दो दिवसीय परामर्श कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर किशोरियों को किया गया जागरूक

उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार चास अनुमंडल के चास ग्रामीण परियोजना अंतर्गत चिन्हित किशोरियों के बीच “सखी वन स्टॉप सेंटर” सभागार में विवाह पूर्व परामर्श को लेकर जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। दूसरे दिन आयोजित जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार एवं समर्थन, जाति आधारित हिंसा भेदभाव और हिंसा, व्यक्तिगत सुरक्षा एवं संरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, एचआइवी/एड्स, विवाह पूर्व जागरूकता एवं महिलाओं के संवैधानिक और व्यक्तिगत अधिकार के संबंध में क्रमवार बताया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ० रेणु भारती, एडवोकेर प्रिती (सीडब्ल्यूसी सदस्य), श्री शंकर रवानी (अध्यक्ष), श्रीमती सभ्यता पुष्पु (म.प.), श्रीमती मीरा लकड़ा थाना प्रभारी महिला थाना बी० एस० सिटी, श्रीमती सुषमा कुमारी (मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता), श्रीमती नीरा सिंह (परामर्शदाता आइसीटीसी) तथा मो० रजी अहमद (सीडब्ल्यूसी सदस्य) शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले किशोरियों में अनिता कुमारी, काजल कुमारी, संजु कुमारी, सुधा कुमारी, अंजु कुमारी, नीलम कुमारी, सविता कुमारी, अंजना सुलेखा, सजियाल परवीन, अलीशा परवीन, शायरा बानों आदि रहें। जानकारी हो कि, बेरमो अनुमंडल अंतर्गत परियोजनाओं के चिन्हित किशोरियों को बेरमो प्रखंड सभागार में जागरूकता सह परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

