कसमार बोकारो प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क बगियारी मोड से दातू के बीच मधुकरपुर पंचायत के पार टाड सड़क के पास जलजमाव कि शिकायत अधिकारी प्रवीण कुमार के पास पहुंचते ही अंचलअधिकारी प्रवीण कुमार ने अमीन के साथ पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया. सीईओ ने पानी निकासी को देखते हुए संवेदक को एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करने का निर्देश दिया गया। ताकि सड़क से पानी कि निकासी हो सके अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर संवेदक ने एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी का उपाय ढूंढ कर निकालने का भरोसा दिलाया । सीओ प्रवीण कुमार के कडे निर्देश को देखते हुए ग्रामीणों में काफी खुशी व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह का अधिकारी की जरूरत कसमार को था जो आज मिला है। मौके पर आंचल उपनिरीक्षक सहदेव दास अमीन के साथ उप मुखिया प्रतिनिधि एवम् ग्रामीण मौजूद थे।

