
डीएवी स्कूल स्वांग में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन
गोमिया। प्रखंड अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में शनिवार को दो दिवसीय डीएवी खेल प्रतियोगिता 2025 का समापन एक भव्य समारोह के साथ किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार, महाप्रबंधक सीसीएल कथारा क्षेत्र सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस दो दिवसीय डीएवी गेम 2025 में वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल खेल में विभिन्न डीएवी के खिलाड़ियों में भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर 19 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी आरा कुजू और तृतीय स्थान पर डीएवी घाटो रहा। अंडर 19 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी स्वांग, द्वितीय स्थान पर डीएवी कथारा और तृतीय स्थान पर डीएवी भंडारीदह रहा। अंडर 17 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा ,द्वितीय स्थान पर डीएवी ढोरी और तृतीय स्थान पर डीएवी स्वांग रहा । अंडर 17 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी स्वांग रहा। अंडर 14 ब्वायज में प्रथम स्थान पर डीएवी कथारा, द्वितीय स्थान पर डीएवी ढोरी और तृतीय स्थान पर डीएवी दुगधा रहा। अंडर 14 गर्ल्स में प्रथम स्थान पर डीएवी स्वांग, द्वितीय स्थान पर डीएवी कथारा रहा। विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी खिलाड़ियों को तथा उनके साथ आए क्रीड़ा शिक्षकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। साथ ही इस कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रसन्नता जाहिर की। मुख्य अतिथि संजय कुमार ने अपने संभाषण में प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और शरीर तभी स्वस्थ होगा। जब आप खेल के मैदान में भी अपना जौहर दिखलाओगे। पढ़ाई तो जरूरी है ही, परन्तु पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को गोल्ड मैडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को सिल्वर मैडल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ब्रांज मैडल से नवाजा गया। समापन समारोह में मंच -संचालन हिंदी शिक्षक राकेश कुमार ‘राही’ एवं सुवर्णा श्री ने किया। जबकि कॉमेंटेटर में मो अब्दुल ऊर्फ पिंटू थे।

कसमार के सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण का जमीन मालिक द्वारा किया गया विरोध
एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन लिख जमीन मापी कर सीमांकन का किया निवेदन कसमार। कसमार अंचल अंतर्गत सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण को जमीन के मालिक ने विरोध जताया है। जमीन मालिक कुर्बान अंसारी ने निर्माण का विरोध करते हुए. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, कसमार सीओ प्रवीन कुमार को आवेदन देते हुए जमीन की मापी कर उसकी सीमांकन की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी भजनलाल महतो को आवेदन देखकर सड़क बनवाने में सहयोग देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। क्या है मामला सड़क निर्माण का विरोध करने वाले सुरजुडीह निवासी कुर्बान अंसारी का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरईओ सड़क निर्माण का कार्य सुरजुडीह में मां दुर्गा कंस्ट्रक्शंस जैनामोड़ के संवेदक अजय सिंह के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बगीचा के पास वाली सड़क उनकी निजी जमीन की है। जिसका खाता नंबर 43 तथा प्लॉट नंबर 19 एवं 20 है। जिसका रकवा लगभग 2.50 एकड़ का है। कुर्बान अंसारी का कहना है कि सड़क को अपनी ही जमीन पर बनने देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, परंतु इसके पूर्व मापी कर जमीन का सीमांकन किया जाना जरूरी है। ताकि उनके जमीन की उपयोगिता बनी रहे। एसडीओ ने क्या कहा बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि पहले सीओ कसमार का रिपोर्ट आ जाए फिर मामले को देखा जाएगा। इसमें दोनों पक्षों को देखना जरूरी होता है। सीओ ने क्या कहा सीओ कसमार प्रवीन कुमार ने कहा कि अगर जमीन निजी है तो उसपर सड़क निर्माण का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। दूसरी बात अगर जमीन विवादित है तो उसका मापी कर सीमांकन नहीं किया जा सकता है। इसका एक ही उपाय है, लोग आपस में सहमति बना लें की रोड किधर से पास करेगा। थाना प्रभारी का कहना थाना प्रभारी भजनलाल महतो का कहना है कि जमीन किसका है, वो तो सीओ साहब देखेंगे। उसमें हमारा कोई विशेष भूमिका नही बनता है। हमारा काम है झगड़ा को रोकना, और हमने झगड़ा होने नहीं दिया है।

अपने लक्ष्य के प्रति जुनून रख पाएं उत्कृष्टता, सफलता स्वतः मिलेगी : आईजी
सहोदया के माइलस्टोन में 30 स्कूलों के 60 से अधिक टॉपर किए गए सम्मानित बोकारो। सपने जरूर देखें और उन सपनों का पीछा करते हुए जुनून, लगातार मेहनत एवं लगन के साथ उन्हें प्राप्त करें। जब आप उत्कृष्टता पा लेंगे, तो सफलता खुद-ब-खुद आपके कदम चूमेगी। प्रेरणा भरे ये शब्द हैं उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र (बोकारो जोन) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार गढ़िदेशी (भापुसे) के। शनिवार को डीपीएस बोकारो की मेजबानी में डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह माइलस्टोन 2025 को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में सहोदया से जुड़े विद्यालयों के सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 60 से अधिक टॉपर छात्र-छात्राओं को करतल ध्वनि के बीच सम्मानित किया गया। कुल 30 विद्यालयों ने माइलस्टोन के लिए अपना पंजीकरण कराया था। आईजी श्री गढ़िदेशी ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और बच्चों को सफल जीवन के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को कहा कि केवल परीक्षा में अच्छे अंक पा लेना ही सफलता नहीं, जीवन की असल कामयाबी आपके द्वारा अर्जित नैतिक मूल्य, विनम्रता, अनुशासन और मानवीय संवेदना से ही है। समाजहित में आपके योगदान ही याद रह जाते हैं, बाकी सब अस्थायी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी वातावरण में विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने, समय के साथ चलने, अपनी रुचि बरकरार रखने, किसी भी परिस्थिति का सामना करने, कार्य व व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने तथा प्रेरणाप्रद पुस्तकें पढ़ने का भी संदेश दिया। अपने छात्र-जीवन के अनुभव साझा करते हुए आईजी ने बताया कि उनके पिता और तीन बहनों का भी शिक्षण पेशा से जुड़ाव रहा है, इसलिए उनके हृदय में शिक्षकों के लिए विशेष स्थान है। वास्तव में शिक्षक ही समाज के प्रथम स्तंभ हैं और माता-पिता समाज के पहले शिक्षक, इसलिए बच्चे उनका सदैव सम्मान करें। उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने के सहोदया के इस प्रयास तथा डीपीएस बोकारो के आयोजन की मुक्तकंठ से सराहना की। विकसित भारत-निर्माण की बुनियाद हैं विद्यार्थी : डॉ. गंगवार आरंभ में उपस्थित सभी अभ्गायतों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, बोकारो के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सहोदया तथा माइलस्टोन कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कहा कि साथ मिलकर चलना और साथ उदीयमान होना ही सहोदया का ध्येय है। साथ चलकर ही हम एक बेहतर राष्ट्र-निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने आज के विद्यार्थियों को कल का ग्लोबल लीडर और 2047 के विकसित भारत-निर्माण की बुनियाद बताते हुए इसी प्रकार निरंतर अपने जीवन में मील के पत्थर स्थापित करते रहने का संदेश दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध इसके पूर्व, समारोह का उद्घाटन आईजी श्री गढ़िदेशी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत गान एवं विद्यालय गीत की सुरीली प्रस्तुति के उपरांत गणेश वंदना पर आधारित छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित सभी लोगों की भरपूर सराहना पाई। इस क्रम में सहोदया की तरफ से मुख्य अतिथि को शॉल से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के महासचिव एवं एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मौके पर सहोदया के उपाध्यक्ष एवं जीजीपीएस सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, दी पेंटिकॉस्टल एसेंबली स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद, प्राचार्या डॉ. करुणा प्रसाद, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी. शैलजा जयकुमार, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य रंजीत कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6 की प्राचार्या अनुराधा सिंह, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विजय ठाकुर एवं शैक्षणिक समन्वयक अक्षत कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

मंत्री ने स्कूली बच्चों के बीच किया साईकिल का वितरण
महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं : मंत्री बोकारो कसमार : पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड सभागार मे उन्नति का पहिया निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा आठवीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण तथा मंजूरा में निर्मित आजीविक महिला संगठन प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि उन्नति का पहिया योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी। यह योजना न केवल बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। सीएमटीसी भवन ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने का केंद्र बनेगा। इससे महिलाओं को न केवल कौशल विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में

बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर संघन वाहन जांच अभियान कई वाहन चालकों पर जुर्माना
बोकारो । पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 320 पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर द्वारा संघन वाहन जाँच चलाया गया।जिसमें संघन वाहन जांच अभियान के दौरान कुल आठ वाहनों से एक लाख बारह हजार रूपये का जुर्माना लिया गया डीटीओ के नेतृत्व में आज लगभग 29 दो पहिया और चार पहिया वाहन जाँच किया गया। जिसमें आठ वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जाँच के दौरान लगभग कुल एक लाख बारह हजार रूपये जुर्माना वसूला गया, डीटीओ श्रीमती वंदना सेजवलकर ने पेटरवार प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन जांच के दौरान फिटनेस सर्टिफिकेट,रिफ्रैक्टिव टेप,ओवरलोडिंग एवं टेक्स फैल तथा वाहन का इन्सुरेंश पेपर, हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, वाहन पेपर,ड्राइवरी लाइसेंस, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट सहित अन्य की जाँच की गई। जाँच क्रम में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन में हेलमेट पर जोर दिया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश भी दिया कहा ये आपके सुरक्षा के लिये है। वंही जाँच में लगे इस तरह का जाँच बोकारो जिले में कई जगहों पर लगाया जा रहा है और जुर्माना लिया जा रहा है।वाहन जाँच लगाने का मुख्य कारण यह है कि लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास हो और वाहन के सभी कागजात लेकर सड़क पर चले। साथ ही दो पहिया वाले हेलमेट लगा कर घर से कही जाए जिससे दुर्घटना कम हो।

आकाशीय बिजली गिर गई से प्रभावित बच्चों एवं परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई
बोकारो।बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत कुछ दिनों पूर्व बोकारो जिला के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में धान रोपनी के दौरान खेत में आकाशीय बिजली गिर गई से प्रभावित बच्चों एवं परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। इस हृदयविदारक घटना मे पाँच बच्चे अनाथ हो गए थे और अन्य घायल हो गए थे।चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि मानवीय संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इन बच्चों के भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर चेंबर सदस्यों ने प्रभावित लोगों से मिलकर अपनी सहानुभूति जताई एंव सांत्वना दी। साथ ही चैंबर सदस्यों ने उपस्थित ग्रामीणों को बरसात के समय होने वाली प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपाय भी बताएं।संरक्षक संजय बैद ने कहा प्रभावित लोगों की मदद कर चैंबर ने मानवता की सेवा की है।चेंबर के महामंत्री राजकुमार जयसवाल ने कहा कि चैंबर व्यवसायियों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी तत्पर है।उपस्थित ग्रामीणों ने चेंबर द्वारा की गई इस मानवीय पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए चेंबर का आभार जताया।इस अवसर पर विनय सिंह, सिद्धार्थ पारख,सिद्धार्थ जैन, अंकित चोपड़ा, राजीव कुमार एवं भाजपा नेता विक्रम महतो, करम चांद गोप, शेष देवी, काजल देवी, सुनीता देवी, मोहिनी कुमारी, अनादि कालिंदी ,अनन्त कालिंदी, सोनिया देव्या तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।