पुपुनकी टोल प्लाजा पर वाहन जांच अभियान, 1 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

बोकारो। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के नेतृत्व में मंगलवार को चास प्रखंड अंतर्गत पुपुनकी टोल प्लाजा, राष्ट्रीय राजमार्ग-32 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 14 वाहनों से 1 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अभियान के दौरान कुल 47 वाहनों की जांच की गई। इसमें फिटनेस सर्टिफिकेट, रिफ्लेक्टिव टेप, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस फेल, टैक्स फेल जैसी विभिन्न खामियों को लेकर संबंधित वाहनों पर कार्रवाई की गई।जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने बताया कि इस जांच अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और मोटरवाहन अधिनियम के नियमों का पालन कराना है। उन्होंने बताया कि चास प्रखंड के जोधाडीह मोड़, आईटीआई मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, साथ ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस और बीमा अद्यतन रखने की सख्त हिदायत दी गई।
डीटीओ ने कहा कि आगे भी जिले में ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top