लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन में लाएं सुधारः अपर समाहर्ता

आपसी समन्वय से कार्यों को दें गति, संचालित योजनाओं से सभी को लाभांवित उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता ने की कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, सरना/जाहेर स्थल की घेराबन्दी, मांझी थान शेड निर्माण, कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी/सौंदर्यीकरण एवं मरम्मति, छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, साईकिल वितरण एवं वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रगति कार्य की जानकारी ली।  अपर समाहर्ता ने आहर्तापूर्ण करने वाले लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने का निर्देश दिया। कहा कि आवेदनों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। निष्पादन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ ससमय पूरा करना है।  समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित विशेष शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी न किसी त्रुटि के कारण आवेदन लंबित होने पर आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज को दपरूस्त करने, शिविर में शामिल होने वाले लोगों की समस्या को सुन आवेदन के त्रुटि निराकरण को कहा। वहीं, योजना के तहत आहर्ताधारियों का आवेदन प्राप्त करने को भी कहा। मौके पर इस बाबत प्रखंड स्तरीय कल्याण पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।  वहीं, प्रि-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर को आवेदन स्वीकृत/अग्रसारित करने को लेकर निर्देश दिया। आपसी समन्वय से कार्यों को गति देने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी – कर्मी उपस्थित थे।

Read More

सीआईएसएफ की ओर से बोकारो थर्मल में किया गया अग्नि समन सप्ताह की शुरुआत

संत पॉल विद्यालय में डेमो कार्यक्रम के जरिए छात्रों को दिया गया आग से बचाव का प्रशिक्षण। बोकारो थर्मल बेरमो।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से बोकारो थर्मल में अग्नि समन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत मंगलवार को संत पॉल मॉर्डन स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को डेमो कार्यक्रम के जरिए आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही जानकारी देते हुए उपाय बताए गए। सीआईएसएफ अग्निशमन शाखा के इंस्पेक्टर ए के शर्मा ने बताए कि अग्नि समन सेवा सप्ताह की शुरुआत 14 अप्रैल को हुआ था जो 20 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान विद्यालयों के विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं कम कर्मचारियों के लिए प्राथमिक अग्नि शमन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशामकों को चलाने का प्रशिक्षण एवं अग्नि रोकथाम के उपाय के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान सीआईएसएफ जवानों के अलावे विद्यालय के निदेशक सुरेश गायकवाड, ट्रेजरर ई तिवारी, प्राचार्य स्वाति प्रियंका सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Read More

अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड में डीपीएस बोकारो के सात विद्यार्थी बने इंटरनेशनल टॉपर

40 विद्यार्थियों को स्वर्ण, तो 44 ने जीते रजत पुरस्कार; प्राचार्य ने दी बधाई बोकारो : हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व गणित सहित विभिन्न विषयों में अपनी मेधाविता का परचम लहराने वाले डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने देवभाषा संस्कृत पर भी अपनी मजबूत पकड़ का परिचय दिया है। इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन (आईओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड 2024-25 में कुल 112 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की। सात छात्र-छात्राओं ने इंटरनेशनल टॉपर होने का गौरव हासिल किया, जिनमें शताक्षी सिंह, अक्षरा सिंह, सृष्टि कनक, ट्यूलिप सौम्या, ऋषिता कुमार, संस्कृति सिंह एवं कुणाल आनंद के नाम शामिल हैं। वहीं, सात्विक रूपम द्विवेदी ने जोनल टॉपर का खिताब हासिल किया। इनके अलावा विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 44 को रजत तथा 20 को कांस्य पदक पुरस्कार प्रदान किया गया है। स्वर्ण पुरस्कार (गोल्ड अवार्ड) प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में समृद्धि प्रिया, आरव बारिक, अदिरा दीप, कुंवर शौर्य, तनुष मार्डी, आराध्या सिंह, अक्षिता आर्या, आरुष कुमार सिन्हा, आशीष, अवनी प्रियदर्शी, आइवी दास, काव्या, प्रज्ञान बनर्जी, ऋध्वि, शारदा नंदिनी, श्रेयस निखिल, स्पर्श सेठी, वंश राज वेद, यशस्वी पार्थ, आयुष कुमार, अभिनव मंडल, अर्पित श्रीकृष्णा, अतुल्य रंजन रॉय, आयुष सिंह, एकलव्य मिश्रा, कुशाग्र राज, ओम प्रकाश पात्रा, पहल लता, पलक प्रिया, ऋषभ राज, ऋषित ओम, रौनक राज, साहिल कुमार यादव, सौमिली मंडल, सृष्टि गोराईं, अक्षत सिंह, अनिमेष आनंद, जय सात्विक मेदिरेड्डी, श्रेयस शेखर एवं विद्या स्मृति के नाम शामिल हैं। रजत पुरस्कार विजेताओं में सजग सूर्यांश पांडेय, आद्विक, आद्या सिंह, अभिज्ञान, अभिनव भास्कर, मेघा राज, नौशीन कुरैशी, संस्कृति, सरित चक्रवर्ती, शौर्य शांडिल्य, श्रेयांश नयन, ट्विंकल सिन्हा, वेदांत अग्रवाल, अमित दत्ता, प्रियदर्शिनी रक्षित, त्रिदास रंजन, अभिनव कुमार, अदिति, अंशुली आर्या, अनुष्का, आर्यमन आशीष, अथर्व केडिया, आयुष नारायण, गर्वित श्रीवास्तव, काव्या मिश्रा, मोक्ष नारायण, रमण चतुर्वेदी, श्लोक आनंद, श्रेया मानसी, सिया सिन्हा, उत्तरा सिंह, आस्था सिंह, अक्षन्या सेजल, आर्यना रॉय, आयुष ओम दास, ध्रुव लोधा, दिव्य दर्शिल, मीनाक्षी तनु, रिया कुमारी, रूही, शांभवी सिंह, स्वरा सुशील कोहाडे, उर्षिता सोनी, विष्णु श्री प्रिया तथा कांस्य पुरस्कार जीतने वालों में अभिनव बराल, अर्णव प्रताप राघव, अश्विता पांडेय, चंचल नीत, कृतिकेश कुमार मिश्रा, नमित गर्ग, शान्वी अग्रवाल, शिवांश प्रधान, प्रतीक राज, उत्कर्ष राज, यशस्वी रोशन, अन्वेषा सिंह, आर्यावीर सम्राट, नेत्रांजन राय, पीयूष मल्लिक, श्रेया दीप, निशांत कुमार, सक्षम, सौम्या एवं सुहाना शर्मा के नाम शामिल हैं। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10वीं तक के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित स्पेशल एसेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने इंटरनेशनल टॉपरों के साथ-साथ अन्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, बैज और प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही इसी प्रकार लगन व परिश्रम की बदौलत विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देवभाषा संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है, जिसकी वैज्ञानिकता सर्वविदित है। विद्यार्थियों में इसकी गहन जानकारी और इस दिशा में इस प्रकार की प्रतिभागिता आवश्यक है।

Read More

. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती  पर  प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित। 

बोकारो:- झामुमो बोकारो जिला की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर, बोकारो सेक्टर 4 में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के दलितों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए किए गए अथक प्रयासों और समाज में उन्हें सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किए गए संघर्ष को याद किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जयंती एक महत्वपूर्ण अवसर है जब हम उनके विचारों और कार्यों को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए और उन्होंने डॉ. अंबेडकर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य इमाम, महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, प्रमोद तापड़िया, आलोक सिंह, मिथुन मंडल, भागीरथ शर्मा, महिला नेत्री शांति सोरेन, सावित्री देवी, सानिया बेगम, रिंकु देवी, आकाश टुडू, राकेश सिन्हा, चंदू सिंह मुंडा, कन्हैया सिंह, दिनेश यादव, अयूब अंसारी, भारत यादव, रवि सिंह, पिंटू पासवान, सुमन वर्मा, मस्तान अंसारी, मेगाराम दे,बद्री स्वर्णकार, ज्योति लाल सोरेन, लालमोहन हेंब्रम, अर्जुन महतो, धनेश तूरी, फारूक अंसारी, सदानंद गोप, अशोक हेंब्रम, अभिषेक पांडे, संजय पांडे, सोहन मुर्मू, दिलीप ठाकुर, प्रदीप मंडल, आलम अंसारी, दीपक कुमार इत्यादि।

Read More

कैडिल मार्च विस्थापित अप्रैटिस संघ के द्वारा निकाली गई

विस्थापितो  पर CISF  द्वारा की गई लाठीचार्य के दौरान प्रेम प्रसाद की हुई मौत मामलों मे न्याय को लेकर आज कैडिल मार्च निकाला गया. यह कैडिल मार्च विस्थापित अप्रैटिस संघ के द्वारा निकाली गई लेकिन नेतृत्व स्वर्गीय प्रेम प्रसाद के पिता एवं बहन ने किया.उन्होंने कहा की यह कैडिल मार्च न्याय को लेकर निकाली गई है, आंदोलन मे शामिल सभी विस्थापितों को नौकरी तथा भाई के हत्यारे के खिलाफ करवाई हो, इसकी मांग हमलोगों ने किया है. जबकि उनके बड़े पिता ने कहा की विस्थापित आज शहादत के रास्ते पर है, हमें बेटा के शहादत पर गर्व है जिसने लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुँचया. आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा.विस्थापित नेता अजय महतो ने कहा हम विस्थापित विकास के पक्षधर रहे है, तभी हमारे पूर्वजों ने जमीन देकर एशिया का सबसे बड़ा उद्योग लगाने के लिए जमीन दिया लेकिन प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय किया जो बर्दास्त नहीं होगा, यह लड़ाई प्रेम बाबू को न्याय मिलने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा की नियोजन जबतक नहीं मिलता है तबतक बाइकल्पिक तौर पर प्रबंधन बहाल करें।

Read More

उपायुक्त ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर किया माल्यार्पण साहब के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके आदर्शों को आत्मसात करने की कहीं बात भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वी. जयंती के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की चित्र पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण/पुष्प अर्पित किया।मौके पर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आमजनों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दिखाएं मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं।मौके पर डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एलआरडीसी चास श्री प्रभास दत्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रामप्रवेश राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डॉ. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दुबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीडीएमओ श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी श्री मानिकचंद प्रजापति सहित अन्यों ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Read More

सोवर एटीएस फाउंडेशन के द्वारा मच्छरदानी वितरण किया गया

नावाडीह बोकरो।पंचायत सचिवालय नावाडीह में सोवर एटीएस फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को पंचायत के 60 जरूरत मंद लोगों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।इस दौरान मुखिया किरण देवी ने कहा कि सोवर एटीएस फाउंडेशन चंद्रपुरा की ओर से अच्छी पहल की गयी है, जो आज समाज के असहाय और गरीब लोगों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया।उन्होंने लाभुकों से कहा कि बरसात के दिनों में मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है।इसलिए अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें। फाउंडेशन के डायरेक्टर सिकंदर रविदास ने कहा कि संस्था  क्षेत्र के उपेक्षित और असहाय लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमो का समुचित लाभ दिलाने का काम कर रही है। इस संबंध में आप सबों से सहयोग की अपेक्षा है। मौके पर उप प्रमुख अक्षय कुमार,वार्ड सदस्य खेमलाल ठाकुर, भेखलाल कानू, महेंद्र महतो, प्रकाश कुमार, सीता देवी, संगीता देवी, संस्था के डायरेक्टर तिलक तुरी ,अजय कुमार, सदस्य गोपाल रविदास, महेंद्र रविदास, सूरज चौधरी, विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Read More

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

चंदनकियारी बोकरो। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर चंदनकियारी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने माल्यार्पण कर प्रस्तावना का पाठ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूरे देश सहित राज्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके तहत उनके जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहेब की प्रतिमा सहित सभी शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। वहीं आज बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रस्तावना पाठन किया जा रहा है और उसके बाद बस्तियों में सेवा कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें बाबा साहब के संविधान निर्माण और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, ताकि लोगों के मन में बाबा साहब के प्रति जो भी शंकाएं हैं उसे दूर किया जा सके। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल संसद द्वारा पारित कानून को नही मान रही है। और अपनी मनमानी करते हुए टीएमसी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को वहां से पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में ही चंदनकियारी में भी बांग्लादेशी नागरिक के घुसपैठ की घटना हुई है। यदि समय रहते हम सभी इस गंभीर समस्या के प्रति सचेत नहीं होंगे तो आने वाले समय में यह समस्या पूरे देश में फैल जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  विनोद गोराई,जिप सदस्य उत्तम दास सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Read More

प्राचीन मड़प थान सिंहपुर में उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़ शनिवार की मध्य रात्री से रविवार को दिनभर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता।

झारखंड,बंगाल व बिहार से मंडप थान सिंहपुर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रध्दालु।  कसमार : कसमार प्रखंड के प्राचीन मंडप थान सिंहपुर  समेत अन्य जगहों पर रविवार को मंडा पर्व ( चड़क पूजा) के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी। सिंहपुर में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने उपवास कर मड़प थान में पूजा अर्चना की। मध्य रात्री से ही  झारखंड,बंगाल व बिहार  से आये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। रविवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान शाम को चांवर डोली, बेमुतबानी जैसी रस्में भी निभाई गई । इसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। दूर दूर से लोगों के आने का सिलसिला दो दिन पहले से शुरू हो गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार व  बंगाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए  कमेटी से जुड़े लोग पूरी तरह से सक्रिय थे। शनिवार की रात को संजोत व लोटन सेवा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। धनबाद के कलाकारों ने जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं की सेवा में जगह-जगह पनशाला में श्रद्धालुओं के बीच  फल , चना-गुड़ तथा शरबत  का वितरण किया गया।  इधर अजैया, मंजूरा, तथा कूलागुजु,आदि मड़प थान में भी पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़। पूजा उमड़ी भीड़ को नियंत्रित तथा भक्ति जागरण को सफल बनाने में  सिंहपुर महाविद्यालय के सचिव सह समाजसेवी सुजित कुमार, सार्वजनिक पूजा समिति सिंहपुर के अध्यक्ष मृत्युंजय कपरदार, सचिव अधीरचंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकर महतो, उपाध्यक्ष भरत किशोर साव, उपसचिव लखन साव,  उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार साव, संगठन मंत्री लालमोहन महतो व भरत तिवारी, मेला सह मीडिया प्रभारी मनोज सिंह के अलावे हेमलाल कपरदार,विष्णुचरण जायसवाल, कमलेश्वर महतो, सुरेश साव, प्रदीप ठाकुर,  लखीकांत महतो ,रमेश कपरदार, सुफलचंद्र महतो ,धनंजय घांसी,गुड्ड दे, दशरथ महतो,सुमित करमाली,  मनोज कपरदार, राहुल महतो, जितेन्द्र पाहन, सुजित महतो,  आकाश कपरदार, अशोक, अमर,भागीरथ, राजा, राधे, सुरेश, बंटी, प्रदीप, अभिषेक, विकेश, अमृत, पंकज, संजय, विक्रम आदि  दर्जनों की अहम भूमिका रही है।

Read More

डीपीएस बोकारो में सीबीएसई की दो-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न

शिक्षकों ने सीखे योग्यता-आधारित मूल्यांकन के गुर। बोकारो :नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को तैयार कर शिक्षण-व्यवस्था अधिक प्रभावशाली व रोजगारोन्मुखी बनाए जाने की दिशा में सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीपीएस बोकारो में सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के तत्वावधान में दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। क्षमता-आधारित मूल्यांकन (कम्पेटेन्सी बेस्ड असेसमेंट) विषय के द्वितीय चरण का कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम रविवार को संपन्न हुआ। इसमें विद्यालय के कुल 60 शिक्षकों ने विद्यार्थियों की योग्यता, उनके कौशल और उनकी मेधाविता के प्रभावशाली मूल्यांकन के गुर सीखे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार, रिसोर्स पर्सन जीजीपीएस, चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार एवं एआरएस पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रिसोर्स पर्सन्स का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. गंगवार ने शिक्षकों के आपसी ज्ञानार्जन एवं कौशल-संवर्द्धन की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रमों को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी तरह धरातल पर उतारने में शिक्षकों की केंद्रीय भूमिका है, जिसके लिए ऐसे कार्यक्रमों के जरिए उनकी क्षमता में विकास आवश्यक है। उन्होंने कार्यशाला में सीखी गई बातों का अपने दैनिक शिक्षण-कार्यों में इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित कर सकारात्मक परिणाम लाने की प्रेरणा दी। रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार ने छात्र-छात्राओं की क्षमता अथवा योग्यता का आकलन करने से पूर्व उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पहलुओं को समझने पर बल दिया। समुचित मूल्यांकन के लिए उन्होंने अच्छे प्रश्नों की अनिवार्यता रेखांकित की और कहा कि अच्छे प्रश्न अच्छे शिक्षार्थी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की क्षमता को परखकर एवं उनकी कमियों की जांच कर तथा उसका समाधान आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि कौशल और मूल्यों से मिलकर ज्ञान और सुदृढ़ होता है, जो विद्यार्थियों की क्षमता के विकास में सहायक है। दूसरी रिसोर्स पर्सन सरिता झा ने कहा कि मूल्यांकन किसी भी पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग है। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को समझने में उनकी क्षमता का सही मूल्यांकन आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक प्रश्नों को सही तरीके से तैयार करें। रिसोर्स पर्सन्स ने सवालों के अलग-अलग प्रकार, अवधारणा-आधारित शिक्षण आदि पर विस्तार से चर्चा की तथा बहुवैकल्पिक प्रश्नों के चार प्रकारों – आसान, जटिल, केस आधारित और कथन-कारण वाले सवालों – को भी विस्तार से समझाया। दो दिन की इस कार्यशाला में सवालों को परखने और उनका मूल्यांकन करने, साथ ही फ्री रिस्पॉन्स और कंस्ट्रक्टेड रिस्पॉन्स जैसे अलग-अलग प्रकार के सवालों को बनाने पर गहन चर्चा और मंथन हुआ। इसमें शामिल शिक्षकों ने निर्धारित विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी भाग लिया। उन्होंने भांति-भांति के प्रश्नपत्र तैयार किए और उनका मूल्यांकन किया।

Read More
Back To Top