पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के 9 छात्रों ने बोकारो जिला एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में कुल 13 पदक हासिल करने पर प्राचार्य ने किया सम्मानित

बोकारो जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता करगली फुटबॉल ग्राउंड में 29 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया,इस प्रतियोगिता में पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह कार्यक्रम बोकारो जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। तत्पश्चात् लड़कियों के वर्ग में पिट्स मॉडर्न स्कूल की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। शुभी ने 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक, इशिका सहाय 1 स्वर्ण पदक , कुमारी गुंजन  1 कांस्य पदक , डॉली कुमारी  2 कांस्य पदक , पिंकी कुमारी 1 कांस्य पदक , श्रुति कुमारी ने 1 रजत और 1 कांस्य पदक और श्रद्धा लकड़ा ने भी 1 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। लड़कों की श्रेणी में आशीष नायक ने 1 स्वर्ण पदक , आशीष यादव 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।कुल मिलाकर, स्कूल ने बोकारो जिला एथलेटिक चैम्पियनशिप 2025 में कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक प्राप्त किए। गंगाधर यादव और वर्षा द्विवेदी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के कुछ छात्रों का चयन तिरुपति में 15 से 17 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक मीट (NIDJAM)  एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जामतारा के लिए किया जाएगा   विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने एथलीटों के शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दिए । साथ ही, छात्रों की असाधारण उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षा और खेल दोनों में प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता   पर प्रकाश डाले।अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई ई पी एल ओरिका ,गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने छात्रों के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया और स्कूल  के शिक्षकों और कोचों के प्रयासों की सराहना की।

Read More

राष्ट्र में एक देश एक चुनाव को लेकर नगर विकास समिति के द्वारा  चलाया गया जन जागरूकता अभियान                                                   

बोकारो :- राष्ट्र में एक देश एक चुनाव को लेकर नगर विकास समिति के द्वारा एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से एक साथ चुनाव होने पर उससे आम लोगों को होने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा के गई. नगर विकास समिति के अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने इस अवसर पर कहा कि आम लोगों को वार्ड, मोहल्ला,पंचायत तक जाकर जनजागरूक करने का काम किया जाएगा. इस अभियान में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध,शिक्षक,व्यवसायी इत्यादि को शामिल कर एक राष्ट्र,एक चुनाव शीघ्र लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की जाएगी.नगर विकास समिति के संरक्षक सदस्य अशोक जगनानी, बालकृष्ण कुमार मुरारी, विक्रम महतो, डॉक्टर एस कुमार, अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, करमचंद  गोप, सुनील सिंह, महासचिव शिव कुमार श्रीवास्तव, गौरी शंकर सिंह, अतीश कुमार सिंह, सचिव रामकिंकर माहथा, नरोत्तम झा,विनोद चौधरी,गोपाल साह, प्रदीप कुमार,आशीष शामिल हुए.

Read More

. श्रम शोषकों ने 139 साल बाद पैर पसारने की कर रही कोशिश: कुमुद

बोकारो:- अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को चन्दनकियारी के नेताजी चौक, दुबेकाटा, बरमसिया में समाजवादी समूहों द्वारा समारोह आयोजित कर शहीद मजदूरों की वेदी पर श्रद्धा पुष्प अर्पण की गई. अध्यक्षता हाबुलाल महतो व संचालन किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने किया. वहीं ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि 139 साल पहले मजदूर आंदोलन से तय श्रमिक दिवस जहां श्रमिकों से 8 घंटे की जगह पर  15-15 घंटे लेते थे. जिसका विरोध में श्रमिकों ने आंदोलन किए. आन्दोलन व हड़ताल के दौरान अमेरिका के सिकागो हे मार्केट में बम धमाके की शिकार होकर कई श्रमिकों ने अपनी शहादत दी.परिणाम स्वरुप १ मई १८८६ को श्रमिकों की जीत हुई. और 8 घंटे काम और साप्ताहिक अवकाश घोषित हुई. श्री महतो ने मांग किया की सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करो. मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड वापस लो.जनविरोधी कॉरपोरेटपरस्त आर्थिक नीतियाँ लागु करना बन्द करो. इन सवालों पर संघर्षशील शहीद श्रमिकों की विचारों का आत्मसात व श्रमिकों की देखे गए सपनों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर हरिपद महतो, उत्तम राय, असगर अंसारी, लखण रजवार, हारु महतो, सुदर्शन महतो आदि शामिल रहे.

Read More

. जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

बोकारो:- शुक्रवार को बोकारो के चीराचास स्थित एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के शैक्षणिक परिसर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से एक साथ चुनाव होने पर उससे आम लोगों को होने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा के गई । सर्वप्रथम ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह, एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के एचओडी संजीव कुमार, एनपीएसएस के प्रभारी प्राचार्य आरएन शर्मा एवं शालिग्राम सिंह शामिल हुए । ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह ने अवसर पर कहा कि आम लोगों को वार्ड, मोहल्ला,पंचायत तक जाकर जनजागरूक करने का काम किया जाएगा. इस अभियान में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध,शिक्षक,व्यवसायी इत्यादि को शामिल कर एक राष्ट्र,एक चुनाव शीघ्र लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की जाएगी. । मौके पर प्रो. कुमकुम कुमारी, संचित गोस्वामी, सीमा सिंह, भारती कुमारी, अनामिका कुमारी, तथा कॉलेज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More

. जातिगत जनगणना पर केंद्र सरकार का निर्णय राहुल गांधी के संघर्ष की ऐतिहासिक सफलता:-  कुशवाहा राकेश महतो

  बोकारो :- देश में सामाजिक न्याय की स्थापना की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार ने आखिरकार देशव्यापी जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है। यह एक ऐसा निर्णय है, जिसकी मांग वर्षों से उठ रही थी। लेकिन जिसे बार-बार टाल दिया गया। इस मुद्दे को राष्ट्रीय मंच पर गंभीरता से उठाने और उसे जन आंदोलन में बदलने का श्रेय कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जाता है। 1931 के बाद देश में कोई जातिगत जनगणना नहीं हुई है। स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी भारत के सामाजिक ताने-बाने को समझने और हाशिए पर खड़े वर्गों को बराबरी का अवसर देने के लिए आवश्यक आंकड़ों का अभाव रहा है। यह एक ऐसा शून्य था, जो नीति निर्माण में असमानता, पक्षपात और अदृश्य भेदभाव को जन्म देता रहा। राहुल गांधी ने बार-बार कहा है कि जनसंख्या के आधार पर अधिकार मिलना चाहिए। जब तक हमें यह पता नहीं होगा कि समाज में कौन कितनी संख्या में हैं, तब तक हम समान अवसर नहीं दे सकते। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह मांग की कि जातिगत जनगणना न केवल पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए, बल्कि पूरे देश के सामाजिक और आर्थिक संतुलन के लिए ज़रूरी है। यह बातें कुशवाहा राकेश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष,झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी  ( ओ बी सी विभाग) पत्रकारों से बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी में प्रेस वार्ता में कहीं। कुशवाहा राकेश महतो ने कहा कि  राहुल गांधी ने इसे केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बनने दिया, बल्कि इसे एक नैतिक, संवैधानिक और मानवाधिकार से जुड़ा प्रश्न बना दिया। उन्होंने देश के युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के बीच इस मुद्दे को लेकर जागरूकता फैलाई। कांग्रेस पार्टी के जनाधार से लेकर संसद तक, हर मंच पर उन्होंने यह आवाज बुलंद की। राज्यों में जब बिहार, कर्नाटक और अन्य जगहों पर जातिगत जनगणना कराई गई और उसके आधार पर योजनाएं बनाई गईं, तब यह स्पष्ट हो गया कि इस प्रकार की जानकारी विकास की दिशा को नया रूप देती है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसकी अनुपस्थिति सबसे बड़ी बाधा थी। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बार-बार केंद्र सरकार को यह याद दिलाया कि संविधान में समानता का अधिकार सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। जब संसद में यह मुद्दा उठाया गया, तो सत्ता पक्ष के तर्क कमजोर पड़ते गए। अंततः, जनदबाव, तर्क और न्याय की पुकार के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जातिगत जनगणना को मंजूरी देनी पड़ी। यह सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि उस हर नागरिक की जीत है जो वर्षों से हाशिए पर जी रहा है, जिसके लिए योजनाएं बनीं लेकिन जो कभी उनमें गिने नहीं गए। यह निर्णय भारत को एक समावेशी, न्यायसंगत और अधिक सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस पार्टी इस घोषणा का स्वागत करती है और विश्वास व्यक्त करती है कि आने वाले समय में इसी जानकारी के आधार पर सामाजिक योजनाओं और संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित होगा। राहुल गांधी की यह विजयी लड़ाई देश की लोकतांत्रिक आत्मा और संविधान के मूल्यों को पुनः प्रतिष्ठित करती हैं।इस मौके  पर औअधिवक्ता अशोक कुमार बोकारो जिला कांग्रेस पिछडा वर्ग अध्यक्ष  अजय कुमार  के साथ देवमुनी सिंह भी उपस्थित थे

Read More

वेदांता ईएसएल ने मनाया 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह, सुरक्षा और सामुदायिक जागरूकता को दी प्राथमिकता

बोकारो :वेदांता ईएसएल ने 81वां राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस सप्ताह के दौरान कंपनी ने आग से सुरक्षा, आपातकालीन तैयारी और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित कीं। इस खास मौके पर अग्नि सुरक्षा टीम ने ऊँचाई पर बचाव और अग्निशमन का लाइव डेमो किया, जिससे कर्मचारियों और साझेदारों को तुरंत प्रतिक्रिया और बचाव कौशल की अहमियत समझाई गई। 700 से अधिक व्यापारिक भागीदारों और 300 कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण में भाग लिया।सुरक्षा का संदेश आगे बढ़ाते हुए, फायर टीम बिजुलिया के एसजेएम स्कूल भी पहुँची और कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को आग से बचाव और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।इस सप्ताह में क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिताओं के ज़रिए बच्चों और कर्मचारियों को रचनात्मक और जानकारीपूर्ण गतिविधियों में भी शामिल किया गया।वेदांता ईएसएल के निदेशक श्री तपेश चंद्र नस्कर ने कहा,हमारे लिए अग्नि सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की आदत है। हम सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता मानते हैं और सभी को इसके लिए जागरूक बनाना हमारा कर्तव्य है।”वेदांता ईएसएल लगातार अपने परिचालन में सुरक्षा को मजबूत करते हुए, आसपास की समुदायों को भी सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। वेदांता ईएसएल के बारे में: झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गाँव में स्थित, वेदांता ईएसएल स्टील उत्पादों का एक अग्रणी निर्माता है।  इसमें 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) का ग्रीनफील्ड एकीकृत स्टील प्लांट है जो पिग आयरन, बिलेट्स, TMT बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। यह प्लांट निर्धारित पर्यावरण मानकों के अनुरूप काम करता है, तथा विश्वस्तरीय सेवाएँ और उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिष्ठित निर्माताओं से अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञता और समाधान लाता है।

Read More

डॉ. अशोक कुमार पंडा ने सेल के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला

बोकारो : डॉ. अशोक कुमार पंडा ने 30 अप्रैल  को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (वित्त) का पदभार संभाला  है। डॉ. पंडा ने 1992 में सेल में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू किया था। अपने करियर के दौरान, डॉ. पंडा ने सेल के विभिन्न संयंत्रों और इकाइयों में विभिन्न पदों पर काम किया है। अपने वित्तीय एवं  तकनीकी ज्ञान और प्रोएक्टिव अप्रोच के लिए व्यापक रूप से जाने जाने वाले, डॉ. पंडा को वित्तीय लेखांकन, लागत और बजट, बिजनेस प्लानिंग, राजकोष संचालन, टैक्सेशन और रणनीतिक प्रबंधन तक के क्षेत्रों में भी  विशेषज्ञता हासिल है।अपने कार्यकाल के दौरान, डॉ. पंडा ने सेल की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें डिलेवरेजिंग प्रयास, लागत अनुकूलन, रेल मूल्य निर्धारण रणनीति, अचल संपत्ति बिक्री नीति, कर अनुकूलन, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए सेल इकाइयों में ई- इनवॉयसिंग कार्यान्वयन और डिजिटल इनवॉयसिंग शुरू करना प्रमुख रूप से शामिल हैं। अपनी कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों के अलावा, डॉ. पंडा ने सेल के कई संयुक्त उद्यमों और सहायक कंपनियों के बोर्ड में नामित निदेशक के रूप में काम किया है, जिससे कंपनी के वित्तीय प्रशासन को और मजबूती मिली है।वित्त क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के अलावा, उन्होंने खनन, संयंत्र संचालन, परियोजनाओं आदि के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसके लिए उन्हें लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए जवाहर पुरस्कार – 2012 जैसे पुरस्कार मिले हैं। वे युवा प्रबंधकों के लिए चेयरमैन ट्रॉफी में उपविजेता भी रहे, जिसने उनके करियर के शुरुआती चरण में उनके नेतृत्व और समस्या समाधान कौशल को उजागर किया। डॉ. पंडा ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों, व्यावसायिक बैठकों आदि के लिए व्यापक रूप से यात्रा की है। उन्होंने विदेशी और घरेलू संस्थानों से कई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।सेल जिस तरह से इस्पात क्षेत्र में दक्षता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार काम कर रहा है, डॉ. पंडा की वित्तीय प्रबंधन में रणनीतिक दृष्टि और नेतृत्व, लाभप्रदता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Read More

. सीसीए उद्घाटन समारोह में “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया।

बोकारो। सीसीए उद्घाटन समारोह के अवसर पर “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री”एस के मिश्रा “ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंतर्निहित प्रतिभा की खोज तथा शारीरिक सामाजिक संज्ञानात्मक भावनात्मक विकास, शिक्षण – प्रशिक्षण की संपूर्ण  शिक्षा व्यवस्था का एक आवश्यक अंग है जिसका आधार स्तंभ सीसीए है।उन्होंने आगे कहा कि-नई शिक्षा नीति पर आधारित मापदंडों को पाठ्यक्रम का आधार बनाना जिससे बच्चे नई परिवेश की नई चुनौतियों से सामंजस्य स्थापित कर सके।  डीएवी  सेक्टर 4 में वैदिक परंपरा के अनुसार गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शुभम करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशाय दीपं ज्योति नमोस्तुते| उर्ध्वगामिनी लौ हमारे लिए सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें भावपूर्ण इस मंत्र पर छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीमती प्रियंका के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी । छठी एवं सातवी कक्षा के बच्चों ने इंस्ट्रुमेंटल  म्यूज़िक की शानदार जुगलबंदी प्रस्तुत कर सभी बच्चों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही कि नौवीं कक्षा की भव्या ने कार्यक्रम का संयोजन बड़े भव्य तरीक़े से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के  द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । महान संतों विचारकों के नाम पर आधारित दयानंद विरजानंद विवेकानंद एवं श्रद्धानंद इन चार हाउसों को विभक्त किया गया है ।वर्ष भर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का उत्तरदायित्व दयानंद हाउस से अनुज सर,पुतुल मंडल,एवं ललिता को दिया गया । विरजानंद  हाउस का कार्यभार श्रीमती रिया,पूनम शर्मा एवं प्रीति को दिया गया  । श्रीमती सरोज मुनमुन डे एवं चम्पा तिवारी मैडम को विवेकानंद हाउस की ,एवं श्रद्धानंद हाउस की ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगी श्रीमती भारती गुप्ता ,निशा एवं सीमा पाण्डेय मैडम ।  सम्पूर्ण कार्यक्रम इनके सहयोग एवं दिशा  निर्देशन से संचालित किया जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी विंग के छोटे छोटे बच्चों ने पपेट शो की सुंदर यात्रा को अद्भुत रूप से प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रीमती पिंकी ने उद्घोषिका की भूमिका को बेहतरीन तरीक़े से निभाया। सीसीए इंचार्ज श्रीमती  गीता ने सीसीए के कार्य विस्तार पर प्रकाश डाला। मिडिल विंग की सी सी ए इंचार्ज श्रीमती आशा एवं सुधा ने बच्चों के लिए पूरे साल की रूपरेखा प्रस्तुत की । श्रीमती इन्द्राणी ने सभी हाउस मिस्ट्रेस को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । विद्यालय के चीफ़ -कोआर्डिनेटर श्री एल के सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सी सी ए को सार्थक बताया।

Read More

रॉयल पब्लिक स्कूल में मजदूर दिवस मनाया गया

बोकारो। 1 मई को पूरा विश्व  मजदूर दिवस मना रहा है.इसी क्रम में जनवृत 4 स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में भी मजदूर दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा मजदूर दिवस पर संभाषण प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता इत्यादि द्वारा श्रमिकों के कठिन परिश्रम को दर्शाया गया. .भाषण प्रतियोगिता में जहां रोमा शर्मा ,सुपि्या, राजा कुमार इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई नहीं कविता वाचन में अमन राज का बेहतरीन प्रदर्शन रहा ।कक्षा 5 के बच्चों ने मजदूर की अलग-अलग भूमिकाओं में प्रदर्शन किया। वहीँ  सन्नी ने किसान की, आदित्य ने डॉक्टर की निशु ने नर्स की, दिव्यांशु ने इंजीनियर की, श्याम सुंदर ने पुलिस की ,वीर प्रताप ने बार-बर की, सोनू कुमार ने मिल्कमैन की ,गुंजन ने सब्जी  बेचने वाली तथा आस्था ने शिक्षिका की भूमिका निभाकर मजदूर दिवस पर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा और एक्टिविटी इंचार्ज का योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्वितीयर| इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या  रूपम गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने अपने कार्यक्रम द्वारा सभी प्रकार के श्रमिक वर्गों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और श्रमिक दिवस के महत्व को भी बताया। इससे बच्चे भी जागृत होते हैं तथा श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना रखते हैं

Read More

कदाचार रहित – शांतिपूर्ण माहौल में नीट (यूजी) परीक्षा का करें आयोजनः उपायुक्त

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का सभी अक्षरशः करें अनुपालन, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा |परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड व आइडी कार्ड लेकर पहुंचें, पूर्वाह्न 11.00 से 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति जिले के सभी 08 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुरूष – महिला पुलिस बल  समाहरणालय सभागार में नीट (यूजी) को लेकर नोडल पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षकों, सिटी कार्डिनेटर, प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, संबंधित बीडीओ-सीओ आदि के साथ उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से आगामी 04 मई 2025 को आयोजित होने वाले नीट (यूजी) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक की। मौके पर डीपीएलआर निदेशक सह नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, क्षेत्रीय उप निदेशक बियाडा श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04 बोकारो के प्राचार्य श्री मनोज कुमार समेत सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, संबंधित बीडीओ – सीओ, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि नीट (यूजी) परीक्षा 2025 का संचालन कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व हैं और इसको सही से निर्वहन किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एन.टी.ए) द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन संबंधित सभी पदाधिकारी – कर्मियों को सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बिजली विभाग और यातायात विभाग आदि को कई जिम्मेदारियां सौंपी। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों में जरनेटर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक को करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सीटी कार्डिनेटर सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन से समन्वय स्थापित करते हुए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्यों को सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुये सभी आवश्यक तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने जिले के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील किया है कि वह भी एनटीए के गाइडलाइन का अनुपालन करें। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश 04 मई 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा, जो अपराह्न 1.30 बजे तक जारी रहेगा। अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ केवल परीक्षा का एडमिट कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो एवं कोई भी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएंगें। परीक्षार्थी अपने साथ लिखने के लिए कलम (पेन) भी नहीं लाएंगे। परीक्षा कक्ष में ही उन्हें एन.टी.ए. द्वारा उपलब्ध कलम (पेन) उपलब्ध कराया जाएगा।   वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल रहेंगे। एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के साथ परीक्षार्थियों की फिस्कींग के लिए भी अलग – अलग टीम तैनात रहेगी। परीक्षा की पूर्व संध्या से ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी – पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति होगी। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विचार – विमर्श कर जरूरी दिशा निर्देश द्वय पदाधिकारियों द्वारा दिया गया। मौके पर सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर 04 बोकारो के प्राचार्य श्री मनोज कुमार ने नीट (यूजी) परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन/तैयारियों के संबंध में बिंदुवार पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि को बताया। बैठक में डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं हैः- कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि। -कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन,माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि। – अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कॉप आदि। -कोई भी घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आदि। – कोई भी आभूषण। –  कोई भी खुली या पैक की हुई खाद्य सामग्री आदि। -कोई अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है, संचार उपकरण जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर। -यदि किसी उम्मीदवार के पास केंद्र के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र/केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों द्वारा लाएं गए किसी भी सामान की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। जानकारी हो कि, नीट परीक्षा को लेकर जिले में 08 परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरूद्रा सीएम एसओई चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर,  श्री महावीर जी प्लस टू हाई स्कूल बिजुलिय़ा, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 एवं प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार शामिल हैं।

Read More
Back To Top