. पेटरवार में मनाया गया पोषण पखवाड़ा, पौष्टिक व्यंजन से सजी स्टॉल

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमा कला पंचायत के सभागार में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पोषण जागरूकता को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दीप पज्वलित कर पोषण पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर सदमा कला, कोह, ओरदाना एवं चलकरी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीडीपीओ चंदा रानी ने बताया की यह पहल मिशन पोषण का हिस्सा है जो सामुदायिक सहभागिता प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने और व्यक्तियों और समुदायों दोनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। मंत्रालय ने कहा कि जीवन के पहले एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना चल रहे पोषण पखवाड़ा 2025 के प्रमुख विषयों में से एक है, जिसमें गर्भाधान से लेकर दो वर्ष की आयु तक पोषण के महत्व पर जोर दिया गया है। यह महत्वपूर्ण अवधि आजीवन स्वास्थ्य और विकास की नींव रखती है। गर्भावस्था और बचपन के दौरान पर्याप्त पोषण बेहतर स्वास्थ्य परिणामों, उत्पादकता में वृद्धि और वयस्कता में अधिक आय से जुड़ा हुआ है। मंत्रालय कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार की चल रही प्रतिबद्धता के तहत अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा  मनाया जाएगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक आशा कुमारी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा,श्रेयशी सिन्हा , आजाद सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top