भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया

चंदनकियारी बोकरो। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर चंदनकियारी स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने माल्यार्पण कर प्रस्तावना का पाठ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूरे देश सहित राज्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसके तहत उनके जयंती के पूर्व संध्या पर बाबा साहेब की प्रतिमा सहित सभी शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया। वहीं आज बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रस्तावना पाठन किया जा रहा है और उसके बाद बस्तियों में सेवा कार्य किया जाएगा।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें बाबा साहब के संविधान निर्माण और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, ताकि लोगों के मन में बाबा साहब के प्रति जो भी शंकाएं हैं उसे दूर किया जा सके। वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल संसद द्वारा पारित कानून को नही मान रही है। और अपनी मनमानी करते हुए टीएमसी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं को वहां से पलायन करने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में ही चंदनकियारी में भी बांग्लादेशी नागरिक के घुसपैठ की घटना हुई है। यदि समय रहते हम सभी इस गंभीर समस्या के प्रति सचेत नहीं होंगे तो आने वाले समय में यह समस्या पूरे देश में फैल जाएगी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि  विनोद गोराई,जिप सदस्य उत्तम दास सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top