बोकारो। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 131वीं स्थापना दिवस के अवसर पर रक्त केन्द्र – बोकारो जेनरल अस्पताल के सौजन्य से पंजाब नेशनल बैंक आवासीय कालोनी, सेक्टर 05, के प्रांगण में, एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में पंजाब नेशनल बैंक, के र्कमचारी ने बढ- चढ कर हिस्सा लिया तथा कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. बी जी एच के डा सुरेन्द्र कुमार,ए सी एम ओ तथा प्रभारी रक्त केन्द्र ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान का मुख्य उद्देश्य, थैलेसिमीया, सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को रक्त मुहैया कराना, तथा रक्त के कमी से लोगों की जान न जाए इसलिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ पुरूष स्वेच्छा से एक वर्ष में चार बार तथा एक स्वस्थ महिला एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकती है. रक्तदान करने से शरीर के किसी भी अंग में कोई कमजोरी नहीं आती है।

