सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना बकरी पालन हेतु लाभुकों की बीच मुखिया ने बाटा बकरी।

सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना बकरी पालन हेतु लाभुकों की बीच मुखिया ने बाटा बकरी। कसमार बोकारो सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने आज पंचायत भवन में सरकार के महत्वपूर्णयोजना बकरी पालन हेतु गरीबों के बीच मुफ्त में बकरी का वितरण किया गया इस अवसर में मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम ने कहा कि सरकार ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए हेमंत सरकार कटिबंध है गरीबों के प्रति हेमंत सोरेन का सोच हमेशा अच्छा रहा है जिसके चलते गरीबों को मुफ्त में बकरी पालन हेतु योजना चालू करके गरीबों को अपने आप आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई योजना सरकारी द्वारा चलाई जा रही है जिसमें यह योजना बकरी पालन भी शामिल है मुखिया ने 8 व्यक्ति को बकरी पालन करने के लिए प्रेरित किया मौके पर पशुपालन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे इन लोगों को बकरी पालन के लिए बकरी मिला है

Read More

स्कूल आधारित बाल अधिकार प्रशिक्षण का आयोजन

कसमार।कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के  उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में स्कूल में सहयोगिनी संस्था के द्वारा स्कूल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव तथा अभिवंचित वर्ग की किशोरी तथा महिलाओं के बीच जेंडर जागरूकता एवं हिंसा की रोकथाम को लेकर चर्चा किया गया।  चर्चा के दौरान सहयोगिनी के समन्वयक  प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि सहयोगिनी संस्था के द्वारा कसमार प्रखंड के दुर्गापुर , बगदा , खैराचातर, एवं टांगटोना पंचायत के 19 गांव में किशोरी एवं युवा महिला समूह बनाकर नेतृत्व क्षमता विकसित करने सहित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़कर उनके जीवन में बदलाव लाया जा रहा है । जेंडर, घरेलू हिंसा, पोषण , स्वास्थ,बाल विवाह एवं बाल संरक्षण को लेकर समूह में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि  स्कूलों में सुरक्षित और जागरूक  माहौल बनाना हमारे भविष्य की नींव है, हर बच्चे को गरिमा के साथ जीवन जीने एवं आगे बढ़ने का अधिकार है।संस्था की एनिमेटर संगीता देवी ने बताया कि बगदा पंचायत में किशोरी समूह एवं युवा महिला समूह के साथ मिलकर काम कर रहे है।जिसमे किशोरियों के जीवन कौशल , नेतृत्व क्षमता को विकसित किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक दिनेश नायक ने कहा कि किशोरावस्था में बच्चों को बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चों के विकास के लिए इस तरह की गतिविधियां बहुत ही जरूरी है बाल विवाह होने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक सेहत को नुकसान पहुंचता हे बाल विवाह से बच्चे, खासकर लड़कियां गर्भावस्था ओर प्रसव से जुड़ी जटिलताओं का शिकार हो जाती है,जो उनके लिए जानलेवा भी हो सकती है। बाल विवाह के कारण विशेषकर लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता हे जिससे वे शिक्षा एवं कौशल विकास के अवसरों से वंचित रह जाती है। कार्यक्रम के दौरान अंजली, प्रतिमा,रुपा, निशा, काजल,सपना , प्रिया,खुशी आदि उपस्थित थी।

Read More

. पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 76 का त्वरित समाधान

 व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से  शिकायतें दर्ज कर सकते बोकारो.महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची द्वारा निर्गत पुलिस आदेश के आलोक में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को सेक्टर-2 डी कला केन्द्र,  आई०टी०आई० कैम्पस, पिण्ड्राजोरा,  डीभीसी०+2, हाईस्कूल, चन्द्रपुरा, मध्य विद्यालय सीवनडीह, माराफारी में शिकायतों के निवारण हेतु “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है। सेक्टर दो कलाकेंद्र में बोकारो आईजी माईकल राज, पुलिस कप्तान, सी डब्लू सी सदस्य सह समाजसेवी अधिवक्ता प्रीति प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।जिसमें कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 76 का मौके पर समाधान हुआ। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान और पुलिस-पब्लिक विश्वास को मजबूत करना था। इस कार्यक्रम में भूमि विवाद, महिला संबंधित मामलों और अन्य शिकायतों का समाधान किया गया। नागरिक अब व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान महिला, जमीन विवाद , चोरी एवं अन्य मामले आए जिनका निदान किया गया।इस कार्यकम में न्यायालय से संबंधित सचिव डीएलएसए एवं विधि सेवा से संबंधित पदाधिकारीगण आमजनों को उनके विधिक अधिकार के संबंध में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साईबर थाना, महिला थाना के पदाधिकारी आमजनों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आनेवाले शिकायतकर्ता के शिकायत पुलिस महानिरीक्षक , उछो प्रक्षेत्र, बोकारो, पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो, डीपीएलआर, बोकारो, सचिव डीएलएसए, सचिव, सीडब्लुसी के द्वारा सुना गया एवं उनके समाधान की दिशा में कार्रवाई किया गया।

Read More

एक सप्ताह के अंदर नाली निर्माण संवेदक सुनिश्चित करें : सीओ

कसमार बोकारो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क बगियारी मोड से दातू के बीच मधुकरपुर पंचायत के पार टाड सड़क के पास जलजमाव कि शिकायत अधिकारी प्रवीण कुमार के पास पहुंचते ही अंचलअधिकारी प्रवीण कुमार ने अमीन के साथ पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया. सीईओ ने पानी निकासी को देखते हुए संवेदक को एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करने का निर्देश दिया गया। ताकि सड़क से पानी कि निकासी हो सके अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर संवेदक ने एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी का उपाय ढूंढ कर निकालने का भरोसा दिलाया । सीओ प्रवीण कुमार के कडे निर्देश को देखते हुए ग्रामीणों में काफी खुशी व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह का अधिकारी की जरूरत कसमार को था जो आज मिला है। मौके पर आंचल उपनिरीक्षक सहदेव दास अमीन के साथ उप मुखिया प्रतिनिधि एवम् ग्रामीण मौजूद थे।

Read More

. पेटरवार में मनाया गया पोषण पखवाड़ा, पौष्टिक व्यंजन से सजी स्टॉल

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमा कला पंचायत के सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दीप पज्वलित कर पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर सदमा कला, कोह, ओरदाना एवं चलकरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीडीपीओ चंदा रानी ने बताया की यह पहल मिशन पोषण का हिस्सा है जो सामुदायिक सहभागिता प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने और व्यक्तियों और समुदायों दोनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। मंत्रालय ने कहा कि जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना चल रहे पोषण पखवाड़ा 2025 के प्रमुख विषयों में से एक है, जिसमें गर्भाधान से लेकर दो वर्ष की आयु तक पोषण के महत्व पर जोर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण अवधि आजीवन स्वास्थ्य और विकास की नींव रखती है। गर्भावस्था और बचपन के दौरान पर्याप्त पोषण बेहतर स्वास्थ्य परिणामों, उत्पादकता में वृद्धि और वयस्कता में अधिक आय से जुड़ा हुआ है। मंत्रालय कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार की चल रही प्रतिबद्धता के तहत अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा  मनाया जाएगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक आशा कुमारी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा,श्रेयशी सिन्हा , आजाद सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थिति रही।

Read More

डुंगरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक ने एक गरीब बिटिया की शादी में किया आर्थिक मदद

डुंगरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक ने एक गरीब बिटिया की शादी में किया आर्थिक मदद बोकारो :- डुंगरी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सत्यनारायण महतो की और से मंगलवार को चंदनकियारी क्षेत्र के कुमारडीह की एक गरीब बिटिया की शादी में आर्थिक मदद किया। संस्था की और से समाज में फैली कुरीती और अंध विश्वास जैसी प्रथा को मिटाने के लिए गांव – गांव में घुम – घुमकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अत्यंत पिछड़े गरीब बच्चों को चिहिंत कर उन्हे पाठ्य सामग्री निशुल्क प्रदान कर स्कूल में दाखिला के लिए प्रेरित किया जाता है। इस संबंध में संस्थापक सत्यनारायण महतो ने कहा की कोई भी व्यक्ति जन्म से गरीब नहीं होता है। इमानदारी पूर्वक प्रयास करने पर देर से ही सही लेकिन उसका काया पलट जरूर होता है। उन्होंने कहा की हमारा चास चंदन कियारी क्षेत्र विकास के मामले में पहले से काफी सुधरा है लेकिन युवाओ के बीच नशा का उपयोग भी बढ़ा है। जिससे आये दिन गांव घर में उलझन बढ़ता है। जिसका समाज में भयंकर कुप्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे लोगों के बीच हमारी संस्थान के सदस्यों द्वारा नशा से दुर रहकर समाज को शिक्षित और संगठित करने की अपील करता है। संस्थान को आगे बढ़ाने अन्नपुर्णा पांडेय, होलिका देवी, विशु महतो, कमलेश पांडेय, दयामय मांझी सहयता प्रदान करते है।

Read More

रोटेरियन सेवा को समर्पित-बिपिन चाचान

बोकारो:- रोटरी जिला 3250 के जिला पाल विपिन चाचान ने रोटरी क्लब चास का आधिकारिक दौरा किया। दिन में रोटरी क्लब चास द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, स्थाई परियोजनाओं का अवलोकन किया एवं विगत 10 महीना में रोटरी क्लब चास द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने रोटरी क्लब चास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।अपने सार्वजनिक अभिभाषण में कहा की हर रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह रोटरी का जादू है की विश्व से लगभग पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। चाचान ने  कहा की 24- 25 की अध्यक्षीय थीम “रोटरी का जादू” रोटरी के सदस्यों को संगठन की शक्ति का पहचानने और जीवन बचाने में इसकी भूमिका को बढ़ाने को प्रेरित करती है।चाचान ने कहा कि रोटरी अपने सदस्यों को प्रेरित करता है कि वह दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन लाए, सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहे और चुनौतियों को अवसर में बदलें। इसके पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। रोटरी 3250 की प्रथम महिला शिल्पी चाचान ने भी सभा को संबोधित करते हुए रोटरी में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ परिंदा सिंह ने रोटरी थीम रोटरी का जादू पर विस्तृत चर्चा की।सभा में प्रेम कुमार को बिपिन चाचान ने लेप्पल पिन लगाकर चास रोटरी की सदस्यता दिलाई गई।रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रोटरी क्लब चास के कार्यों को विस्तृत रूप से बिन्दु वार दर्शाया।रो.बिनय सिंह ने रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने की घोषणा की।रितु अग्रवाल एवं पूजा बैद ने क्रमश: बिपिन चाचान और शिल्पी चाचान को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रो. श्वेता रस्तोगी ने मंच संचालन किया।इसके बाद लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अमन मल्लिक ने किया।इस अवसर पर पूर्व जिला पाल महेश केजरीवाल, सहायक जिला पाल साजन कपूर, संजय बैद मनोज चौधरी, सिद्धार्थ सिंह माना, धनेश बंका, कमल तनेजा श,प्रेम शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ पारख, शशांक अग्रवाल, राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, दीपक झांझरिया,राजकुमार पोद्दार, विपिन अग्रवाल,संजय रस्तोगी,डॉ संजीव, मंजीत सिंह, कुमार अमरदीप, डिंपल कौर, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा,रितु अग्रवाल, माधुरी सिंह,ज्योति अग्रवाल, अर्चना सिंह,शैल रस्तोगी, पूनम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

Read More

डॉ अंबेडकर के आदर्श को आत्मसात कर अपने समाज को सुधारें : बीडीओ

नावाडीह में धूमधाम से मनाई गई  भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती नावाडीह प्रखंड के बरई,भेंडरा व चिरूडीह आदि पंचायत सहित विभिन्न  संस्थाओ की ओर  से सोमवार को संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के मसीहा भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। भेंड़रा में आयोजित कार्यक्रम में,  बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान को याद किया गया।कार्यक्रम में लोगों ने समानता, न्याय और सामाजिक सुधार के लिए उनके संघर्ष को याद किया।उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया, खासकर शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में।इससे पूर्व भेंडरा में ”शोभा यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|पूरे रास्ते ‘जय भीम’, ‘बाबा साहब अमर रहें’ जैसे नारों से भेंडरा गूंज उठा.शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और बैंड-बाजे भी शामिल थे, जिसने कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगा दिए.इस ऐतिहासिक मौके पर बरई एवं भेंडरा में नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम भी शामिल हुए|उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक, शिक्षाविद,अर्थशास्त्री और कानून विशेषज्ञ भी थे।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी समाज को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी हमें समतामूलक समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं। इनके आदर्शों को आत्मसात कर  अपनी नयी पीढी को शिक्षित बनाने,संगठित रहने और  अपने हक हासिल  करने के लिए संघर्ष करने को हमेशा तत्पर रहें।मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो , बरई मुखिया विजय कुमार रवि, भेंडरा के पूर्व मुखिया बाबूलाल रविदास, राजहसन,दिनेश रविदास, जानकी रविदास,बालेश्वर रविदास, कालेश्वर रविदास,मोती रविदास,जोगनाथ रविदास, ललित रविदास,हीरालाल रविदास, डॉ भुनेश्वर रविदास, गौरीशंकर रविदास,निर्मल रविदास,आदि उपस्थित रहे।

Read More

पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर किया झंडा ध्वजारोहण

नावाडीह।नावाडीह प्रखंड के खुटा गांव में पांच दिवसीय  महायज्ञ के आयोजन को लेकर श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान ज्ञान यज्ञ पुरोहित खगेश्वर पांडेय की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्य किया गया। पोटसो पंचायत के खुटा गांव स्थित शिव मंदिर से निकलकर पोटसो, कुसुमाटाड, ठठेयाटाड होते हुए नगर भ्रमण किए ।ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला परिषद सदस्य फुलमति देवी, पंसस पति महतो , यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष महंत विजयानंद दास, उपाध्यक्ष धानेश्वर ठाकुर,भीम यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष दिनेश चौकीदार,  सचिव भुवनेश्वर यादव , उप सचिव दीपनारयण  सिह, महासचिव जयलाल सिह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उससे पहले गाजा बाजा के साथ झंडे को गांव में भ्रमण कराया गया।यज्ञ झंडा भ्रमण के दौरान गांव के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर यज्ञ कमेटी की अध्यक्ष महंत विजयानंद दास ने बताया कि  महायज्ञ का आयोजन पांच दिनों का होगा । उन्होंने कहा कि पांच मई को यज्ञ के लिए जल यात्रा के साथ शुरुवात होगी और  9 मई को यज्ञ का समापन होगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Read More

चिन्मय विद्यालय बोकारो के सभागार में छात्र छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया।

कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने किया।विषय था किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम(Adolescent peer educators life skills and leadership program)। कार्यशाला की रिसोर्स पर्सन रागिनी मिश्रा एवं शिक्षण प्राप्त कर चयनित विद्यार्थी थे। जिन्होंने सफलता पूर्वक इसका आयोजन किया। किशोरावस्था में प्रवेश करने वाले बच्चे अपने शरीर और मस्तिष्क में कई बदलावों से गुजर रहे हैं। इनमें शारीरिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक चुनौतियाँ शामिल हैं। साथ ही साथ उनके अपने नैतिक दिशा-निर्देशों का विकास भी शामिल है। इसलिए बच्चों और किशोरों के मनोसामाजिक कल्याण के प्रभाव और आवश्यकता को पहचानना आजकल हम सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चिन्मय विद्यालय ने कक्षा 6 से कक्षा 11 के लिए  4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है, जो कि सीबीएसई द्वारा नामित सहकर्मी शिक्षकों द्वारा किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम विषय पर संचालित की गई थी। जिसे सीबीएसई ने एक्सप्रेशन इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया है।इस कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य किशोरों के जीवन कौशल, समग्र स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को सहकर्मी से सहकर्मी शिक्षार्थियों के रूप में समृद्ध करना है और अर्थात महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एक-दूसरे से सीख रहे है। यह कार्यशाला चार विभिन्न दिनों में सिलसिलेवार तरीके से आयोजित किया।

Read More
Back To Top