मीठा ज़हर: चीनी के प्रभाव और जागरूकता अभियान”

बोकारो इस्पात नगर , जनवृत १/स स्थित संत ज़ेवियर विद्यालय में 14 जुलाई, 2025 को सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए “मीठा ज़हर: चीनी के प्रभाव और जागरूकता” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एस.जे. द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुमिता श्रीवास्तव, चीफ कंसलटेंट, बी.जी.एच का स्वागत किया। डॉक्टर मधुमिता ने विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया भारत में “इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई )(ICSE) ने स्कूलों में अत्यधिक चीनी सेवन के खतरों का एक राष्ट्रव्यापी पहल को अनिवार्य किया है, ताकि छात्रों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित किया जा सके और स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढ़ावा दिया जा सके। यह कार्यक्रम, बच्चों में मोटापे और टाइप 2 मधुमेह के बारे में बढ़ती चिंताओं के जवाब में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को चीनी के अत्यधिक सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि,“आज की पीढ़ी स्वाद के पीछे सेहत को नज़रअंदाज़ कर रही है। हमें समझना होगा कि चीनी का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन, धीरे-धीरे शरीर को बीमारियों की ओर धकेल देता है।” इस अवसर पर एक शैक्षिक प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को बताया गया कि कैसे अधिक चीनी सेवन से मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज़), दाँतों की समस्या और अन्य बीमारियाँ हो सकती हैं। छात्रों ने चीनी के छिपे हुए स्रोतों जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस और मिठाइयों के बारे में भी जाना। कार्यक्रम में एक रोचक “मीठा या स्वस्थ?” गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को विभिन्न खाद्य पदार्थों की पहचान करनी थी कि वे सेहतमंद हैं या नहीं। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एस. जे ने छात्र-छात्राओं को अपने खानपान में संयम बरतने और प्राकृतिक विकल्पों जैसे फल, शहद और गुड़ को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुमिता श्रीवास्तव का बच्चों को जागरूक करने तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रयास को विद्यार्थियों व अभिभावक समुदाय ने भी सराहा और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।

Read More

वज्रपात से बचाव को बरतें सावधानी,खुद को रखें सुरक्षित

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिलावासियों से की अपील बोकारो:बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार – प्रसार कराया जाता है। सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। मंगल वार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों,सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं,तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे – ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।  वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं–               बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है-               घरों में तड़ित चालक लगवाएं -बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें –              यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं –              टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें –              किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं । –              यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं –              गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं –              नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें –              बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें –              घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें

Read More

दिव्यांग सुरेश ने ई-ट्राईसाइकिल के लिए डीसी से की मांग

डीसी ने त्वरित पहल का दिया आश्वासन, स्नेहपूर्वक झुककर सुनी पूरी बात चास प्रखंड के पिंड्राजोड़ा निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने डीसी को सुनाई अपनी व्यथा चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोड़ा गांव निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा से मुलाकात की और ई-ट्राईसाइकिल की मांग रखी। उसने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मानवीय संवेदना के साथ सुनी बात, दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त उस समय चंद्रपुरा प्रखंड भ्रमण के लिए निकलने ही वाले थे, तभी सुरेश उनके वाहन के पास पहुंचा और अपनी बात रखने लगा। उपायुक्त ने तत्काल रुककर स्नेहपूर्वक झुककर उसकी पूरी बात सुनी और मानवीय पहल करते हुए अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को ले प्रशासन प्रतिबद्ध डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे यह प्रशासन की प्राथमिकता है। सुरेश जैसे जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।

Read More

शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज बिषय पर परिचर्चा

चंदनकियारीऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के (AIDSO ) चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की ओर से शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज विषय पर परिचर्चा का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में किया गया।जहां विभिन्न स्कूल-कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि ने स्कूल कॉलेज की समस्याओं को रखा। इस दौरान AIDSO केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सौरभ घोष ने छात्र प्रतिनिधियों को सुना और वर्तमान में केंद्र और राज्य की बदहाल शिक्षा नीतियों को लेकर सवाल उठाया। साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के बीच ये शिक्षा नीति देश की सार्वजनिक शिक्षा यानी सरकारी शिक्षा जो आज हम लोगों को मिल पा रहा है। उसे पूर्ण रूप से बर्बाद करने का ही काम कर रही है।यह नीति केवल शिक्षा के निजीकरण और व्यापारी करण को बढ़ावा देने का ही काम कर रही है। सार्वजनिक शिक्षा बचाओ और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करो को लेकर AIDSO छात्र संगठन पूरे देश में आंदोलन चला रहा है और आपके जैसे छात्रों को भी इस संघर्ष का रास्ता अपना कर सार्वजनिक शिक्षा को बचाने का काम में आगे आना होगा। सही ज्ञान से ही इंसानियत हासिल की जा सकती है और आज समाज में इंसानियत मानवता की रक्षा सही शिक्षा से ही की जा सकती है। AIDSO प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि प्रदेश की जो शिक्षा की स्थिति है विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में शिक्षकों की घोर कमी आधारभूत संरचनाओं की कमी के खिलाफ में पूरे प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हो रहा है। और सितंबर माह में राज्य स्तरीय प्रदर्शन में हजारों की संख्या में छात्र रांची जाएंगे।

Read More

मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारी तेज, उपायुक्त से की गई मुलाकात

13 सितंबर को बोकारो में होगा भव्य आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि बोकारो : आगामी 13 सितंबर को बोकारो जिले में आयोजित होने वाले मानव अधिकार मिशन महासम्मेलन को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में मानव अधिकार मिशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की और प्रशासनिक सहयोग का आग्रह किया। इस महासम्मेलन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। साथ ही मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि जन-जागरूकता का भी एक सशक्त माध्यम बनेगा। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पी.के. लाल ने बताया कि यह सम्मेलन मानवाधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मिशन पिछले कई वर्षों से देशभर में सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और लोगों के हित में अपनी स्पष्ट पहचान बना चुका है। हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग इससे जागरूक होंगे और उन्हें अपने अधिकारों की बेहतर समझ प्राप्त होगी। महासचिव आशीष महथा ने बताया कि सम्मेलन में सैकड़ों लोगों की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा दूर-दराज़ के गांवों से भी लोग इस आयोजन में शिरकत करेंगे। बोकारो जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी ने बताया कि सम्मेलन में बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारीगण भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन जिले के लिए गौरव का विषय है और इसे भव्य तथा व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त से मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में प्रचार-प्रसार की ज़िम्मेदारी सर्वसम्मति से नितेश वर्मा को सौंपी गई।इस मौके पर हजारीबाग पर मंडलीय अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी , महासचिव आशीष माहाथा , प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश चौबे, प्रदेश संगठन सचिव संजय कक्कड़ , उपाध्यक्ष संजय माहाथा, जिला अध्यक्ष किरण चंद्र बावरी, महासचिव रूपचंद मुर्मू ,उपाध्यक्ष चंदन सिंह प्रवक्ता सूरज पासवान , संजय पटनायक, कोषाध्यक्ष अताउद्दीन अंसारी के अलावे संगठन के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Read More

होलीपैथ अस्पताल में एक महिला की मौत

काफी हो हंगामा किया। डाक्टर महेंद्र प्रसाद पत्नी डाक्टर रीना कुमारी के विरुद्ध चिकित्सा में लापारवही बरतने का आरोप लगाकर थाना में चिकित्सकों के उपर कारवाई करने की मांग संबंधी आवेदन दिया गया है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी डाक्टर रीना कुमारी दोनों सरकारी डाक्टर है। डाक्टर महेंद्र प्रसाद का पदस्थापन सदर अस्पताल बोकारो में है जबकी डाक्टर रीना कुमारी का पदस्थापन अनुमंडल चास में है। दोनो पति पत्नी पैसा कमाने की लालच में सरकारी नियमो का उल्लंघन करते हुए पिंड्राजोरा थाना के बगल में होलीपैथ नामक अस्पताल चला रहे है। घटना पिंड्राजोरा क्षेत्र के बसंतपुर गांव की 28 वर्षिय अंबालिक कुमारी पति दारुण राय नामक महिला को प्रसव पीड़ा हेतु 29 जुन को होलीपैथ अस्पताल नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कराने के पश्चात प्रसव के लिए सिजर कराने की सलाह दी। पति दारुण राय ने चिकित्सकों की सलाह मानते हुए पत्नी को सिजर करने में हामी भर दी। सिजर के बाद अंबालिका को पुत्री प्रसव हुई। दो दिन बाद चिकित्सको ने अंबालिका की छुट्टी करा दी और 13 जुलाई को पुनः टांका कटाने हेतु बुलाया गया। 13 जुलाई रविवार को लाने के पहले अंबालिका का टांका में सुजन आ जाने के कारण पेट फुल गया था और बैचेनी जैसा लग रहा था। सिजिरियन डाक्टर महेंद्र प्रसाद को स्थिति बताने पर भी समय पर नहीं पहुंचे। इनकी इस लापारवाही के कारण महिला की मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित अस्पताल में पुरा बवाल काटा और मुवाअजा की मांग को लेकर तोड़ फोड़ करने लगे। घटना से डरकर अन्य भर्ती मरीज अपने अपने परिजनो के साथ निकल गये । समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही हैं। परिजन डाक्टर की राह देख रहे हैं। दुरभाष पर संपर्क करने पर डाक्टर का मोबाइल स्वीच ऑफ बताया जा रहे है।

Read More

बोकारो में टला बड़ा हादसा: चश्मा दुकान की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे लोग!

बोकारो। सेक्टर-8 सिवान मोड़ स्थित सेंटर मार्केट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब “मां ऑप्टिकल” नामक एक चश्मे की दुकान की छत का प्लास्टर अचानक भर-भराकर गिर गया। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुआ। आमतौर पर इस समय दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती है, लेकिन गनीमत रही कि उस समय कोई भी कस्टमर सीट पर मौजूद नहीं था, वरना जानलेवा हादसा हो सकता था। दुकानदार राजेश्वर द्विवेदी ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों से छत से पानी टपकने की शिकायत मकान मालिक से की जा रही थी, लेकिन मरम्मत की कोई पहल नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि लापरवाही के कारण आज यह गंभीर हादसा हो गया।हादसे में महंगे चश्मे, दुकान का बड़ा शीशा, इनवर्टर, पंखा, लकड़ी के स्लैब क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में भी नाराज़गी देखी गई। फिलहाल दुकानदार नुकसान से जूझ रहा है और उम्मीद कर रहा है कि प्रशासन और मकान मालिक इस मामले को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

Read More

बोकारो में खेतको निवासी 70 वर्षीय वृद्ध ने पुल से दामोदर नदी में लगायी छलांग।

बताते चले की बोकारो के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के दामोदर नदी पर बने खेतको पुल से 70वर्षीय वृद्ध ने बीते देर रात छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले व्यक्ति पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको के रहने वाले 70वर्षीय वृद्ध जीतन साव बताया जा रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार तथा कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति पहुंचे।और घटना की जानकारी ली। वंही कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि छलांग लगाए गए वृद्ध व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की टीम को लगाया गया है और खोजबीन जारी है। किन कारणों से हुई है पुलिस जांच कर रही है।

Read More

आधी रात को हो रहा था घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य

कसमार : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित हिसीम पहाड़ पर आधी रात को ठेकेदार द्वारा जंगल के बीच सड़क निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों को जैसे ही रात के समय निर्माण कार्य की सूचना मिली, वे हिसीम, केडला, चौड़ा और देसवल समेत आसपास के गांवों से मौके पर पहुंचे और घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य को रुकवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरहुलसूदी पंचायत के कैराझरना से हिसीम होते हुए केदला गांव तक सड़क निर्माण का कार्य पिछले छह महीनों से जारी है। इस दौरान कई जगहों पर पीसीसी निर्माण भी किया जा चुका है। ग्रामीणों ने पहले भी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी, लेकिन ठेकेदार ने मनमानी जारी रखी। शनिवार की रात करीब 10 बजे आधा दर्जन हाइवा वाहनों में निर्माण सामग्री लाकर अलकतरा पिचिंग का कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों के अनुसार जब उन्होंने मौके पर निरीक्षण किया, तो देखा कि निर्धारित दो इंच के बजाय एक इंच से भी कम मोटाई में पिचिंग की जा रही थी। आधी रात को जंगल के बीच कार्य होने पर पूछे जाने पर मजदूरों व कर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कार्य को तुरंत बंद करवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

Read More

डीएवी स्कूल में जोहार दर्पण का काव्य आयोजन, अनमोल मोती संकलन का लोकार्पण

बोकारो। साहित्यिक संस्था जोहार दर्पण के तत्वावधान में सोमवार, 13 जुलाई को डीएवी विद्यालय, सेक्टर-6 में अनमोल मोती साझा काव्य संकलन का लोकार्पण सह काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मंच के संस्थापक पंकज कुमार दास ने अतिथियों और उपस्थित साहित्यकारों का हार्दिक स्वागत किया। सरस्वती वंदना का भावपूर्ण पाठ अंत्रिका सिंह ने किया, वहीं झुमा चक्रवर्ती ने स्वागत गान प्रस्तुत कर वातावरण को मधुरता से भर दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ संध्या रानी ने किया। आयोजन में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए साहित्यकारों ने अपनी सशक्त और भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर किया।अनमोल मोती संकलन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ गोस्वामी ‘सुधाकर’, विशिष्ट अतिथि अनुराधा सिंह, विनय कुमार उपाध्याय ‘विद्रूप’, शांति भारत, वासु बिहारी और सुकुमार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।काव्य पाठ सत्र में अंत्रिका सिंह, कविता साव, संध्या रानी, स्मिता, मीत जरमस्तपुरी, संजय हजारीबागी, सुप्रिया रश्मि, नीलम झा, सरोज झा झारखंडी, पूजा शाहनी, श्यामल मुंशी, अभय नंदन प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ मुकुंद रविदास, अमर कुमार प्रमाणिक, भोला सागर, विशाल पंडित, पूर्णिमा सुमन, सोनम झा, लुकेश्वर साहु, सविता धर, श्याम सुंदर केवट रवि, रजत नाथ और अंकित उपाध्याय ने अपनी-अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की।सभी कवियों की प्रस्तुतियों में समाज की संवेदनाएं, जीवन की विविध रंगतें और मानवीय रिश्तों की गहराई मुखरित हुई।कार्यक्रम के अंत में जोहार दर्पण की ओर से सभी साहित्य साधकों का आभार प्रकट किया गया।

Read More
Back To Top