धनबाद।सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बालाजी आठवले के 83वें जन्मोत्सव तथा संस्था के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में, फर्मागुड़ी, फोंडा, गोवा में 17 से 19 मई 2025 के दौरान ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव की अंग्रेजी वेबसाइट[SanatanRashtraShankhnad.in] का उद्घाटन गोवा राज्य के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के करकमलों से उनके मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्वरी (गोवा) में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वेबसाइट का अवलोकन किया और महोत्सव के लिए शुभकामनाएं दीं । इस समय ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की स्वागत समिति के पू. पृथ्वीराज हजारे, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, साथ ही श्री. नारायण नाडकर्णी, श्री. मधुसूदन कुलकर्णी एवं अधिवक्ता राजेश गावकर उपस्थित थे। इस वेबसाइट पर महोत्सव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई है। वर्तमान में, वेबसाइट पर सनातन राष्ट्र का उद्देश्य; श्रीकृष्ण के शंखध्वनि प्रतीक के माध्यम से उसका संदेश; संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी का परिचय; संस्था की जानकारी; उपस्थित रहने वाले संत, महंत, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रतिष्ठित व्यक्तियों की सूची; सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लोककलाओं के प्रतिनिधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। आगे कार्यक्रम के अनुसार इस वेबसाइट पर समय-समय पर और भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी । साथ ही, सनातन संस्था की ओर से इस महोत्सव हेतु धर्मदान करने का आवाहन भी किया गया है ।