बोकारो। 1 मई को पूरा विश्व मजदूर दिवस मना रहा है.इसी क्रम में जनवृत 4 स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में भी मजदूर दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा मजदूर दिवस पर संभाषण प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिता इत्यादि द्वारा श्रमिकों के कठिन परिश्रम को दर्शाया गया. .भाषण प्रतियोगिता में जहां रोमा शर्मा ,सुपि्या, राजा कुमार इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई नहीं कविता वाचन में अमन राज का बेहतरीन प्रदर्शन रहा ।कक्षा 5 के बच्चों ने मजदूर की अलग-अलग भूमिकाओं में प्रदर्शन किया। वहीँ सन्नी ने किसान की, आदित्य ने डॉक्टर की निशु ने नर्स की, दिव्यांशु ने इंजीनियर की, श्याम सुंदर ने पुलिस की ,वीर प्रताप ने बार-बर की, सोनू कुमार ने मिल्कमैन की ,गुंजन ने सब्जी बेचने वाली तथा आस्था ने शिक्षिका की भूमिका निभाकर मजदूर दिवस पर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा और एक्टिविटी इंचार्ज का योगदान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्वितीयर| इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रूपम गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने अपने कार्यक्रम द्वारा सभी प्रकार के श्रमिक वर्गों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया और श्रमिक दिवस के महत्व को भी बताया। इससे बच्चे भी जागृत होते हैं तथा श्रमिकों के प्रति सम्मान की भावना रखते हैं