बोकारो सिध्दाबाद में अवैध विदेशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद, 757 बोतल जब्ती

 बोकारो जिले के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिध्दाबाद गांव में पुलिस ने गुरुवार 19 जून को अवैध विदेशी शराब के बड़े जखीरे का खुलासा किया।  गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल दल ने प्रह्लाद महतो के घर से अलग-अलग ब्रांड की कुल 757 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

जब्त शराब का विवरण:

इकोनियो व्हाइट: 180 मिलीलीटर की 140 बोतल, 375 मिलीलीटर की 48 बोतल

 मैक डॉवेल्स नंबर-1: 180 मिली की 288 बोतल, 375 मिली की 66 बोतल

रॉयल स्टैग: 180 एमएल की 47 बोतल, 375 एमएल की 24 बोतल

स्टर्लिंग रिजर्व बी7: 180 मिलीलीटर की 62 बोतलें, 375 मिलीलीटर की 82 बोतलें

 पूछताछ में घर के मालिक ने बताया कि यह शराब बाबूलाल महतो (ग्राम कुम्हारी, थाना चास) का है।  पुलिस ने बाबूलाल मठ को मुख्य बाजार में बेचे गए चास (मुफसिल) थाना कांड संख्या-80/2025 के तहत बीएनएस की धारा 274/276 और उत्पाद अधिनियम 2015 की धारा 47(ए)/55 के तहत दर्ज कर लिया है।  मामले की जांच जारी है और अन्य चार आरोपियों के बारे में पता चल रहा है।

 छापमारी दल में शामिल अधिकारी:

बाबू कुमार (अनुमंडल पुलिस रेटिंग, चास)

पु.अ.नि.  प्रकाश मंडल (थाना प्रभारी, चास)

पु.अ.नि.  राहुल कुमार राम, कुन्दन कुमार यादव, स.अ.नि.  महेश कुमार, ए.  35अनाजान कुमार, ए.  1110 अमरेश कुमार, महिला ए.  949 पुनम कुमारी एवं रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल

पुलिस ने सभी जब्त शराब को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  अवैध शराब के कारोबार पर अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस की ओर से यह बड़ी कार्रवाई जारी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top