लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन में लाएं सुधारः अपर समाहर्ता

आपसी समन्वय से कार्यों को दें गति, संचालित योजनाओं से सभी को लाभांवित

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता ने की कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, सरना/जाहेर स्थल की घेराबन्दी, मांझी थान शेड निर्माण, कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी/सौंदर्यीकरण एवं मरम्मति, छात्रावास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, साईकिल वितरण एवं वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रगति कार्य की जानकारी ली।  अपर समाहर्ता ने आहर्तापूर्ण करने वाले लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने का निर्देश दिया। कहा कि आवेदनों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है। निष्पादन प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ ससमय पूरा करना है।  समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित विशेष शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी न किसी त्रुटि के कारण आवेदन लंबित होने पर आवेदक से संपर्क कर दस्तावेज को दपरूस्त करने, शिविर में शामिल होने वाले लोगों की समस्या को सुन आवेदन के त्रुटि निराकरण को कहा। वहीं, योजना के तहत आहर्ताधारियों का आवेदन प्राप्त करने को भी कहा। मौके पर इस बाबत प्रखंड स्तरीय कल्याण पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।  वहीं, प्रि-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर को आवेदन स्वीकृत/अग्रसारित करने को लेकर निर्देश दिया। आपसी समन्वय से कार्यों को गति देने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी – कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top