. सीसीए उद्घाटन समारोह में “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया।

बोकारो। सीसीए उद्घाटन समारोह के अवसर पर “गणेश वंदना”की”मधुर स्वर लहरी पर बच्चों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति देकर संपूर्ण प्रांगण को अलौकिक आह्लाद से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री”एस के मिश्रा “ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के अंतर्निहित प्रतिभा की खोज तथा शारीरिक सामाजिक संज्ञानात्मक भावनात्मक विकास, शिक्षण – प्रशिक्षण की संपूर्ण  शिक्षा व्यवस्था का एक आवश्यक अंग है जिसका आधार स्तंभ सीसीए है।उन्होंने आगे कहा कि-नई शिक्षा नीति पर आधारित मापदंडों को पाठ्यक्रम का आधार बनाना जिससे बच्चे नई परिवेश की नई चुनौतियों से सामंजस्य स्थापित कर सके।  डीएवी  सेक्टर 4 में वैदिक परंपरा के अनुसार गायत्री मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शुभम करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशाय दीपं ज्योति नमोस्तुते| उर्ध्वगामिनी लौ हमारे लिए सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता प्रदान करें भावपूर्ण इस मंत्र पर छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीमती प्रियंका के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी । छठी एवं सातवी कक्षा के बच्चों ने इंस्ट्रुमेंटल  म्यूज़िक की शानदार जुगलबंदी प्रस्तुत कर सभी बच्चों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही कि नौवीं कक्षा की भव्या ने कार्यक्रम का संयोजन बड़े भव्य तरीक़े से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों के  द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । महान संतों विचारकों के नाम पर आधारित दयानंद विरजानंद विवेकानंद एवं श्रद्धानंद इन चार हाउसों को विभक्त किया गया है ।वर्ष भर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का उत्तरदायित्व दयानंद हाउस से अनुज सर,पुतुल मंडल,एवं ललिता को दिया गया । विरजानंद  हाउस का कार्यभार श्रीमती रिया,पूनम शर्मा एवं प्रीति को दिया गया  । श्रीमती सरोज मुनमुन डे एवं चम्पा तिवारी मैडम को विवेकानंद हाउस की ,एवं श्रद्धानंद हाउस की ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेंगी श्रीमती भारती गुप्ता ,निशा एवं सीमा पाण्डेय मैडम ।  सम्पूर्ण कार्यक्रम इनके सहयोग एवं दिशा  निर्देशन से संचालित किया जा सकेगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राइमरी विंग के छोटे छोटे बच्चों ने पपेट शो की सुंदर यात्रा को अद्भुत रूप से प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रीमती पिंकी ने उद्घोषिका की भूमिका को बेहतरीन तरीक़े से निभाया। सीसीए इंचार्ज श्रीमती  गीता ने सीसीए के कार्य विस्तार पर प्रकाश डाला। मिडिल विंग की सी सी ए इंचार्ज श्रीमती आशा एवं सुधा ने बच्चों के लिए पूरे साल की रूपरेखा प्रस्तुत की । श्रीमती इन्द्राणी ने सभी हाउस मिस्ट्रेस को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । विद्यालय के चीफ़ -कोआर्डिनेटर श्री एल के सिन्हा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सी सी ए को सार्थक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top