दो लाख जेवर चमकाने के बहाने  लेकर भागे|

 बोकारो के चास थाना छेत्र के केदार दस नगर मे गहना चमकाने के नाम पर जाल साजो ने दो लाख का गहना लेकर भाग गए अनीता देवी ने बताया की अचानक मेरे घर का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गया और हमको बोला की हम गहना साफ करने वाले है फिर मेरे हाथ मे पोडर दे दिया और मेरे दिमाग़ कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया मेरे साथ एक और महिला थी उसका भी दिमांग नही काम कर रहा था फिर हमसे गहना चेन, अंगूठी, नाक का नथनी तीनो हम उसको दे दिए वह एक पैकेट मे बंद कर पिन मार रहा था तब मेने उसे पूछा तो एक आदमी बाहर भगा बाइक चालू किया दूसरा आदमी भी भाग कर उस बाइक पर भाग गया cctv मे वो दोनों का बाइक और चेहरा आया फिर अपने घर वालो को फोन किया पूर्व पार्सद अरबिंदर सिंह भाटिया को भी फोन किये उसके बाद सब घटना बतया और चास थाना को सुचना दिया वो आकर cctv फुटेज लेकर चली गयी और कहा जल्द ही पकड़ा जायेगा| वहीं  उनके पति अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया की हम तो दुकान पर थे जब मेरे वार्ड पार्सद ने फोन कर के बोला की तुम जल्दी घर जाओ जब घर पर आये तो मेरी पत्नी दरी हुई थी फिर उसने हमको बताया सब घटना के बारे मे जो जेवर रखा गया था घर मे ओ अपना ऑपरेशन के लिए रखे थे थाना से यही आग्रह है की जल्दी से पकड़ लीजिये की मेरे गहना मिल जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top