बोकारो : बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में देर रात एक पूजा की दुकान में आग लगने से 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग तेजी से फैलकर चार से पांच दुकानों को चपेट में ले ली। रात्रि गस्ती कर रही पुलिस को सूचना मिलने पर दुकान मालिक सुनील कुमार और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय रहते आग बुझा ली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंचे मजदूर नेता एवं बोकारो विधायक स्वेता सिंह के पति संग्राम सिंह ने कहा कि आग तो बुझ गई है, लेकिन दुकानदार को आर्थिक नुकसान हुआ है।
