बोकारो । पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 320 पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर द्वारा संघन वाहन जाँच चलाया गया।जिसमें संघन वाहन जांच अभियान के दौरान कुल आठ वाहनों से एक लाख बारह हजार रूपये का जुर्माना लिया गया डीटीओ के नेतृत्व में आज लगभग 29 दो पहिया और चार पहिया वाहन जाँच किया गया। जिसमें आठ वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जाँच के दौरान लगभग कुल एक लाख बारह हजार रूपये जुर्माना वसूला गया, डीटीओ श्रीमती वंदना सेजवलकर ने पेटरवार प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन जांच के दौरान फिटनेस सर्टिफिकेट,रिफ्रैक्टिव टेप,ओवरलोडिंग एवं टेक्स फैल तथा वाहन का इन्सुरेंश पेपर, हेलमेट, रजिस्ट्रेशन, वाहन पेपर,ड्राइवरी लाइसेंस, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट सहित अन्य की जाँच की गई। जाँच क्रम में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन में हेलमेट पर जोर दिया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने का निर्देश भी दिया कहा ये आपके सुरक्षा के लिये है। वंही जाँच में लगे इस तरह का जाँच बोकारो जिले में कई जगहों पर लगाया जा रहा है और जुर्माना लिया जा रहा है।वाहन जाँच लगाने का मुख्य कारण यह है कि लोगो को अपनी जिम्मेदारियों का ऐहसास हो और वाहन के सभी कागजात लेकर सड़क पर चले। साथ ही दो पहिया वाले हेलमेट लगा कर घर से कही जाए जिससे दुर्घटना कम हो।