विस्थापितो पर CISF द्वारा की गई लाठीचार्य के दौरान प्रेम प्रसाद की हुई मौत मामलों मे न्याय को लेकर आज कैडिल मार्च निकाला गया. यह कैडिल मार्च विस्थापित अप्रैटिस संघ के द्वारा निकाली गई लेकिन नेतृत्व स्वर्गीय प्रेम प्रसाद के पिता एवं बहन ने किया.उन्होंने कहा की यह कैडिल मार्च न्याय को लेकर निकाली गई है, आंदोलन मे शामिल सभी विस्थापितों को नौकरी तथा भाई के हत्यारे के खिलाफ करवाई हो, इसकी मांग हमलोगों ने किया है. जबकि उनके बड़े पिता ने कहा की विस्थापित आज शहादत के रास्ते पर है, हमें बेटा के शहादत पर गर्व है जिसने लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुँचया. आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा.विस्थापित नेता अजय महतो ने कहा हम विस्थापित विकास के पक्षधर रहे है, तभी हमारे पूर्वजों ने जमीन देकर एशिया का सबसे बड़ा उद्योग लगाने के लिए जमीन दिया लेकिन प्रबंधन विस्थापितों के साथ अन्याय किया जो बर्दास्त नहीं होगा, यह लड़ाई प्रेम बाबू को न्याय मिलने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा की नियोजन जबतक नहीं मिलता है तबतक बाइकल्पिक तौर पर प्रबंधन बहाल करें।

