नावाडीह।नावाडीह प्रखंड के खुटा गांव में पांच दिवसीय महायज्ञ के आयोजन को लेकर श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान ज्ञान यज्ञ पुरोहित खगेश्वर पांडेय की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्य किया गया। पोटसो पंचायत के खुटा गांव स्थित शिव मंदिर से निकलकर पोटसो, कुसुमाटाड, ठठेयाटाड होते हुए नगर भ्रमण किए ।ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला परिषद सदस्य फुलमति देवी, पंसस पति महतो , यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष महंत विजयानंद दास, उपाध्यक्ष धानेश्वर ठाकुर,भीम यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उप कोषाध्यक्ष दिनेश चौकीदार, सचिव भुवनेश्वर यादव , उप सचिव दीपनारयण सिह, महासचिव जयलाल सिह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। उससे पहले गाजा बाजा के साथ झंडे को गांव में भ्रमण कराया गया।यज्ञ झंडा भ्रमण के दौरान गांव के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर यज्ञ कमेटी की अध्यक्ष महंत विजयानंद दास ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन पांच दिनों का होगा । उन्होंने कहा कि पांच मई को यज्ञ के लिए जल यात्रा के साथ शुरुवात होगी और 9 मई को यज्ञ का समापन होगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यज्ञ के सफल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।