को यहां के विस्थापितों को इनका लाभ मिलेगा निरीक्षण के दौरान उपस्थित झीझी पहाड़ी के मुखिया प्रतिनिधि  गणेश महतो, पूर्व उप मुखिया सतीश महतो, शकर महतो, अमित दुबे,कार्तिक महतो, बीरू महतो, उत्तम बाउरी, उपेन्द्र विश्वकर्मा, आदि उपस्थित थे।

. एक सप्ताह में बकाया वेतन नहीं मिलेगा तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा

कतरास। असंगठित सेलपीकर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने गुरुवार को ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम अनूप कुमार राय के साथ वार्ता की। यूनियन ने बीते तीन माह से सेलपीकर मजदूरों की मासिक वेतन का भुगतान नहीं करने का मामला उठाते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने से असंगठित मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जीएम ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान यूनियन ने कहा कि यदि निर्धारित समय के अंदर भुगतान नहीं होता है तो चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में यूनियन की ओर से संतोष गोराई, नर्मदेश्वर पांडेय,  बालमुकुंद प्रसाद सिंह,  कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, सोनू कुमार, शांति देवी, कलासी देवी, खेलू देवी, चैतलाल कुम्हार, सुकर रजवार, अर्जुन मोहाली, राजीव रंजन चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के करकमलों से ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की वेबसाइट का उद्घाटन!

धनबाद।सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले के 83वें जन्मोत्सव तथा संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, फर्मागुड़ी, फोंडा, गोवा में 17 से 19 मई 2025 के दौरान ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव की अंग्रेजी वेबसाइट[SanatanRashtraShankhnad.in] का उद्घाटन गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के करकमलों से उनके मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्वरी (गोवा) में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वेबसाइट का अवलोकन किया और महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं । इस समय ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की स्वागत समिति के पू. पृथ्वीराज हजारे, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, साथ ही श्री. नारायण नाडकर्णी, श्री. मधुसूदन कुलकर्णी एवं अधिवक्ता राजेश गावकर उपस्थित थे। इस वेबसाइट पर महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। वर्तमान में, वेबसाइट पर सनातन राष्ट्र का उद्देश्य; श्रीकृष्ण के शंखध्वनि प्रतीक के माध्यम से उसका संदेश; संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का परिचय; संस्था की जानकारी; उपस्थित रहने वाले संत, महंत, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची; सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लोककलाओं के प्रतिनिधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। आगे कार्यक्रम के अनुसार इस वेबसाइट पर समय-समय पर और भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । साथ ही, सनातन संस्था की ओर से इस महोत्सव हेतु धर्मदान करने का आवाहन भी किया गया है ।
Back To Top