थाना परिसर में हुई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय

नावाडीह। शरारती तत्वों द्वारा गुरुवार को नावाडीह थाना परिसर में हल्ला- हंगामा और तोड़फोड़ किए जाने की घटना की विभिन्न नेताओं ने भर्त्सना करते हुए इसे निंदनीय कहा है। आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मिस्री लाल महतो ने कहा कि हजारीबाग जिलांतर्गत विष्णुगढ के सिरई  गांव निवासी हेमलाल पंडित की बुधवार रात चरकी पहरी में अज्ञात अपराधियो द्वारा की गई हत्या  की हम निंदा करते हैं और  पुलिस प्रशासन से उक्त  हत्याकांड का जल्द  से जल्द उद्भेदन कर अपराधियो को गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हैं।  लेकिन इस हत्याकांड के खिलाफ सड़क जाम की आड़ में हल्ला-हंगामा करना , कुर्सी टेबल तोड़ना किसी मायने सही नही कहा जा सकता।  ऐसे तत्वो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।  आजसू केंद्रीय सचिव जयलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार,  दीपू अग्रवाल,जगरनाथ महतो, विजय कुमार,बिक्की कुमार,  भाजपा नेता गोपाल विश्वकर्मा, रणविजय सिंह  मुखिया देवेंद्र कुमार महतो, नरेश कुमार विश्वकर्मा आदि ने  थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से मिलकर उक्त हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं  गुरूवार को थाना परिसर में तोडफोड करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top