. श्रम शोषकों ने 139 साल बाद पैर पसारने की कर रही कोशिश: कुमुद

बोकारो:- अन्तरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर वृहस्पतिवार को चन्दनकियारी के नेताजी चौक, दुबेकाटा, बरमसिया में समाजवादी समूहों द्वारा समारोह आयोजित कर शहीद मजदूरों की वेदी पर श्रद्धा पुष्प अर्पण की गई. अध्यक्षता हाबुलाल महतो व संचालन किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने किया. वहीं ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो ने कहा कि 139 साल पहले मजदूर आंदोलन से तय श्रमिक दिवस जहां श्रमिकों से 8 घंटे की जगह पर  15-15 घंटे लेते थे. जिसका विरोध में श्रमिकों ने आंदोलन किए. आन्दोलन व हड़ताल के दौरान अमेरिका के सिकागो हे मार्केट में बम धमाके की शिकार होकर कई श्रमिकों ने अपनी शहादत दी.परिणाम स्वरुप १ मई १८८६ को श्रमिकों की जीत हुई. और 8 घंटे काम और साप्ताहिक अवकाश घोषित हुई. श्री महतो ने मांग किया की सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करो. मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड वापस लो.जनविरोधी कॉरपोरेटपरस्त आर्थिक नीतियाँ लागु करना बन्द करो. इन सवालों पर संघर्षशील शहीद श्रमिकों की विचारों का आत्मसात व श्रमिकों की देखे गए सपनों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर हरिपद महतो, उत्तम राय, असगर अंसारी, लखण रजवार, हारु महतो, सुदर्शन महतो आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top