बोकारो;- डाक बम सेवा समिति चास, बोकारो के तत्वावधान में इस वर्ष भी 700 श्रद्धालुओं का डाक बम जत्था को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बाबा नगरी देवघर के लिए शनिवार को रवाना हुआ। यह जत्था पिछले 43 वर्षों से लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जा रहा है। जत्था जोधाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से रवाना हुआ।इस जत्था को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक प्रतिनिधि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सांसद ढुलू महतो ने कहा गर्व हो रहा है कि चास से देश का सबसे बड़ा डाक बम जा रहे है। अत्यंत खुशी की बात है। मैं बाबा भोलेनाथ से ही प्रार्थना करूंगा कि सभी लोग कुशल पूर्वक जाए और भोले बाबा पर जल अर्पित करे।। जत्था की रवाना होने से पहले मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में कानपुर, बनारस और बंगाल से आए कलाकारों द्वारा आकर्षक धार्मिक झांकियों की प्रस्तुति दी । जिससे श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए।सभी श्रद्धालु 27 जुलाई को सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां शाम को 700 शिव भक्त सामूहिक रूप से गंगा आरती में भाग लेंगे। इसके बाद 28 जुलाई को सुल्तानगंज से जल भरकर डाक बम के रूप में देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे।श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगाए जाएंगे। लगभग 200 शिव भक्त सेवा शिविरों में कार्य करेंगे और डाक बमों को भोजन, जलपान, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं प्रदान करेंगे। इस मौके पर डीएसपी प्रवीण सिंह, सावित्री देवी,डॉक्टर रतन केजरीवाल, जयदेव राय, परिंदा सिंह,अभिनाश कुमार समेत कई गण मान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम को डाक बम सेवा समिति के सचिव मुकेश रॉय,टिंकू तापड़िया सुभाष महतो, मनोज सिंह, कर्ण सिंह, उत्तम दे, अरविंद राय, जय प्रकाश तापड़िया, धीरज सिंह, अभिषेक अग्रवाल, सोनू मिश्रा, अमित अग्रवाल, धर्मवीर कुमार, संतोष ठाकुर, अमिताभ मिश्रा, कुणाल सिंह, चंदन यादव, संदीप कुमार, समेत 60 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवा भाव के साथ भाग लेने की अपील की है।
