अभी तो बस ये शुरूआत हैं, यात्रा रूके नहीं, जिला व राज्य का नाम करें रौशनः उपायुक्त

बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण करें, देश की अर्थ व्यवस्था एवं पूर्ण निर्माण में अपना योगदान दें : उपायुक्त बोकारो : समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी  जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक डा. अतुल कुमार चौबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं, उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इन प्रतिभाशाली शिक्षकों – छात्राओं के बीच वह अपने आप को गौरांवित महसूस कर रहे है। अपनी मेहनत एवं लगन से आप सबों ने जिले के प्रदर्शन में जो निखार लाया है। यह जारी रहनी चाहिए। कहा कि अभी तो बस ये शुरूआत हैं, यात्रा रूके नहीं…। आप सभी आगे भी जिले एवं राज्य का नाम रौशन करें। माध्यमिक, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नाकोत्तर यह सभी पड़ाव है, इन पड़ावों को पार करके ही व्यक्तित्व का निर्माण होता है। बेहतर व्यक्तिव का निर्माण करके, आप सभी अपने देश की अर्थव्यवस्था – पूर्ण निर्माण में योगदान दें। जिस क्षेत्र में रूचि, उसी को लक्ष्य बना आगे बढ़े उपायुक्त ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी को जिस क्षेत्र में जाने की रूचि हो, आप उसी ओर अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। खेलकूद – संगीत, व्यवसाय जिस क्षेत्र में आपका मन करें, आप उसमें अपना शतप्रतिशत दें और उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। शिक्षा यह निर्धारित करता है कि आपका व्यवहार कैसा है, आपके व्यवहार में कितना परिवर्तन आया है। उन्होंने सभी को देश की समाजिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, वास्तु, विज्ञान एवं तकनीक आदि के संबंध में अध्ययन करने की बात कहीं। साथ ही, अध्ययन के समय अपने विषय से भटकाव नहीं हो, इसका ध्यान रखें, विषय पर केंद्रीत रहे। शॉर्टकट नहीं लेना है, जीवन में नशा को अपनाना नहीं उपायुक्त ने छात्र – छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का कोई आसान रास्ता या शॉर्टकट नहीं होता है, जो आपको तुरंत सफलता दिला सके। इसलिए आप सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, बिना समय बर्बाद किए समर्पण के साथ प्रयास करें, और कठोर परिश्रम करें। जीवन में सफलता के लिए, आपको लगातार मेहनत करते रहना चाहिए और किसी भी शॉर्टकट को अपनाना नहीं चाहिए। उन्होंने जीवन में नशा को नहीं अपनाने का अपील किया। कहा कि नशा हमारे व्यक्तित्व को बर्बाद कर देता है। स्वयं कभी नशा नहीं करें और दूसरों को भी ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षक अपने मूल कार्य को करें, सुविधाओं का ख्याल रखेगा विभाग उपायुक्त ने अपने संबोधन में उपस्थित शिक्षकों को कहा कि शिक्षक अपने मूल कार्य बच्चों की पढ़ाई – लिखाई में ध्यान दें। उनकी सुविधाओं, प्रमोशन व अन्य कार्यों का ख्याल विभाग रखेगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी – जिला शिक्षा अधीक्षक को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने द्वय पदाधिकारियों को कहा कि कोई भी शिक्षक आपके कार्यालय का चक्कर नहीं काटे, इसकी व्यवस्था करें। उन्होंने शिक्षकों की समस्या पर सुनवाई – समाधान को लेकर विद्यालय अवधि के बाद या रविवार को दिन निर्धारित कर शिक्षक दरबार लगाने की बात कहीं। शिक्षकों को सम्मान देने को कहा। बोकारो शिक्षा का हब बने, सामूहिक प्रयास से करें शुरूआत उपायुक्त ने जिले के सभी शिक्षकों से अपील किया कि वह बोकारो जिले को शिक्षा का हब बनाएं। यहां के बच्चें और अन्य जगहों के बच्चें पढ़ने के लिए कहीं अन्यत्र नहीं जाएं। जिला प्रशासन इसमें हर संभव सहयोग आप सबों का करेगा। यह कैसे विकसित होगा, इसकी शुरूआत करें। शिक्षा ही वह धन है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता है और यह जीवन भर काम आएगा। कहा कि, शिक्षक स्वयं को गौरांवित महसूस करें और पूरी तरह समर्पित होकर अपना शत-प्रतिशत दें।   19 वें. से छठें स्थान पर पहुंचा बोकारो जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले वर्ष बोकारो जिला माध्यमिक परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला 19 वें. पायदान पर था, जिसे विभाग व जिला प्रशासन ने चुनौती से लेते हुए इसमें सुधार लाने का निर्णय लिया। सतत निगरानी, रणनीति के तहत टेस्ट का आयोजन कर शिक्षक – छात्र सबों के सहयोग से इसे दुरूस्त किया गया। इसी का नतीजा है कि बोकारो जिला इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में पूरे सूबे में छठा स्थान अर्जित किया है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि यह क्रम रूकेगा नहीं, हम आगे बढ़ेंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा में भी जिले का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। उधर, शिक्षकों व छात्रों ने भी अपना – अपना अनुभव साझा किया। मौके पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने माध्यमिक – इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं एवं शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले 54 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया।    

Read More

रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बोकारो के द्वारा निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रभात फेरी का आयोजन

बोकारो / चास ;  रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बोकारो द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में निषिद्ध पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम एवं जन-जागरूकता हेतु एक प्रभावशाली प्रभात फेरी का आयोजन मंगलवार को  प्रातःकाल किया गया।इस जागरूकता रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। प्रभात फेरी के माध्यम से विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन युक्त तख्तियाँ लिए हुए, नारे लगाते हुए और जागरूकता गीतों के माध्यम से समाज को एक सशक्त संदेश दिया. “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” तथा “हम युवा हैं नए भारत की शान, नहीं चाहिए कोई नशे की जान। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से आरंभ होकर आसपास के मोहल्लों से होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई। यह आयोजन समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने भी नेतृत्व की भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने कहा “विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि सामाजिक चेतना का भी वाहक होता है। आज की प्रभात फेरी हमारे विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। हम सबका दायित्व है कि अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाएँ और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य प्रदान करें।

Read More

सौंहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया बकरीद का पर्व

अलर्ट रहे, क्षेत्र में गश्ती बढ़ाएं, प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहे सभी दंडाधिकारी – पुलिस बल बोकारो।प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को भाईचारे का त्योहार बक़रीद पर्व धूमधाम से मनाया गया।जबकि अकीदतमंदों ने मस्जिदों एवं ईदगाह में नमाज पढ़ी।लोगों ने नमाज अदा करते हुए घर, परिवार और समाज के साथ ही देश में अमन और चैन की दुआ मांगी।ईद उल – अजहा की नमाज को अदा करते हुए लोगो ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादातर लोग एक- दूसरे को शांति, सौहार्द के पर्व बक़रीद त्योहार की शुभकामनाएं दी। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी – पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं। स्वयं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे थे।शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों से कंपोजिट कंट्रोल रूप (सीसीआर) में अधिष्ठापित एलईडी टीवी से जायजा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ चास डा. प्रदीप कुमार, सीओ चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी से जिले की जानकारी ली। कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने को कहें। उन्होंने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी को कहा। नियंत्रण कक्ष में डायल 100/112 से प्राप्त शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी टीम से ली। विभिन्न इलाकों का किया दौरा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भर्रा बस्ती, रितुडीह, सिवनडीह आदि इलाकों का भी दौरा किया। उन्होंने समाज के लोगों से सौहादर्पूण माहौल में पर्व को मनाने। सभी को मिलजुल कर रहने एवं विकास के कार्यों में सहभागी बनने का अपील किया। कहा कि प्रशासन की पूरी टीम आमजनों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने रितुडीह एवं सिवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी से अब तक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी को अलर्ट रहने और अपना प्रतिनियुक्ति स्थल नहीं छोड़ने, किसी भी तरह की कोई छोटी सी सूचना/शिकायत को भी गंभीरता से लेने को कहा। कंपोजिट नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहे। पैदल चलकर सिवनडीह मदरसा का लिया जायजा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने सिवनडीह मिनी कंट्रोल रूम से अधिकारियों के साथ लगभग 1.5 किमी पैदल चलकर सिवनडीह के राजा जामा मस्जिद के समीप स्थित मदरसा का निरीक्षण किया। उन्होंने मदरसा के विभिन्न कक्षाओं/परिसर का जायजा लिया। उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तालीम (शिक्षा) देने की बात कहीं। उन्होंने मदरसा में अध्ययनरत बच्चों की संख्या की भी जानकारी ली।

Read More

सराय पहाड़ी सतनपुर एवं पोंड टुंगरी बांधगोड़ा में किया गया वृक्षारोपण 

— जल, जंगल, जमीन, नदियां और पहाड़ हमारे जीवन के आधार  बोकारो: पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सतनपुर स्थित सराय पहाड़ी एवं बांधगोड़ा स्थित पोंड टुंगरी पहाड़ में समाजसेवियों के पहल से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी योगो पूर्ती ने किया जबकि संचालन रामदयाल सिंह ने। इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो के जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी, कांग्रेस के जिला सचिव उदय सिंह, झामुमो महानगर उपाध्यक्ष कुमार आकाश टुडू, डिवाइन के सचिव हालदार महतो, यूथ ऑफ झारखंड के विशाल गौतम, समाजसेवी आनंद मोहन सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान पहाड़ी से सटे सिद्धू कान्हू चौक पर भी वृक्षारोपण किया गया। मौके पर अध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पर्यावरण जरूरी है और यह तभी संभव है जब प्रकृति को हम बचाकर रखेंगे। जल, जंगल, जमीन, पहाड़, पर्वत, नदियां और सागर ये सभी हमारे जीवन के आधार हैं और इन्हें सुरक्षित रखकर ही हम अपने जीवन को सुरक्षित रख पाएंगे। सचिव उदय सिंह ने कहा कि वृक्ष जीवन रक्षक हैं। हम अच्छी गुणवत्ता वाले जीवन का आनंद तभी ले सकते हैं जब हमारे आसपास प्रचुर मात्रा में वृक्ष हों। वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम वातावरण में बढ़ते प्रदूषण को कम कर सकते हैं। वृक्षारोपण अभियान में खो-खो कोच संजय कुमार, राजेश कुमार, दिनेश बेसरा, रामकुमार मांझी, विजय एक्का, कारण कुमार, संतोष बाउरी, राकेश हेंब्रम, अनिल हेंब्रम, रामविलास हंसदा, प्रशांत किस्कू, सोमरा मांझी, नगर मांझी, राहुल मांझी,  विशाल सोरेन, रामनाथ मांझी, रवि मुर्मू ,मंसू हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

Read More

बोकारो के सेक्टर 9 में दुकान में लगी आग, 4 दुकानें जलकर राख

बोकारो : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में देर रात एक पूजा की दुकान में आग लगने से 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग तेजी से फैलकर चार से पांच दुकानों को चपेट में ले ली। रात्रि गस्ती कर रही पुलिस को सूचना मिलने पर दुकान मालिक सुनील कुमार और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे मजदूर नेता एवं बोकारो विधायक स्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह ने कहा कि आग तो बुझ गई है, लेकिन दुकानदार को आर्थिक नुकसान हुआ है।

Read More

बकरीद को लेकर बोकारो पुलिस की तैयारी, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने मॉक ड्रिल का आयोजन

बोकारो:आगामी बकरीद पर्व को लेकर बोकारो पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बोकारो में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व स्वयं एसपी हरविंदर सिंह ने किया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करना था। मॉक ड्रिल के दौरान दंगा नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की सजगता को परखा गया। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि बकरीद के अवसर पर जिले में पूर्णतः शांति और सौहार्द्र का माहौल बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बोकारो पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पर्व के दिन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी और जिले में अमन-चैन को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मॉक ड्रिल में जिला पुलिस बल के साथ-साथ दंगा नियंत्रण बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी भाग लिया।

Read More

बोकारो में अवैध नशा के कारोबार करनेवालो को जिला प्रशासन ने किया आगाह।

बोकारो में अवैध नशा के कारोबार करनेवालो को जिला प्रशासन ने किया आगाह। बोकारो में प्रतिबंधित नशे के कारोबार करनेवालो का सप्लाई चेन को तोड़ने का काम करेगा जिला प्रशासन। इसके लिए बोकारो समहारणालय के सभा कक्ष में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बोकारो उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को शपथ दिलाए। जिसमे बहुत जल्द एक टास्क फोर्स का गठन कर बोकारो में नशा के सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा की आज के युवा पीढ़ी के ज्यादातर युवा कम उम्र में ही नशे की गिरफ्त में पड़ रहा है जो कही न कही आनेवाले पीढ़ी को कमजोर कर रहा है साथ ही देश के युवा जो देश का भविष्य है जो नशे के जद में आने से देश का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और बहुत जल्द सप्लाई चेन को काटा जाएगा। क्योंकि शहर में नशा ला कौन रहा है और इसके लिए कौन सा रैकेट काम कर रहा है अगर वो चिन्हित हो जायेगा तो बोकारो जिला नशा मुक्त हो जाएगा। बताते चले की बहुत सारा पान मसाला प्रतिबंध है फिर भी दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहा है जो चिंता का विषय है। ऐसे में कही न कही जिले में इसको लेकर स्टॉक किया जा रहा है तभी दुकानों में सप्लाई हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन करवाई करती है तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगो में हड़कंप मचेगा।

Read More

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वदेशी जागरण मंच ने किया पौधारोपण

बोकारो : हाथ से हाथ मिलाएँ, प्लास्टिक हटाएं, पर्यावरण बचाएँ I सांसे हो रही है कम, आओ पौधा लगाये हम के स्लोगन के साथ स्वदेशी जागरण मंच ,बोकारो जिला द्वारा 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चास ब्लॉक के शिव मंदिर परिसर में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया और पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु लोगों को जागृत किया गया। अखिल भारतीय स्वदेशी मेला प्रमुख शचीन्द्र कुमार बरियार ने मंदिर परिसर में पौधा लगा कर कार्यक्रम का शुरुआत किये I कार्यक्रम अवधेश कुमार सिंह, पर्यावरण प्रमुख के देख रेख में संपन्न हुआ I कार्यक्रम में प्रांतीय संपर्क प्रमुख अजय चौधरी, जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा, दिलीप वर्मा, जयशंकर प्रसाद, विवेकानंद झा, कुमार संजय, अवधेश कुमार सिंह, नवीन सिन्हा, सुजीत श्रीवास्तव, ददन प्रसाद, सुरेश सिन्हा,बिनोद चौधरी, मनीष श्रीवास्तव,सुजीत कुमार,संजय कुमार,विकास शर्मा, अनंत किशोर, एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें I विगत 24 – 25 मई को झुमरीतिलैया, कोडरमा में प्रांतीय विचार वर्ग का आयोजन किया गया जिसमें बोकारो से 14 प्रतिनिधियों ने भाग लिया I विचार- वर्ष में पूरे झारखंड प्रांत से करीब 200 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया I विचार वर्ग में कुछ नये दायित्व की घोषणा क्षेत्रीय संयोजक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने किया I सह संयोजक नवीन सिन्हा,कार्यालय प्रमुख ददन प्रसाद, पर्यावरण प्रमुख अवधेश कुमार सिंह, युवा प्रमुख सुजीत श्रीवास्तव, विचार विभाग प्रमुख अमर जी सिन्हा के नए दायित्व की घोषणा किया गया I यह जानकारी जिला संयोजक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी एवं सभी को नए दायित्व के लिए बधाई दिया I

Read More

बकरी पालन से आत्मनिर्भरता की ओर कदम: कसमार प्रखंड में 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण

कसमार: बुधवार को कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पशुपालन कार्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कसमार प्रखंड के तीन पंचायतों में कुल 6 यूनिट बकरा-बकरी का वितरण किया गया। इसमें कसमार पंचायत को 1 यूनिट, बरईकला पंचायत को 2 यूनिट तथा गर्री पंचायत को 3 यूनिट बकरा-बकरी उपलब्ध कराए गए। प्रत्येक लाभुक को 4 बकरियां एवं 1 बकरा प्रदान किया गया। वितरण कार्यक्रम में पशुपालन पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। डॉ. अखौरी ने बताया कि वितरण से पूर्व सभी बकरियों की चिकित्सकीय जांच कर टैगिंग की गई। इस अवसर पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. स्वेच्छा अखौरी, पिंक वेलफेयर सोसाइटी डोरंडा, रांची के वेंडर महताब आलम व सुमित कुमार, पति राम महतो समेत लाभुक कार्तिक घांसी, गीतमाला देवी, महेश नायक, आशा देवी, ललित देवी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह देखा गया।

Read More

बीएसएल ने “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर चलाया जागरूकता अभियान

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से सेक्टर-5 हटिया में हुआ आयोजनबोकारो: विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के उपलक्ष्य में बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग द्वारा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से दिनांक 4 जून को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-5 हटिया में “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (ईपीएस)  डी.के. सक्सेना, महाप्रबंधक  प्रीति झा, उप महाप्रबंधक  उमेश कुमार, सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन, तथा झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से  सौगत महतो सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी —  मनीष राज, अजीत कुमार, रूपेश कुमार, मुनीष कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार आदि — उपस्थित थे।इस अभियान के दौरान उन नागरिकों को रोज बड्स (प्रशंसा चिन्ह) वितरित किए गए, जो खरीदारी के लिए अपने साथ बैग लाए थे, ताकि उनका यह पर्यावरण अनुकूल व्यवहार प्रोत्साहित किया जा सके।वहीं, जो नागरिक बैग लाना भूल गए थे, उन्हें प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम, 2021 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जानकारी दी गई तथा निःशुल्क जूट बैग वितरित किए गए।इसके साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी जागरूक किया गया कि वे किसी ग्राहक को सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान न दें, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।बीएसएल द्वारा चलाया गया यह अभियान न केवल जागरूकता लाने में सफल रहा, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील नागरिक व्यवहार को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Read More
Back To Top