झारखंड,बंगाल व बिहार से मंडप थान सिंहपुर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रध्दालु।
कसमार : कसमार प्रखंड के प्राचीन मंडप थान सिंहपुर समेत अन्य जगहों पर रविवार को मंडा पर्व ( चड़क पूजा) के दौरान श्रद्धालुओं को भीड़ उमड़ पड़ी। सिंहपुर में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने उपवास कर मड़प थान में पूजा अर्चना की। मध्य रात्री से ही झारखंड,बंगाल व बिहार से आये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। रविवार को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान शाम को चांवर डोली, बेमुतबानी जैसी रस्में भी निभाई गई । इसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। दूर दूर से लोगों के आने का सिलसिला दो दिन पहले से शुरू हो गया है। राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार व बंगाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए कमेटी से जुड़े लोग पूरी तरह से सक्रिय थे। शनिवार की रात को संजोत व लोटन सेवा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। धनबाद के कलाकारों ने जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं की सेवा में जगह-जगह पनशाला में श्रद्धालुओं के बीच फल , चना-गुड़ तथा शरबत का वितरण किया गया। इधर अजैया, मंजूरा, तथा कूलागुजु,आदि मड़प थान में भी पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भीड़। पूजा उमड़ी भीड़ को नियंत्रित तथा भक्ति जागरण को सफल बनाने में सिंहपुर महाविद्यालय के सचिव सह समाजसेवी सुजित कुमार, सार्वजनिक पूजा समिति सिंहपुर के अध्यक्ष मृत्युंजय कपरदार, सचिव अधीरचंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष शंकर महतो, उपाध्यक्ष भरत किशोर साव, उपसचिव लखन साव, उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार साव, संगठन मंत्री लालमोहन महतो व भरत तिवारी, मेला सह मीडिया प्रभारी मनोज सिंह के अलावे हेमलाल कपरदार,विष्णुचरण जायसवाल, कमलेश्वर महतो, सुरेश साव, प्रदीप ठाकुर, लखीकांत महतो ,रमेश कपरदार, सुफलचंद्र महतो ,धनंजय घांसी,गुड्ड दे, दशरथ महतो,सुमित करमाली, मनोज कपरदार, राहुल महतो, जितेन्द्र पाहन, सुजित महतो, आकाश कपरदार, अशोक, अमर,भागीरथ, राजा, राधे, सुरेश, बंटी, प्रदीप, अभिषेक, विकेश, अमृत, पंकज, संजय, विक्रम आदि दर्जनों की अहम भूमिका रही है।

