बोकारो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निर्देशानुसार बुधवार को चास के पुराने बाउरी टोला में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव अमल दास ने की। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति विभाग) श्री केदार पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री केदार पासवान ने कहा कि देशभर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह “वोट चोरी” के मुद्दे को लेकर आंदोलन चला रहे हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमारे दलित समाज के वोटों की चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर प्रदेश के नेता बबला राम, सचिव अमल दास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप रजक, अशोक दास, श्रीकांत दास, रेणुका बाउरी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को और गति देने का निर्णय लिया गया।

