Jharkhand

झामुमो बोकारो जिला बुद्धिजीवी एवं किसान मोर्चा ने चास प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण किया

नई कमेटी में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयनबोकारो:- चास के वन विभाग परिसर के सभा कक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला बुद्धिजीवी मोर्चा और किसान मोर्चा के संयुक्त आयोजन में चास प्रखंड कमेटी का विस्तारीकरण सर्वसम्मति से किया गया।बैठक में बुद्धिजीवी मोर्चा की कमेटी में युधिष्ठिर रजवार को अध्यक्ष, संजीत उपाध्याय को सचिव और बंशीधर बाउरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं, किसान मोर्चा की कमेटी में सुभान अंसारी को अध्यक्ष, बहादुर महतो को सचिव और अश्विनी कुमार झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कमेटी के विस्तारीकरण की प्रक्रिया की संयुक्त अध्यक्षता झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष किरणचंद बाउरी और किसान मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष सोमर मुंडा ने की। कार्यक्रम का संचालन चास प्रखंड अध्यक्ष राम दयाल सिंह ने किया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के सचिव कोलेश्वर सोरेन, उपाध्यक्ष विनोद बिहारी महतो, शंकर झा, मुक्तेश्वर महतो, मनोज महतो, सुशांत मडा, संपूर्ण सरेन, अताउद्दीन अंसारी, फिरोज असारी, मुख्तार एनुअल अंसारी, कलीम बाबू असारी, आशीष बाउरी, सीताराम बाउरी, लुकमान असारी, करमचंद किस्कू, प्रथम हसदा और महिला नेत्री कुसुम भारती सहित झामुमो के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को चुनने के साथ ही प्रखंड स्तर पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

डीपीएस चास, बोकारो में आयोजित दो दिवसीय रोमांचक साहसिक शिविर सम्पन्न

चास, बोकारो | नियमित पाठ्यक्रम से अलग हटकर विद्यार्थियों को नई चुनौतियों से सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से डीपीएस चास, बोकारो में दो दिवसीय रोमांचक साहसिक शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन 600 से अधिक विद्यार्थियों ने कुशल विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे – दीवार पर चढ़ना, रैपलिंग, जोर्बिंग, सीढ़ी चढ़ना, कमांडो नेट, कमांडो की चीख, बर्मा ब्रिज, कमांडो ब्रिज, डबल रस्सी पुल, मोगली वॉक, प्लैंक वॉक, बॉडी जोर्ब, क्रॉस तार, ट्रम्प्लाइन तथा बाउंसी रस्साकशी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों में टीमवर्क, समन्वय, सहयोग, साहस और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास किया। शिविर के दौरान सभी शिक्षक, प्रशिक्षक और टीम प्रभारी विद्यार्थियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करते हुए उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान करते रहे। वातावरण में जोश, उत्साह और रोमांच की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर डीपीएस बोकारो की निदेशिका, डॉ. हेमलता एस. मोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा -“साहसिक शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करता है। यह न केवल शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। यह आयोजन विद्यार्थियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगा।” विद्यालय की निदेशिका/प्रभारी डॉ. मनीषा तिवारी ने कहा- “इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहस, धैर्य और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देते हैं और उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं। डीपीएस चास, बोकारो भविष्य में भी इस प्रकार के समृद्ध अनुभव आयोजित करता रहेगा ताकि छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिले।” कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रबंधन को ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

पुपुनकी टोल प्लाजा पर वाहन जांच अभियान, 1 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

बोकारो। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के नेतृत्व में मंगलवार को चास प्रखंड अंतर्गत पुपुनकी टोल प्लाजा, राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 14 वाहनों से 1 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।अभियान के दौरान कुल 47 वाहनों की जांच की गई। इसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस फेल, टैक्स फेल जैसी विभिन्न खामियों को लेकर संबंधित वाहनों पर कार्रवाई की गई।जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने बताया कि इस जांच अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और मोटरवाहन अधिनियम के नियमों का पालन कराना है। उन्होंने बताया कि चास प्रखंड के जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई।इस दौरान चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, साथ ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और बीमा अद्यतन रखने की सख्त हिदायत दी गई।डीटीओ ने कहा कि आगे भी जिले में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े।

चास के बाउरी टोला में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान, केदार पासवान ने भाजपा पर साधा निशाना

बोकारो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को चास के पुराने बाउरी टोला में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव अमल दास ने की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति विभाग) श्री केदार पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्री केदार पासवान ने कहा कि देशभर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह “वोट चोरी” के मुद्दे को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमारे दलित समाज के वोटों की चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर प्रदेश के नेता बबला राम, सचिव अमल दास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक, अशोक दास, श्रीकांत दास, रेणुका बाउरी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में आगामी दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया।

चिरूडीह पंचायत सचिवालय में धान कटनी महोत्सव का आयोजन किया गया

नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चिरूडीह पंचायत सचिवालय में धान कटनी महोत्सव का आयोजन किया गया।महोत्सव की अध्यक्षता मुखिया रीता देवी एवं संचालन एटीम संतोष कुमार ने किया। इस दौरान मुखिया रीता देवी ने बीडीओ एवं सीओ को पगड़ी बांधकर व धान की बाली भेंट कर स्वागत किया।बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि सबसे पहले सभी किसान भाई ई – उपार्जन पोर्टल में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे आपलोग अपनी उपज बेंच सकते हैं और उसका भुगतान सीधे अपने पंजीकृत बैंक खाते में पा सकते हैं ।उन्होंने कहा कि किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान बेंचकर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रूपये का लाभ उठायें और बिचौलियों से सावधान रहें।सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सभी किसानों का ई- उपार्जन पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि पहले सरकार दो किस्तों में भुगतान करती थी, लेकिन इस बार सरकार एक ही किस्त में सारे रूपये का भुगतान करेगी। साथ ही कहा कि 1200 – 1300 रूपये क्विंटल धान बिचौलियों को न देकर सीधे पैक्स में दें और उसका उचित मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित 2300 रु प्रति क्विंटल एक मुश्त प्राप्त करेंगे।कार्यक्रम के दौरान बीडीओ, सीओ एवं मुखिया ने नौ महिला कृषकों को हंसुआ देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के समापन के बाद ढोल- नगाड़ों के साथ रैली निकाली गई जो पंचायत भवन से होकर चिरूडीह मोड़ तक गई।मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, उप मुखिया बिशुन रविदास, वार्ड सदस्य पार्वती देवी, रोजगार सेवक बुलाकी महतो,विश्वनाथ महतो, कृषक मित्र भोला रविदास,महावीर महतो, जितेंद्र महतो,हनीफ अंसारी, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे।

एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में लहराया परचम

बोकारो। गुरु तेग बहादुर फिजिकल एजुकेशन कॉलेज, खालसा (दिल्ली) में 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल, बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने बताया कि प्रतियोगिता के 11 वर्ष बालक वर्ग में श्रेयांश कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेयांश कुमार और अभिषेक कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, 11 वर्ष बालिका वर्ग में ब्लेसी ग्रेस और प्रांजलि उरांव, तथा 14 वर्ष बालक वर्ग में जय कुमार, अपूर्व कृष्णा दिव्यांग और आदित्य कुमार ने भी कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होने के साथ ही जीवन में अनुशासन और टीम भावना का संचार करता है। स्कूल में विद्यार्थियों के लिए बेहतर खेलकूद की आधारभूत संरचना विकसित की गई है, जिसके परिणामस्वरूप वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर उप प्राचार्य राखा बनर्जी, हेड मिस्ट्रेस सपना जोशी, शैक्षिक प्रभारी जॉर्ज जोसफ, प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह, क्रीड़ा शिक्षक मीनाक्षी कुमारी, राजेश्वर सिंह, मोहसिन, सौरभ कुमार एवं वंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
Back To Top