पप्पू वर्मा
कसमार बोकारो : कसमार प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में रविवार को भाईचारे के साथ शोहार्दपूर्ण तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया मोहर्रम का जुलूस में जिला परिषद सदस्य अमर दीप महाराज अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी नम्रता जोशी कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो। हर क्षेत्र में भ्रमण कर सही तरीके से मोहर्रम मनाने कि अपील कर रहे थे इन अधिकारियों के मधुर व्यवहार से कसमार प्रखंड के सभी जगहों में मुहर्रम शांति ढंग से मनाया गया इस अवसर पर कसमार पुलिस सभी क्षेत्रों में मुस्तेद देखी गई।इस अवसर पर आ अली आ हुसेन ले नारे के साथ ताजिये के जुलूस में लोगो ने एक से बढ़कर एक कर्तब्य का प्रदर्शन किया।और शाम में सभी क्षेत्रों में मेले का भी आयोजन किया गया जहाँ लोगो ने मेले का भी लुप्त उठाया मौके पर सिरे आलम शेखावत अंसारी तस्लीम अंसारी शहादत एनुअल अंसारी मां वाहिद अंसारी सोहेल अंसारी जब्बार अंसारी इस्लाम अंसारी महफूज अंसारी मस्जिद अंसारी मनोहर अंसारी रिजवान अंसारी ताहिर अंसारी माशूक अंसारी गोलू अंसारी बबलू अंसारी रमजान अंसारीअक्टू अंसारी अहमद अंसारी अख्तर अंसारी मुन्ना अंसारी अकरम फारूक मैक्किम अंसारी हरीश का इस्लाम राय आलम राय असलम राय बाबू अंसारी आजाद अंसारी इरफान अंसारी इस्लाम अंसारी शाहनवाज अंसारी सज्जाद अंसारी साजन अंसारी आदि लोग शामिल थे

