बोकारो।बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत कुछ दिनों पूर्व बोकारो जिला के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में धान रोपनी के दौरान खेत में आकाशीय बिजली गिर गई से प्रभावित बच्चों एवं परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई। इस हृदयविदारक घटना मे पाँच बच्चे अनाथ हो गए थे और अन्य घायल हो गए थे।चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि मानवीय संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इन बच्चों के भरण-पोषण एवं शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर चेंबर सदस्यों ने प्रभावित लोगों से मिलकर अपनी सहानुभूति जताई एंव सांत्वना दी। साथ ही चैंबर सदस्यों ने उपस्थित ग्रामीणों को बरसात के समय होने वाली प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपाय भी बताएं।
संरक्षक संजय बैद ने कहा प्रभावित लोगों की मदद कर चैंबर ने मानवता की सेवा की है।चेंबर के महामंत्री राजकुमार जयसवाल ने कहा कि चैंबर व्यवसायियों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी तत्पर है।उपस्थित ग्रामीणों ने चेंबर द्वारा की गई इस मानवीय पहल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए चेंबर का आभार जताया।इस अवसर पर विनय सिंह, सिद्धार्थ पारख,सिद्धार्थ जैन, अंकित चोपड़ा, राजीव कुमार एवं भाजपा नेता विक्रम महतो, करम चांद गोप, शेष देवी, काजल देवी, सुनीता देवी, मोहिनी कुमारी, अनादि कालिंदी ,अनन्त कालिंदी, सोनिया देव्या तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
