मानवाधिकार व सामाजिक न्याय शिष्टमंडल के राज्य अंबेसेडर बने राजीव आनंद

हजारीबाग:समाज के प्रति निरंतर चिंतन करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजीव आनंद को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय शिष्टमंडल ने 5 वर्षो के लिये झारखंड राज्य का अंबेसेडर नियुक्त किया है.प्रधान कार्यालय मुंबई से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र जारी कर राजीव को 30 जून 2030 तक के लिये यह दायित्व प्रदान किया है। वर्तमान में राजीव लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन,आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के सदस्य,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्य समेत अन्य संस्थाओ में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे है। चयन होने पर राजीव आनंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों का अंतरंग आभार प्रगट किया है। आशा के अनुरुप कार्य करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट किया। कहा कि संस्था ने मेरे उपर जो विश्वास जताया है उसपर पूरी तरह से खड़ा उतरने का प्रयास करुंगा

Read More

राजमहल कोल परियोजना में ड्रेस कोड लागू, 2.59 करोड़ रुपये आवंटित

रैयतों की समस्याओं को लेकर उठी आवाज, मूलभूत सुविधाओं की मांग तेज। शंकर सुमन गोड्डा जिला के ललमटिया अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल कोल परियोजना में कार्यरत 1950 कर्मियों और 125 पदाधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। इस पहल के तहत सभी कर्मचारियों को तीन स्टैंडर्ड कंपनी की यूनिफॉर्म खरीदना अनिवार्य किया गया है। ड्रेस खरीद के लिए ईसीएल ने प्रत्येक के बैंक खाते में ₹12,500 की राशि ट्रांसफर की है। कुल 2075 कर्मियों के लिए कंपनी ने ₹2.59 करोड़ (₹2,59,37,500) की राशि खर्च की है।इसके अतिरिक्त, परियोजना में कार्यरत 125 पदाधिकारियों को ग्रेड के अनुसार ₹30,000 से ₹60,000 तक मूल्य के मोबाइल फोन प्रदान किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।परियोजना क्षेत्र की प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने ड्रेस कोड की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे कार्यस्थल पर एकरूपता और अनुशासन की भावना बढ़ेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि परियोजना से प्रभावित ग्रामीण अब भी मूलभूत सुविधाओं — जैसे स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छ पेयजल — से वंचित हैं। उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि इन बुनियादी आवश्यकताओं को तत्काल प्राथमिकता दी जाए। वहीं, एटक यूनियन के सचिव राम जी साह ने प्रबंधन पर रैयतों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुआवजा, नौकरी और पुनर्वास जैसी मांगों को लेकर ग्रामीण वर्षों से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो परियोजना विस्तार में बाधाएं आ सकती हैं। ड्रेस कोड और मोबाइल वितरण पर उठ रहे सवाल: जहाँ एक ओर करोड़ों रुपये खर्च कर कर्मचारियों को ड्रेस और मोबाइल दिए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीण स्वास्थ्य, पानी और रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस असंतुलन को लेकर परियोजना क्षेत्र में बहस तेज हो गई है।

Read More

बेलंजाबाद के समीप कतरी नदी में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

 कतरास: मंगलवार को रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के समीप कतरी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह 8 बजे के करीब रामकनाली ओपी अंतर्गत बेलंजाबाद के पास कतरी नदी में  कुछ महिलाएं स्नान आदि कर रही थी। इसी दौरान महिलाओं ने देखा कि एक शव बहता हुआ नदी के किनारे स्थित मलबा में फंस गया है। शोर शराबा करने के पश्चात आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने पर रामकनाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह शव निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया। मृतक का शरीर लगातार पानी में रहने के कारण पूरी तरह से फूल गया था जिसके कारण मृतक का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव तकरीबन तीन-चार दिन पुराना है। शव से दुर्गध भी आ रहा था। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव नदी में कहां से बहते हुए आया? मृतक कहां का रहने वाला है? उसकी मृत्यु कैसे हुई इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read More

मधुश्रावणी व्रत आज से प्रारंभ, नवविवाहिताओं ने की शिव-पार्वती की पूजा

महागामा सहित मिथिलांचल में धार्मिक आस्था का उत्सव शुरू। शंकर सुमन गोड्डा में मिथिलांचल की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखते हुए मंगलवार से मधुश्रावणी व्रत की शुरुआत हुई। यह व्रत नवविवाहित स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की मंगलकामना के लिए करती हैं। महागामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इस व्रत की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।मान्यता है कि सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने हेतु यह व्रत किया था। उसी परंपरा को निभाते हुए नवविवाहिताएं बड़े ही नियम-धर्म और फलाहार के साथ प्रतिदिन पूजा करती हैं।व्रत का आयोजन लगातार 14 दिनों तक चलता है, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कथाएँ, विशेषकर नाग-नागिन और सप्तऋषियों की कथाएँ, सुनी जाती हैं। पूजा में मधु (शहद) अर्पित किया जाता है, जिससे इस व्रत का नाम “मधुश्रावणी” पड़ा है।स्थानीय मंदिरों और घरों में भक्ति-भाव के साथ शिव-पार्वती की पूजा, व्रत कथाएँ और पारंपरिक गीतों के माध्यम से माहौल भक्तिमय हो उठा है।

Read More

मीठा ज़हर: चीनी के प्रभाव और जागरूकता अभियान”

बोकारो इस्पात नगर , जनवृत १/स स्थित संत ज़ेवियर विद्यालय में 14 जुलाई, 2025 को सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए “मीठा ज़हर: चीनी के प्रभाव और जागरूकता” विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एस.जे. द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुमिता श्रीवास्तव, चीफ कंसलटेंट, बी.जी.एच का स्वागत किया। डॉक्टर मधुमिता ने विद्यालय के सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया भारत में “इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई )(ICSE) ने स्कूलों में अत्यधिक चीनी सेवन के खतरों का एक राष्ट्रव्यापी पहल को अनिवार्य किया है, ताकि छात्रों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित किया जा सके और स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढ़ावा दिया जा सके। यह कार्यक्रम, बच्चों में मोटापे और टाइप 2 मधुमेह के बारे में बढ़ती चिंताओं के जवाब में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को चीनी के अत्यधिक सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि,“आज की पीढ़ी स्वाद के पीछे सेहत को नज़रअंदाज़ कर रही है। हमें समझना होगा कि चीनी का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन, धीरे-धीरे शरीर को बीमारियों की ओर धकेल देता है।” इस अवसर पर एक शैक्षिक प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को बताया गया कि कैसे अधिक चीनी सेवन से मोटापा, मधुमेह (डायबिटीज़), दाँतों की समस्या और अन्य बीमारियाँ हो सकती हैं। छात्रों ने चीनी के छिपे हुए स्रोतों जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, पैकेज्ड जूस और मिठाइयों के बारे में भी जाना। कार्यक्रम में एक रोचक “मीठा या स्वस्थ?” गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को विभिन्न खाद्य पदार्थों की पहचान करनी थी कि वे सेहतमंद हैं या नहीं। कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एस. जे ने छात्र-छात्राओं को अपने खानपान में संयम बरतने और प्राकृतिक विकल्पों जैसे फल, शहद और गुड़ को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर मधुमिता श्रीवास्तव का बच्चों को जागरूक करने तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रयास को विद्यार्थियों व अभिभावक समुदाय ने भी सराहा और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।

Read More

वज्रपात से बचाव को बरतें सावधानी,खुद को रखें सुरक्षित

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिलावासियों से की अपील बोकारो:बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार – प्रसार कराया जाता है। सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। मंगल वार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों,सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं,तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे – ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है।  वज्रपात से बचने के उपाय निम्न हैं–               बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है-               घरों में तड़ित चालक लगवाएं -बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें –              यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं –              टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें –              किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं । –              यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं –              गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं –              नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें –              बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें –              घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें

Read More

दिव्यांग सुरेश ने ई-ट्राईसाइकिल के लिए डीसी से की मांग

डीसी ने त्वरित पहल का दिया आश्वासन, स्नेहपूर्वक झुककर सुनी पूरी बात चास प्रखंड के पिंड्राजोड़ा निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने डीसी को सुनाई अपनी व्यथा चास प्रखंड अंतर्गत पिंड्राजोड़ा गांव निवासी दिव्यांग सुरेश कुमार महतो ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा से मुलाकात की और ई-ट्राईसाइकिल की मांग रखी। उसने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों में भी उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मानवीय संवेदना के साथ सुनी बात, दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त उस समय चंद्रपुरा प्रखंड भ्रमण के लिए निकलने ही वाले थे, तभी सुरेश उनके वाहन के पास पहुंचा और अपनी बात रखने लगा। उपायुक्त ने तत्काल रुककर स्नेहपूर्वक झुककर उसकी पूरी बात सुनी और मानवीय पहल करते हुए अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसरी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को ले प्रशासन प्रतिबद्ध डीसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, विशेष रूप से दिव्यांगजन, समाज की मुख्यधारा से वंचित नहीं रहे यह प्रशासन की प्राथमिकता है। सुरेश जैसे जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराना हमारा नैतिक और प्रशासनिक दायित्व है।

Read More

शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज बिषय पर परिचर्चा

चंदनकियारीऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के (AIDSO ) चंदनकियारी प्रखंड कमेटी की ओर से शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज विषय पर परिचर्चा का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में किया गया।जहां विभिन्न स्कूल-कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि ने स्कूल कॉलेज की समस्याओं को रखा। इस दौरान AIDSO केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सौरभ घोष ने छात्र प्रतिनिधियों को सुना और वर्तमान में केंद्र और राज्य की बदहाल शिक्षा नीतियों को लेकर सवाल उठाया। साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के बीच ये शिक्षा नीति देश की सार्वजनिक शिक्षा यानी सरकारी शिक्षा जो आज हम लोगों को मिल पा रहा है। उसे पूर्ण रूप से बर्बाद करने का ही काम कर रही है।यह नीति केवल शिक्षा के निजीकरण और व्यापारी करण को बढ़ावा देने का ही काम कर रही है। सार्वजनिक शिक्षा बचाओ और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करो को लेकर AIDSO छात्र संगठन पूरे देश में आंदोलन चला रहा है और आपके जैसे छात्रों को भी इस संघर्ष का रास्ता अपना कर सार्वजनिक शिक्षा को बचाने का काम में आगे आना होगा। सही ज्ञान से ही इंसानियत हासिल की जा सकती है और आज समाज में इंसानियत मानवता की रक्षा सही शिक्षा से ही की जा सकती है। AIDSO प्रदेश सचिव सोहन महतो ने कहा कि प्रदेश की जो शिक्षा की स्थिति है विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में शिक्षकों की घोर कमी आधारभूत संरचनाओं की कमी के खिलाफ में पूरे प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हो रहा है। और सितंबर माह में राज्य स्तरीय प्रदर्शन में हजारों की संख्या में छात्र रांची जाएंगे।

Read More

मारवाड़ी महिला समिति ने कतरास में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया

कतरास।मारवाड़ी महिला समिति कतरास के तत्वावधान में रानी सती दादी मंदिर समाज भवन में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया गया। उदघाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीएन चौधरी की धर्मपत्नी ऊषा चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेला में रेडीमेड सलवार सूट, कपड़ा, चाट, श्रृंगार के सामान, चूड़ी एवं बिंदिया आदि के स्टाल लगाए गए थे। ऊषा चौधरी ने कहा कि समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। मौके पर समिति के अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, संगीता जालान, शिल्पा गोयल, राखी चौधरी, पूनम अग्रवाल, संजू बास्का, सुनीता केडिया, सुनीता चौधरी, प्रीति सिंघानिया, अंजू चौधरी, नीतू अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, वीणा राजगढ़िया आदि उपस्थित थी।

Read More

पहली सोमवारी को लेकर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

धनबाद।जोड़ापोखर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़ जुटी। महिला भक्तों की संख्या अधिक देखने को मिली। भक्तों ने प्रभु शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, फलाभिषेक, धतुराभिषेक अर्पण कर अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगी।फुसबंग्ला शिव मंदिर, जामाडोबा शिव मंदिर, जोड़ापोखर बस्ती शिव मंदिर, जोड़ापोखर थाना शिव मंदिर, डिगवाडीह बाजार, जियलगोड़ा में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। सभी शिवालयों को दुल्हन की तरह आयोजकों ने सजाया है। लाइटिंग की बेहतर व्वयस्था किया गया है। शिव मंदिर लाइटिंग के बीच दूधिया रंग में भक्तो को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।दूसरी ओर कतरास, भटमूरना, सोनारडीह, अंगार पथरा, सिजुआ, पाण्डेडीह, तेतुलमारी, कांको, राजगंज, श्यामडीह, बेहरा कुदर, इत्यादि जगहों पर शिवालयों में भारी भीड़ देखी गई।

Read More
Back To Top