डॉ अंबेडकर के आदर्श को आत्मसात कर अपने समाज को सुधारें : बीडीओ

नावाडीह में धूमधाम से मनाई गई  भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती

नावाडीह प्रखंड के बरई,भेंडरा व चिरूडीह आदि पंचायत सहित विभिन्न  संस्थाओ की ओर  से सोमवार को संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के मसीहा भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। भेंड़रा में आयोजित कार्यक्रम में,  बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान को याद किया गया।कार्यक्रम में लोगों ने समानता, न्याय और सामाजिक सुधार के लिए उनके संघर्ष को याद किया।उन्होंने डॉ. अंबेडकर के विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया, खासकर शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में।इससे पूर्व भेंडरा में ”शोभा यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|पूरे रास्ते ‘जय भीम’, ‘बाबा साहब अमर रहें’ जैसे नारों से भेंडरा गूंज उठा.शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और बैंड-बाजे भी शामिल थे, जिसने कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगा दिए.इस ऐतिहासिक मौके पर बरई एवं भेंडरा में नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम भी शामिल हुए|उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक, शिक्षाविद,अर्थशास्त्री और कानून विशेषज्ञ भी थे।उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी समाज को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी हमें समतामूलक समाज निर्माण की प्रेरणा देते हैं। इनके आदर्शों को आत्मसात कर  अपनी नयी पीढी को शिक्षित बनाने,संगठित रहने और  अपने हक हासिल  करने के लिए संघर्ष करने को हमेशा तत्पर रहें।मौके पर उप प्रमुख हरिलाल महतो , बरई मुखिया विजय कुमार रवि, भेंडरा के पूर्व मुखिया बाबूलाल रविदास, राजहसन,दिनेश रविदास, जानकी रविदास,बालेश्वर रविदास, कालेश्वर रविदास,मोती रविदास,जोगनाथ रविदास, ललित रविदास,हीरालाल रविदास, डॉ भुनेश्वर रविदास, गौरीशंकर रविदास,निर्मल रविदास,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top