झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्कूल सर्टिफिकेशन योजना की की गई शुरुआत

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार में स्कूल सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पेटरवार : पेटरवार बोकारो जिले के हर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में ईआई संस्था के द्वारा जिला के सभी सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने और विद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने के उद्देश्य से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा स्कूल सर्टिफिकेशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार में स्कूल सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें असेसमेंट के लिए जिला समन्वयक पूनम खलखो के दिशा निर्देशानुसार स्कूल के वातावरण और प्रबंधन पर जानकारी ली गई। इस संदर्भ में सुपरवाइजर सुमन कुमारी ने बताया कि विद्यालयों में इसका मूल्यांकन कुल 1000 अंकों पर आधारित होगा। इसमें 600 अंक छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और 400 अंक विद्यालय के बुनियादी ढांचे, सुरक्षा, स्वच्छता, सामुदायिक भागीदारी और प्रबंधन जैसे पहलुओं पर दिए जाएंगे। विद्यालयों को उनके प्रदर्शन के अनुसार स्वर्ण, रजत और कांस्य श्रेणी में विभाजित किया जाएगा।छात्रों का असेसमेंट भी होगा। स्कूल सर्टिफिकेशन के तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों का कक्षावार मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 के छात्र प्रश्न पत्र पर ही उत्तर देंगे, जबकि कक्षा 4 से ऊपर के छात्रों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। कक्षा 1-8 तक के बच्चों का मूल्यांकन हिंदी, अंग्रेजी और गणित में, कक्षा 9-10 के छात्रों का मूल्यांकन भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में तथा कक्षा 11-12 के छात्रों का मूल्यांकन विज्ञान, वाणिज्य और कला विषयों में किया जाएगा। विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि असेसमेंट के दिन वे स्वयं उपस्थित रहें और सभी शिक्षकों को उनकी भूमिकाएं पहले से बता दी जाएं। मूल्यांकन के दिन विद्यार्थियों की कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य है।‌इस योजना का उद्देश्य स्कूलों में शैक्षणिक माहौल को उत्कृष्ट बनाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम थर्ड पार्टी के माध्यम से निष्पक्ष रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं गोल्ड श्रेणी में आने वाले विद्यालय अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा बनेंगे। यह सर्टिफिकेशन एक सतत प्रक्रिया है जो विद्यालयों को लगातार सुधार के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर फील्ड ऑडिटर धर्मेंद्र कुमार, सुजीत कुमार नायक सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top