. मां लिलोरी मन्दिर कतरास के पुजारियों ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण एवं मन्दिर मे बाल विवाह नहीं कराने की लिया शपथ

धनबाद।लिलोरी मंदिर कतरास मे राजा चन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में मन्दिर परिसर में बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ पंडितो द्वारा लिया गया। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन द्वारा राष्ट्रीय व्यापी बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान के तहत धनबाद जिला के दर्जनों मंदिरों में आज अक्षय तृतीय के अवसर पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर राष्ट्रीय व्यापी अभियान के तहत धनबाद के दर्जनों मन्दिरों में पुजारियों द्वारा मंदिरों में बाल विवाह नहीं कराने की शपथ लिया जा रहा है। बाल विवाह के खिलाफ अब पुजारी/पंडित गोलबंध हो रहे हैं, उनके द्वारा शपथ लिया जा रहा है कि अब बाल विवाह मंदिरों में नहीं होने देंगे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि आज अक्षय तृतीय के अवसर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए राष्ट्रीय ब्यापी अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों में पुजारियों के अगुवाई में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा धनबाद में बाल विवाह के खिलाफ सराहनीय कार्य किया जा रहा है, धनबाद में लाखो लोगो ने बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ लिया है। आज के दिन बाल कल्याण समिति धनबाद द्वरा धनबाद में करीब 25 बाल  विवाह रोका गया है।मौके पर, कुमार विशाल सिंह, निमाई चटर्जी, संपद चटर्जी, काजल प्रामाणिक, उत्तम प्रामाणिक, झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के ममता रवानी, दीपा रवानी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Read More

थाना क्षेत्र की सीमा स्पष्ट न होना बना चिंता का विषय, जोगता थाना क्षेत्र की सीमाओं पर बोर्ड या संकेत गलत लगाया गया हो

कतरास। सुनसान इलाकों में जब पुलिस थाने की सीमा को लेकर स्पष्ट जानकारी न हो, तो आम नागरिकों को असमंजस का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति और जटिल हो जाती है जब थाना क्षेत्र की सीमाओं पर कोई बोर्ड या संकेत गलत लगाया गया हो तथा नहीं लगाया गया होता। इससे न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आपात स्थिति में मदद के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। प्रशासन को चाहिए कि थाना क्षेत्रों की सीमाओं को चिन्हित करने के लिए उचित संकेत बोर्ड लगाए जाएं, ताकि पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।एक तरफ हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी पुराने रिकॉर्ड के अनुसार लोयाबाद थाना क्षेत्र मैप में दर्शाया गया है तो दूसरी ओर  वर्तमान स्थिति जोगता थाना क्षेत्र बताया जाता है।

Read More

. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो चालक को मारकर किया घायल,शिफ्ट इंचार्ज पर लगा दबंगता का आरोप

कतरास।बीसीसीएल एरिया-5 अंतर्गत मुदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब कंपनी के वोल्वो चालक बसंत विश्वकर्मा पर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित कर्मियों ने कंपनी का काम बंद करवा दिया।घायल चालक बसंत विश्वकर्मा ने जोगता थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि माइंस में जाने के क्रम में गाड़ी से पत्थर गिरने की बात को लेकर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने पहले उसे फोन पर गाली-गलौज किया, फिर गाड़ी रुकवाकर वॉकी-टॉकी से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए धनबाद अस्पताल भेजा गया।इस घटना को लेकर कंपनी में तनाव का माहौल बन गया। हिलटॉप कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि चलती गाड़ी से पत्थर गिरने को लेकर चालक और शिफ्ट इंचार्ज के बीच बहस हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसके दौरान पवन यादव ने चालक पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और सीआईएसएफ को खबर दी गई है।मामले को जाँच पड़ताल किया जा रहा है।

Read More

. त्रुटि मिलने पर 44 स्कूली वाहनों का किया 1.45 लाख का चालान

धनबाद।जिला परिवहन पदाधिकारी  दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को डीएवी कोयला नगर में स्कूली वाहनों की जांच की गई। जिसमें 11 स्कूल बसों में 5 में त्रुटि पाई गई। इसमें 30000 रुपए का चालान किया गया। साथ ही 39 प्राइवेट वेन की जांच की गई। जिसमें 1 लाख 15000 रुपए का चालान किया गया।साथ ही वाहन चालकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के बीच बुकलेट तथा पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया गया।मौके पर मोटरयान निरीक्षक शुभम कुमार, मोटरयान निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अमरेश कुमार एवं आईटी अस्सिटेंट देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Read More

कदाचार रहित – शांतिपूर्ण माहौल में नीट (यूजी) परीक्षा का करें आयोजनः उपायुक्त

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अक्षरशः करें अनुपालन, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा |परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड व आइडी कार्ड लेकर पहुंचें, पूर्वाह्न 11.00 से 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति जिले के सभी 08 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुरूष – महिला पुलिस बल  समाहरणालय सभागार में नीट (यूजी) को लेकर नोडल पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षकों, सिटी कार्डिनेटर, प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, संबंधित बीडीओ-सीओ आदि के साथ उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से आगामी 04 मई 2025 को आयोजित होने वाले नीट (यूजी) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की। मौके पर डीपीएलआर निदेशक सह नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, क्षेत्रीय उप निदेशक बियाडा श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04 बोकारो के प्राचार्य श्री मनोज कुमार समेत सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, संबंधित बीडीओ – सीओ, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि नीट (यूजी) परीक्षा 2025 का संचालन कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व हैं और इसको सही से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन संबंधित सभी पदाधिकारी – कर्मियों को सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बिजली विभाग और यातायात विभाग आदि को कई जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों में जरनेटर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक को करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सीटी कार्डिनेटर सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन से समन्वय स्थापित करते हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों को सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने जिले के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील किया है कि वह भी एनटीए के गाइडलाइन का अनुपालन करें। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश 04 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा, जो अपराह्न 1.30 बजे तक जारी रहेगा। अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल परीक्षा का एडमिट कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो एवं कोई भी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएंगें। परीक्षार्थी अपने साथ लिखने के लिए कलम (पेन) भी नहीं लाएंगे। परीक्षा कक्ष में ही उन्हें एन.टी.ए. द्वारा उपलब्ध कलम (पेन) उपलब्ध कराया जाएगा।   वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल रहेंगे। एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के साथ परीक्षार्थियों की फिस्कींग के लिए भी अलग – अलग टीम तैनात रहेगी। परीक्षा की पूर्व संध्या से ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी – पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति होगी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श कर जरूरी दिशा निर्देश द्वय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। मौके पर सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04 बोकारो के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने नीट (यूजी) परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन/तैयारियों के संबंध में बिंदुवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि को बताया। बैठक में डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं हैः- कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि। -कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन,माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि। – अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कॉप आदि। -कोई भी घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आदि। – कोई भी आभूषण। –  कोई भी खुली या पैक की हुई खाद्य सामग्री आदि। -कोई अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है, संचार उपकरण जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर। -यदि किसी उम्मीदवार के पास केंद्र के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र/केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों द्वारा लाएं गए किसी भी सामान की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर,  श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार शामिल हैं।

Read More

अपर समाहर्ता ने सुनी जनता की समस्याएं निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश

धनबाद।दिनांक 29 अप्रैल 2025 को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने समाहरणालय में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में जमीन पर पुनर्वास, अवैध कब्जा, ऑनलाइन राशिद, दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, मारपीट करने, अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, सरकारी जमीन को दबंग व्यक्तियों के अतिक्रमण से मुक्त करने, पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, सैनिक की विधवा को सरकार द्वारा प्रदत्त भूमि आवेदन हेतु, विद्यालय में पीने के पानी एवं बेंच डेस्क की कमी की समस्या दूर करने समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।उन्होंने ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।

Read More

चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने झरिया मास्टर प्लान को लेकर उपायुक्त के साथ की बैठक

बेलगड़िया में रह रहे विस्थापितों के कौशल विकास एवं आजीविका को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश धनबाद।दिनांक 29 अप्रैल 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में भारत सरकार से आई चार सदस्यीय केंद्रीय टीम ने उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के साथ झरिया मास्टर पालन की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया। इस बैठक में भारत सरकार से डायरेक्टर एमओआरडी श्रीमती राजेश्वरी एसएम, डायरेक्टर एमएसएमई श्री मिलिंद रामटेके, डायरेक्टर एमएसडीई श्री वी.एस. अरविंद, डायरेक्टर टेक्निकल एमओसी श्री बी. के. ठाकुर उपस्थित रहें।बैठक के दौरान जेआरडीए की ओर से पीपीटी के माध्यम से झरिया मास्टर प्लान की अद्यतन स्थिति, एलटीएच एवं नॉन एलटीएच के अलॉटमेंट एवं शिफ्टिंग की स्थिति, फेजवार शिफ्टिंग की प्रगति, निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, 2004 एवं 2019 की सर्वे की जानकारी, रिवाइज्ड झरिया मास्टर प्लान की जानकारी दी गई। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप अंतर्गत बिजली, पानी, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, स्कूल, कॉलेज, कार्यरत एसएचजी महिला ग्रुप, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइवलीहुड, स्किल डेवलपमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, परिवहन सुविधा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो रहे कार्यों से संबंधित जानकारी टीम को उपलब्ध कराई गई।भारत सरकार से आई टीम में बेलगड़िया टाउनशिप में रह रहे विस्थापितों के कौशल विकास एवं आजीविका को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार हेतु कौशल विकास की चल रही योजनाओं में तेजी लाने की आवश्यकता है। कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर टाउनशिप में रह रहे ज्यादा से ज्यादा लोग को आच्छादित करें। खास करके महिला वर्ग को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर और भी कौशल विकास केंद्र को खोले एवं अलग-अलग दो-तीन शिफ्ट में ट्रेनिंग देकर ज्यादा से ज्यादा लोग को लाभान्वित करें।उन्होंने कहा कि टाउनशिप में रह रहे विस्थापित को मूलभूत सुविधाओं समेत सड़क, परिवहन, सीवरेज ट्रीटमेंट, बेहतर बिजली व्यवस्था, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जलापूर्ति योजना, समाज कल्याण की योजनाओं से लाभान्वित कर विस्थापित हो के हित में कार्य करें। सभी विस्थापित महिलाओं को जेएसएलपीएस के समूह से जोड़कर स्वरोजगार की दिशा में उन्हें प्रेरित करें। साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मुहैया करने हेतु कार्य करें।बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसन्न कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Read More

बोकारो पुलिस अधीक्षक ने ज़ेवियर्स बोकारो के विद्यार्थियों को साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक

सोमवार दिनांक 28 अप्रैल 2025 को बोकारो पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिमेष गुप्ता ने साइबर सेल पुलिसकर्मी के माध्यम से ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने हेतु जागरूक किया। कार्यकम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अरुण मिंज, एस० जे० ने पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी के स्वागत से किया । उन्होंने बताया श्री स्वर्गियारी 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और धनबाद और जामताड़ा जैसे जिलों में अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री स्वर्गियारी ने अपने अहम अनुभव को विद्यार्थियों से साझा किया और बताया कि कैसे हम छोटे-छोटे चीज़ों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने अपने जामताड़ा कार्यकाल का भी ज्रिक किया और बताया कि बढ़ते आर्थिक अवसर व आर्थिक कारणों की वजह से अपराधी , अपराधों में लिप्त होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से बताया कि बतौर आईपीएस अधिकारी उन्हें जो संतुष्टि आम जनता की मदद से मिलती वह कहीं और नहीं । श्री स्वर्गियारी ने विद्यार्थियों से कहा किसी भी प्रकार का साइबर घटना हो तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि आप तुरंत 1930 या 112 पर कॉल की मदद से मामला दर्ज़ करवा सकते हैं। श्री स्वर्गियारी ने साइबर ठग एवं अपराध जुड़े विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया। पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिमेष गुप्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे साइबर ठग सरकारी कर्मचारी बन कर धोखाधड़ी करते हैं। उन्हें कई अपराधों का उदाहरण दिया जैसे डिजिटल अरेस्ट, डिजिटल ब्लैकमेल इत्यादि और इससे सर्तक रहने के उपाय को बताया। श्री गुप्ता ने सुझाव दिया कि अगर आप ऑनलाइन खरीददारी करते हैं तो प्रतिष्ठित ऐप जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न से खरीददारी करें न कि अनजान ऐप से।फॉदर अरुण ने पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया और ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा करने किया धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर प्लस टू के उपप्रधानाचार्य श्री देवाशीष गुप्ता एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

Read More

आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए नुक्कड़ नाटक एक सशक्त माध्यम

कसमार बोकारो | सहयोगिनी संस्था द्वारा आज बहादुरपुर में लड़कियों के बीच नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव कल्याण सागर ने कहा कि लड़कियों का आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए नुक्कड़ नाटक एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि लाइफ स्किल डेवलपमेंट के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा कसमार प्रखंड के 30 गांव में लड़कियों का नेतृत्व क्षमता विकास तथा बाल विवाह एवं महिला हिंसा की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्तर पर नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण लड़कियों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद गांव में टोली बनाकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रशिक्षक सबीना परवीन तथा अशोक कुमार महतो ने नुक्कड़ नाटक के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। साथी व्यक्तिगत विकास के लिए नुक्कड़ नाटक एक महत्वपूर्ण घटक है इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की कुमारी किरण, सूरजमानी देवी, स्वाति कुमारी, राधिका कुमारी,आशा कुमारी, सोनिया कुमारी, खुशी कुमारी,पायल कुमारी, पूजा कुमारी,रखी कुमारी,उमा कुमारी,कविता कुमारी, शीतल कुमारी, गौतम सागर , रवि कुमार राय, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More

टाटा डीएवी 10 वीं की छात्रा पीयूष कुमार को इसरो द्वारा आयोजित युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में चयन किया गया

कतरास।प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती इस बात को सार्थक कर दिखाया है। शांत स्वभाव का टाटा डीएवी दसवीं के छात्र पीयूष कुमार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की ओर से आयोजित युविका 2025 युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।इस कार्यक्रम के लिए पूरे झारखंड से केवल 5 विद्यार्थियों का ही चयन हुआ है।।और पूरे देश भर से 350 छात्रों का ही चयन किया गया है।पीयूष कुमार का युविका 2025 कार्यक्रम के लिए चयन होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। अक्सर आप लोगों ने सुना होगा की कमल कीचड़ में ही खिलता है जिस स्थान पर पीयूष रहता है वह स्थान है धर्माबांध ओपी अंतर्गत तेतुलिया पंचायत जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित क्षेत्र है।आधारभूत सुविधाओं से वंचित स्थान पर रह जहां न अच्छी सड़क है नाही आस पास शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिदिन विद्यालय जाना और वापस आना निश्चय ही बहुत कठिन कार्य है।आज पीयूष कुमार उन सभी लोगों के लिए एक मिशाल है कि कैसे विषम परिस्थिति में भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। पीयूष कुमार के चयन से स्कूल एवं आस पास के इलाके में खुशी की लहर है। युविका कार्यक्रम इसरो का वार्षिक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य देश भर के मेधावी विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति रूचि बढ़ाना है।पीयूष कुमार एक मेधावी छात्र होने के साथ साथ एक अच्छा स्पोर्ट्स मैन भी है।हाल ही में डीएवी संगठन के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में नेशनल स्तर पर भी चयन हुआ है।पीयूष के पिता नागेंद्र यादव पेशे से व्यवसाई है।अपने बेटे के इस सफलता पर पूरा परिवार काफी खुश है। उन्होंने अपने बेटे के कामयाबी का श्रेय टाटा डीएवी सिजुआ विद्यालय प्रबंधक तथा उसके शिक्षकों को दिया है।वही उसके इस सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्रा की काफी खुश है।सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्राचार्या चंद्रानी बनर्जी ने पीयूष के इस सफलता पर बधाई दी है और उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल पीयूष के लिए बल्कि विद्यालय के लिए भी है।

Read More
Back To Top