चिन्मय मिशन, बोकारो द्वारा चिन्मय विद्यालय, सेक्टर 5 के प्रांगण में हनुमान जयंती की पावन संध्या पर हनुमान चालीसा का ग्यारह बार पाठ

संकट हरे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा
धूमधाम से मनायी गई हनुमान जयंती
चिन्मय मिशन, बोकारो द्वारा चिन्मय विद्यालय, सेक्टर 5 के प्रांगण में हनुमान जयंती की पावन संध्या पर हनुमान चालीसा का ग्यारह बार पाठ एवं अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा का आयोजन किया गया। स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती जी के सानिध्य में आयोजित इस भक्ति संध्या की रौनक देखते ही बनी। सर्वप्रथम अष्टोत्तरशतनाम के साथ पूजा । पूजा में स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती के साथ अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार ने भाग लिया। विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा भजनों की प्रस्तुति के बाद विद्यालय के शिक्षक पंकज मिश्रा एवं उदित पांडेय द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ ग्यारह बार किया गया। इस राममय संध्या पर विद्यालय प्रांगण मंदिर की छटा बिखेर रही थी। इस भक्ति संध्या में चिन्मय विद्यालय के छात्र एवं उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभागिता दिखाई। दो पड़ावों से होते हुए विद्यालय एवं जिला स्तर पर गीता पाठ में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया और चिन्मय विद्यालय के आसपास के विद्यालयों से कुल बावन छात्रों का चयन किया गया। इनमें से चिन्मय विद्यालय के बाइस छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रसाद एवं हनुमान चालीसा वितरण द्वारा संध्या का समापन हुआ। इसके बाद स्वामिनी संयुक्तानंदा जी ने हनुमान जी के विभिन्न रूपों तथा गुणों का वर्णन किया। उन्होंने हनुमान चालीसा पाठ के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। हनुमानजी की साधना-आराधना का अर्थ है प्रभु श्रीराम की आराधना। वे प्रभु श्रीराम के दुलारे , प्रिय एवम परमभक्त है। अष्ट सिद्धि और नवनिधि के दाता है, श्रद्धापूर्वक नित्य हनुमानजी की आराधना से, हनुमान चालीसा पाठ करने से बल, बुद्धि, विनम्रता एवम दिव्य शक्ति की प्राप्ति होती है। इसलिए इस घोर कलिकाल में हनुमान चालीसा पाठ, उनकी पूजा अर्चना, साधना अमोघ है, अमृत के समान है। हनुमानजी सभी कष्टों को हरने वाले हैं। हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप करने से मानसिक शांति और सांत्वना मिल सकती है। वे आपके मन को स्थिर और प्रसन्न करते हैं। भक्तों में कुंदन कुमार सी.जी.एम – नगर प्रबंधन, सेल, बोकारो, की उपस्थिति आकर्षक रही। अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन.मल्लिक , चिन्मया मिशन सचिव हरिहर राउत, उपप्रधानाचार्य नरमेन्द्र कुमार उपस्थित रहे । संगीत विभाग के शिबेन चक्रवर्ती, रूपक झा, दिनेश कुमार, जयकिशन राठौर एवं रचना सिन्हा व छात्र संगीत-समूह ने सुरीली भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाएं अंजलि एवं मीनाक्षी ने किया एवं संध्या का समन्वयन संजीव मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top