बोकारो में अवैध नशा के कारोबार करनेवालो को जिला प्रशासन ने किया आगाह। बोकारो में प्रतिबंधित नशे के कारोबार करनेवालो का सप्लाई चेन को तोड़ने का काम करेगा जिला प्रशासन। इसके लिए बोकारो समहारणालय के सभा कक्ष में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बोकारो उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को शपथ दिलाए। जिसमे बहुत जल्द एक टास्क फोर्स का गठन कर बोकारो में नशा के सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा की आज के युवा पीढ़ी के ज्यादातर युवा कम उम्र में ही नशे की गिरफ्त में पड़ रहा है जो कही न कही आनेवाले पीढ़ी को कमजोर कर रहा है साथ ही देश के युवा जो देश का भविष्य है जो नशे के जद में आने से देश का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और बहुत जल्द सप्लाई चेन को काटा जाएगा। क्योंकि शहर में नशा ला कौन रहा है और इसके लिए कौन सा रैकेट काम कर रहा है अगर वो चिन्हित हो जायेगा तो बोकारो जिला नशा मुक्त हो जाएगा। बताते चले की बहुत सारा पान मसाला प्रतिबंध है फिर भी दुकानों में धड़ल्ले से बिक रहा है जो चिंता का विषय है। ऐसे में कही न कही जिले में इसको लेकर स्टॉक किया जा रहा है तभी दुकानों में सप्लाई हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन करवाई करती है तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगो में हड़कंप मचेगा।