बोकारो:- शुक्रवार को बोकारो के चीराचास स्थित एनपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के शैक्षणिक परिसर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से एक साथ चुनाव होने पर उससे आम लोगों को होने वाले लाभ पर विस्तृत रूप से चर्चा के गई । सर्वप्रथम ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह, एनपी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के एचओडी संजीव कुमार, एनपीएसएस के प्रभारी प्राचार्य आरएन शर्मा एवं शालिग्राम सिंह शामिल हुए । ट्रस्ट के सचिव प्रमोद सिंह ने अवसर पर कहा कि आम लोगों को वार्ड, मोहल्ला,पंचायत तक जाकर जनजागरूक करने का काम किया जाएगा. इस अभियान में समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध,शिक्षक,व्यवसायी इत्यादि को शामिल कर एक राष्ट्र,एक चुनाव शीघ्र लागू करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से की जाएगी. । मौके पर प्रो. कुमकुम कुमारी, संचित गोस्वामी, सीमा सिंह, भारती कुमारी, अनामिका कुमारी, तथा कॉलेज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।