. पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 76 का त्वरित समाधान

 व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से  शिकायतें दर्ज कर सकते

बोकारो.महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची द्वारा निर्गत पुलिस आदेश के आलोक में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार को सेक्टर-2 डी कला केन्द्र,  आई०टी०आई० कैम्पस, पिण्ड्राजोरा,  डीभीसी०+2, हाईस्कूल, चन्द्रपुरा, मध्य विद्यालय सीवनडीह, माराफारी में शिकायतों के निवारण हेतु “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है। सेक्टर दो कलाकेंद्र में बोकारो आईजी माईकल राज, पुलिस कप्तान, सी डब्लू सी सदस्य सह समाजसेवी अधिवक्ता प्रीति प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया।जिसमें कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 76 का मौके पर समाधान हुआ। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान और पुलिस-पब्लिक विश्वास को मजबूत करना था। इस कार्यक्रम में भूमि विवाद, महिला संबंधित मामलों और अन्य शिकायतों का समाधान किया गया। नागरिक अब व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान महिला, जमीन विवाद , चोरी एवं अन्य मामले आए जिनका निदान किया गया।इस कार्यकम में न्यायालय से संबंधित सचिव डीएलएसए एवं विधि सेवा से संबंधित पदाधिकारीगण आमजनों को उनके विधिक अधिकार के संबंध में बताते हुए जागरूक किया गया। साथ ही साईबर थाना, महिला थाना के पदाधिकारी आमजनों को जागरूक करने की दिशा में कार्य किया गया।मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आनेवाले शिकायतकर्ता के शिकायत पुलिस महानिरीक्षक , उछो प्रक्षेत्र, बोकारो, पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो, डीपीएलआर, बोकारो, सचिव डीएलएसए, सचिव, सीडब्लुसी के द्वारा सुना गया एवं उनके समाधान की दिशा में कार्रवाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top