कसमार के सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण का जमीन मालिक द्वारा किया गया विरोध

एसडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को आवेदन लिख जमीन मापी कर सीमांकन का किया निवेदन

कसमार। कसमार अंचल अंतर्गत सुरजुडीह में निजी जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण को जमीन के मालिक  ने विरोध जताया है। जमीन मालिक कुर्बान अंसारी ने निर्माण का विरोध करते हुए. बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, कसमार सीओ प्रवीन कुमार को आवेदन देते हुए जमीन की मापी कर उसकी

सीमांकन की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी भजनलाल महतो को आवेदन देखकर सड़क बनवाने में सहयोग देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या है मामला

सड़क निर्माण का विरोध करने वाले सुरजुडीह निवासी कुर्बान अंसारी का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरईओ सड़क निर्माण का कार्य सुरजुडीह में मां दुर्गा कंस्ट्रक्शंस जैनामोड़ के संवेदक अजय सिंह के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बगीचा के पास वाली सड़क उनकी निजी जमीन की है। जिसका खाता नंबर 43 तथा प्लॉट नंबर 19 एवं 20 है। जिसका रकवा लगभग 2.50 एकड़ का है। कुर्बान अंसारी का कहना है कि सड़क को अपनी ही जमीन पर बनने देने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, परंतु इसके पूर्व मापी कर जमीन का सीमांकन किया जाना जरूरी है। ताकि उनके जमीन की उपयोगिता बनी रहे।

एसडीओ ने क्या कहा

बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि पहले सीओ कसमार का रिपोर्ट आ जाए फिर मामले को देखा जाएगा। इसमें दोनों पक्षों को देखना जरूरी होता है।

सीओ ने क्या कहा

सीओ कसमार  प्रवीन कुमार ने कहा कि अगर जमीन निजी है तो उसपर सड़क निर्माण का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। दूसरी बात अगर जमीन विवादित है तो उसका मापी कर सीमांकन नहीं किया जा सकता है। इसका एक ही उपाय है, लोग आपस में सहमति बना लें की रोड किधर से पास करेगा।

थाना प्रभारी का कहना

थाना प्रभारी भजनलाल महतो का कहना है कि जमीन किसका है, वो तो सीओ साहब देखेंगे। उसमें हमारा कोई विशेष भूमिका नही बनता है। हमारा काम है झगड़ा को रोकना, और हमने झगड़ा होने नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top