सौंहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया बकरीद का पर्व

अलर्ट रहे, क्षेत्र में गश्ती बढ़ाएं, प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहे सभी दंडाधिकारी – पुलिस बल

बोकारो।प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को भाईचारे का त्योहार बक़रीद पर्व धूमधाम से मनाया गया।जबकि अकीदतमंदों ने मस्जिदों एवं ईदगाह में नमाज पढ़ी।लोगों ने नमाज अदा करते हुए घर, परिवार और समाज के साथ ही देश में अमन और चैन की दुआ मांगी।ईद उल – अजहा की नमाज को अदा करते हुए लोगो ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादातर लोग एक- दूसरे को शांति, सौहार्द के पर्व बक़रीद त्योहार की शुभकामनाएं दी।

ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में

ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी – पुलिस बल प्रतिनियुक्त हैं। स्वयं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे थे।
शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था को लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों से कंपोजिट कंट्रोल रूप (सीसीआर) में अधिष्ठापित एलईडी टीवी से जायजा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, बीडीओ चास डा. प्रदीप कुमार, सीओ चास दीवाकर दूबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी से जिले की जानकारी ली। कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने को कहें। उन्होंने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी को कहा। नियंत्रण कक्ष में डायल 100/112 से प्राप्त शिकायतों और उस पर की गई कार्रवाई की भी जानकारी टीम से ली।

विभिन्न इलाकों का किया दौरा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भर्रा बस्ती, रितुडीह, सिवनडीह आदि इलाकों का भी दौरा किया। उन्होंने समाज के लोगों से सौहादर्पूण माहौल में पर्व को मनाने। सभी को मिलजुल कर रहने एवं विकास के कार्यों में सहभागी बनने का अपील किया। कहा कि प्रशासन की पूरी टीम आमजनों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने रितुडीह एवं सिवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी से अब तक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी को अलर्ट रहने और अपना प्रतिनियुक्ति स्थल नहीं छोड़ने, किसी भी तरह की कोई छोटी सी सूचना/शिकायत को भी गंभीरता से लेने को कहा। कंपोजिट नियंत्रण कक्ष के लगातार संपर्क में रहे।

पैदल चलकर सिवनडीह मदरसा का लिया जायजा

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने सिवनडीह मिनी कंट्रोल रूम से अधिकारियों के साथ लगभग 1.5 किमी पैदल चलकर सिवनडीह के राजा जामा मस्जिद के समीप स्थित मदरसा का निरीक्षण किया। उन्होंने मदरसा के विभिन्न कक्षाओं/परिसर का जायजा लिया। उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तालीम (शिक्षा) देने की बात कहीं। उन्होंने मदरसा में अध्ययनरत बच्चों की संख्या की भी जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top