कसमार बोकारो | सहयोगिनी संस्था द्वारा आज बहादुरपुर में लड़कियों के बीच नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव कल्याण सागर ने कहा कि लड़कियों का आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए नुक्कड़ नाटक एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि लाइफ स्किल डेवलपमेंट के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा कसमार प्रखंड के 30 गांव में लड़कियों का नेतृत्व क्षमता विकास तथा बाल विवाह एवं महिला हिंसा की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्तर पर नुक्कड़ नाटक का प्रशिक्षण लड़कियों को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद गांव में टोली बनाकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रशिक्षक सबीना परवीन तथा अशोक कुमार महतो ने नुक्कड़ नाटक के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। साथी व्यक्तिगत विकास के लिए नुक्कड़ नाटक एक महत्वपूर्ण घटक है इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सहयोगिनी की कुमारी किरण, सूरजमानी देवी, स्वाति कुमारी, राधिका कुमारी,आशा कुमारी, सोनिया कुमारी, खुशी कुमारी,पायल कुमारी, पूजा कुमारी,रखी कुमारी,उमा कुमारी,कविता कुमारी, शीतल कुमारी, गौतम सागर , रवि कुमार राय, सनी कुमार आदि उपस्थित थे।

