. हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में वोल्वो चालक को मारकर किया घायल,शिफ्ट इंचार्ज पर लगा दबंगता का आरोप

कतरास।बीसीसीएल एरिया-5 अंतर्गत मुदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया, जब कंपनी के वोल्वो चालक बसंत विश्वकर्मा पर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के विरोध में आक्रोशित कर्मियों ने कंपनी का काम बंद करवा दिया।घायल चालक बसंत विश्वकर्मा ने जोगता थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि माइंस में जाने के क्रम में गाड़ी से पत्थर गिरने की बात को लेकर शिफ्ट इंचार्ज पवन यादव ने पहले उसे फोन पर गाली-गलौज किया, फिर गाड़ी रुकवाकर वॉकी-टॉकी से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए धनबाद अस्पताल भेजा गया।इस घटना को लेकर कंपनी में तनाव का माहौल बन गया। हिलटॉप कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह ने बताया कि चलती गाड़ी से पत्थर गिरने को लेकर चालक और शिफ्ट इंचार्ज के बीच बहस हुई थी, जो बाद में झगड़े में बदल गई। इसके दौरान पवन यादव ने चालक पर हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल और सीआईएसएफ को खबर दी गई है।मामले को जाँच पड़ताल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top