मंत्री ने स्कूली बच्चों के बीच किया साईकिल का वितरण

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं : मंत्री

 बोकारो कसमार :  पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड सभागार मे उन्नति का  पहिया निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा आठवीं ‌में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण तथा मंजूरा में निर्मित आजीविक महिला संगठन प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि उन्नति का पहिया योजना से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी। यह योजना न केवल बच्चों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। सीएमटीसी भवन ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करने का केंद्र बनेगा। इससे महिलाओं को न केवल कौशल विकास का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण केंद्र में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top