अवैध उतखनन में मजदूरों की मौत पर पहुंचे सांसद  सीपी चौधरी और विधायक सरयू राय का ग्रामीणों ने किया विरोध

धनबाद। बाघमारा के केसरगढ़ में अवैध उतखनन के दौरान मजदूरों की दबकर मौत की खबर के बाद घटनास्थल पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय पहुंचे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को घेर लिया और प्रशासन तथा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।गुस्साए ग्रामीणों ने अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर सांसद और विधायक से तीखे सवाल किए। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई, जिसके चलते नेताओं को घटनास्थल से लौटना पड़ा।लौटने के बाद मधुबन थाना पहुंच धरना पर बैठ गया। इस बीच सांसद जी ने कहा ज़ब तक एन डी आर एफ की टीम नहीं आती तब तक थाना पर ही बैठा रहूंगा।समाचार लिखें जाने तक सांसद जी थाने पर ही मौजूद थे।

Read More

आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों को किया गया पुरस्कृत

धनबाद।ढांगी मोड़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बुधवार को केंद्र के पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों की बैठक हुई। इस दौरान पूर्ववर्ती प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों को एक दूसरे के साथ साझा किया। इनमें पुनपुन झा द्वारा केक व फास्टफूड स्टॉल, पूजा कुमारी की ब्यूटी पार्लर, मृत्युंजय कुमार का मत्स्य पालन, मिथिलेश कुमार महतो द्वारा फास्ट फूड स्टॉल लगाने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया धनबाद अंचल के मुकेश कुमार वर्मा, जेएसएलपीएस के आसिफ इकबाल, कृष्णा प्रमाणिक, आरसेटी के निदेशक अविनाश चंद्र आदि ने पूर्ववर्ती प्रशिक्षणर्थियों द्वारा स्वरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों की काफी प्रशंसा की।

Read More

डिगवाडीह मैदान में गणेश पूजा महोत्सव को लेकर भूमि पूजन, 27 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगा पूजनोत्सव

धनबाद।डिगवाडीह मैदान में आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सव पूरे धनबाद कोयलांचल में मशहूर है। इस बार भी 37 वां गणेश महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारियां शुरू हो ग ई है। बुधवार को पूजा कमिटी के सदस्यों ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजा में कमिटी के अध्यक्ष जगजीवन राम, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ठाकुर, सचिव मोहन यादव, दिनेश यादव, उत्सव राम, अवध बिहारी राम के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।पुजारी संजय पांडेय ने विधिवत पूजन कर धर्म ध्वजारोहण किया।कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि 27 अगस्त को गणेश पूजा का शुभारंभ होगा। महोत्सव 14 सितंबर तक चलेगा। महोत्सव के दौरान मेला भी लगेगा, जिसमें कई तरह के झूला आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव में विघ्नहर्ता के दर्शन करने और मेला का आनंद उठाने झारखंड ही नहीं बल्कि बंगाल, बिहार, यूपी, पंजाब, दिल्ली से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। पूजनोत्सव में भक्तों की अपार भीड़ जुटती है। भक्तगण प्रभु गणेश की पूजा अर्चना कर भक्ति के सागर में गोते लगाते हैं।1989 से गणेश पूजा की शुरुआत गणेश पूजा की शुरुआत 37 वर्ष पूर्व एक आकर्षक प्रसंग से शुरू हुआ है। डिगवाडीह  में एक सर्कस  आया था, जिसके गजराज की मौत हो गई थी। उक्त मैदान में गजराज को दफन कर श्रद्धांजलि दिया गया।डिगवाडीह बाजार में एक मिक्चर विक्रेता मुकेश अग्रवाल को प्रभु ने स्वप्न दिखाया कि यहां पर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना किया जाए। इसके बाद मुकेश ने एक कैलेंडर को लेकर गणेश चतुर्थी को पूजा अर्चना शुरू किया। कालांतर में कैलेंडर से शुरू हुए पूजा ने आज भव्य आकार ले लिया और कोयलांचल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी ख्याति प्राप्त किया है।

Read More

गया पुल अंडरपास में जल-जमाव एवं सड़को पर हुए गड्ढे के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त ने की बैठक

सड़क मरम्मती, नालियों की सफाई एवं पाइपलाइन लीकेज त्वरित दुरुस्त करने के दिए निर्देश धनबाद।दिनांक 23 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गया पुल अंडरपास में हो रहे जल जमाव, सड़को पर गड्ढे, ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान हेतु रेलवे, नगर निगम, पीएचइडी एवं आरसीडी के साथ समन्वय बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सड़क पर नालियों के पानी एवं जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन से लीकेज के कारण निकलने वाले पानी से सड़कों पर हमेशा गड्ढे हो जाते हैं जिस कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति निरंतर बनी रहती है। इस दौरान उपायुक्त ने गया पुल अंडरपास में रेलवे द्वारा बहाई जा रही नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था एवं रेलवे द्वारा निर्मित नालियों की सफाई हेतु रेलवे के पदाधिकारियों एवं नगर निगम को निर्देशित किया। साथ हीं श्रमिक चौक में हो रही पाइपलाइन लीकेज के कारण जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर उपायुक्त ने पीएचइडी एवं आरसीडी के अभियंता को समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने कहा कि आपसी समन्वय के साथ आप सभी समस्याओं का निराकरण करें। गया पुल अंडरपास में छोटी सी समस्या को लेकर जाम की समस्या निरंतर लगी रहती है। आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथा शीघ्र जो किया जा सकता है उसे आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें। बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, पीएचइडी 1 के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More

भाकपा माले के बैठक में आंदोलनात्मक रास्ता अख्तियार करने पर जोर दिया गया

धनबाद।भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक बुधवार को बलियापुर के केंदुआटाड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। अध्यक्षता गणेश महतो ने की। हाल ही में रामगढ़ में किसान महासभा की हुई राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों को धरातल पर उतारने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, खेतीहर जमीन की कॉर्पोरेट लूट के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने, सभी जिलों के साथ-साथ प्रखंडों में भी कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करने, किसानों को बीज खाद एवं कृषि उपकरण आदि मुंहैया कराने की मांगों पर आंदोलनात्मक रास्ता अख्तियार करने पर जोर दिया गया। क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा बलियापुर शाखा का गठन किया गया, जिसमें राम प्रसाद रजवार अध्यक्ष, प्रेमचंद महतो सचिव तथा रफीक अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, आनंदमई पाल, काशीनाथ मंडल, संतोष रवानी, प्रदीप उपाध्याय, जितेंद्र महतो, मानिक धीवर, सुभाष कुंभकार, मोहम्मद शमशाद आदि थे।

Read More

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिल वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने टुंडी विधान सभा छेत्र की विकास पर चर्चा किया

धनबाद। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू सोमवार को दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की हाल-चाल कुशलक्षेम की जानकारी ली व जल्द संपूर्ण स्वास्थ्य को लेकर कर्ई मंदिरों में माथा टेका। उसके बाद वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी क्षेत्र के कर्ई समस्याओं को रखते हुए निदान करने आग्रह किया। श्री टुडू ने सबसे पहले महुदा कालेज महुदा में अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के युवाओं के लिए बने छात्रावास को एन जी ओ को दिए जाने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखित रूप से देकर पूर्व की तरह यथावत रखने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने भरोसा देते हुए पहल करने की बात कही। इसके अलावे टुंडी में युद्धस्तर पर संपूर्ण विकास की मांग पर भी पहल का भरोसा दिया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया। इस मौके पर उनके साथ सोनेत संथाल समाज के अध्यक्ष सनातन सोरेन आदि साथ थे।

Read More

दो पुलिस इंस्पेक्टर बने डीएसपी, एसएसपी प्रभात कुमार ने बैज लगाकर उन्नत कार्यकाल की शुभकामनाएं दी

धनबाद।पुलिस इंस्पेक्टर से डीएसपी के पद पर नव प्रोन्नत दो पुलिस पदाधिकारियों के लिए सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की मौजूदगी में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नव प्रोन्नत राजेश प्रकाश सिन्हा व अक्षय राम को बैज लगाया गया।मौक़े पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने दोनों नव प्रोन्नत डीएसपी को प्रोन्नति पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस विभाग में उनकी लंबी सेवा अवधि के क्रम में किए गए उल्लेखनीय कार्यों व चुनौतियों पर चर्चा हुई।कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव व ग्रामीण एसपी कपील चौधरी ने दोनो नव प्रोन्नत पदाधिकारियों को बैज लगाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की मंगल कामना की।इस दौरान एस एसपी ने दोनो पदाधिकारियों को स्टार लगाकर पुलिस उपाधीक्षक की नई रैंक से अलंकृत किया। उन्होंने अब तक के कार्यकाल से मिले अनुभव व निष्ठापूर्वक आगे भी अपने कर्तव्य के निर्वहन करने की बात कही । नव प्रोन्नत दोनों ही पदाधिकारी बर्ष 1994 में बतौर एसआई बहाल हुए थे।कार्यक्रम के दौरान एस एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More

प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने किया पुरस्कृत

कतरास।बाघमारा गांव में रविवार की रात लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बलियापुर, गोविंदपुर एवं निरशा क्षेत्र के करीब एक दर्जन अखाड़ा दलों ने भाग लिया। प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों ने बारी बारी से लाठी खेल का प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यक्रम की काफी सराहना की। प्रतिभागी टीमों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो के बड़े भाई जयदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, मो मुस्ताक आलम, अनवर अली खान, पूर्व मुखिया संजीत गोराय, छोटू अंसारी आदि थे।

Read More

झारखंड अति पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव का धनबाद आगमन पर सूरज महतो ने किया गर्मजोशी से स्वागत

धनबाद। झारखंड राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन माननीय जानकी प्रसाद यादव का सोमवार, 21 जुलाई को धनबाद सर्किट हाउस में आगमन हुआ। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद के जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।मौके पर श्री यादव ने श्री महतो से आत्मीयता के साथ संक्षिप्त चर्चा की और हालचाल जाना। इस सम्मानजनक मुलाकात के बाद श्री सूरज महतो ने कहा किझारखंड में अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और सामाजिक न्याय को लेकर श्री यादव जी का कार्य प्रेरणादायक है। धनबाद में उनके आगमन से सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिलेगी।

Read More

कतरास भाकपा माले कार्यालय में मजदूर किसानों का मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की गई

कतरास।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाकपा-माले कार्यालय कतरास में मजदुर, किसानों के मसीहा कामरेड एके राय के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की गई जिसकी अध्यक्षता कतरास अंचल सचिव भैरवनाथ महतो ने की ।सभा को संबोधित करते हुए पोलिस ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा आज जब हम कामरेड राय बाबू का श्रद्धांजलि सभा मना रहे हैं उसे समय केंद्र में फासीवादी सरकार है सांप्रदायिक सरकार देश के संपत्ति को अडानी के हवाले कर रही हैं झारखंड के जल, जंगल, जमीन को लूटने के लिए नक्सली के नाम पर आदिवासी के हत्या कर रही हैं कुर्सी हथियाना के लिए नोटबंदी के तरह वोट बंदी कर रही हैं इसके खिलाफ आम जनता को गोलबंद करके सड़क में उतरने की जरूरत है कामरेड एके राय का सही श्रद्धांजलि होगी। ए के राय हम लोग के प्रेरणा के स्रोत है उनके आदर्श और विचार जो मार्क्सवाद को झारखंड के धरती में प्रयोग करके मजदूर और किसान की एकता को मजबूत किए थे। आज पुनः एक बार फिर मजदुर,किसान की एकता करके केंद्र की भाजपा सरकार फासीवादी सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की हो सकता है। इसके अलावा सभा में ठाकुर महतो, मानिक महतो, चंदन महतो मुखिया निरंजन गोप,ओपन गोप,चेतु साव, अर्जुन पंडित कपूर प्रजापति,शंकर प्रजापति, टिंकू प्रजापति, शिवा प्रजापति, संदीप मिश्रा,विश्वनाथ, सृष्टि महतो,लखन भूईया आदि थे। भाकपा माले कतरास शाखा की गठन की गई जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड लखन भूईया को सचिव चुना गया।

Read More
Back To Top