
गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह सरैयाटांड़ का मामला
बोकारो:उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल के सहयोग से गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह के सरैयाटांड़ बस्ती में छत्रु महतो के मिट्टी के घर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। जिसे शंभू साव, पिता- जगदीश साव के द्वारा संचालन किया जाता था।घटनास्थल से टीम ने भारी मात्रा में तैयार अवैध शराब, स्पिरिट एवं शराब बनाने की सामग्री जैसे – विभिन्न ब्रांड के स्टीकर , खाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढ़क्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन आदि जब्त किया गया। मामले में संलिप्त अभियुक्त शंभू साव एवं छत्रु महतो* के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा श्री महेश दास एवं उत्पाद विभाग बल आदि शामिल थे।
जब्त सामग्रियों की सूची निम्न हैं :
स्पिरिट 350 लीटर, 6 नीले रंग के जर्किन एवं 5 पानी के जार में।
– तैयार विदेशी शराब 70 लीटर, 4 पानी के जार में।
– शेरा 750 ml पेट बोतले-132 पीस।
– रॉयल स्टैग 750 ml – 24 पीस।
– आइकॉनिक 375 ml – 192 पीस। – नंबर वन 375 ml- 120 पीस।
– बी-सेवन 375 ml- 120 पीस।
– शराब बनाने की सामग्री जैसे- विभिन्न ब्रांड के स्टीकर ,
ख़ाली बोतल, विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, पंचिंग मशीन एवं मिक्सिंग मशीन।

