डीपीएस चास, बोकारो में आयोजित दो दिवसीय रोमांचक साहसिक शिविर सम्पन्न

चास, बोकारो | नियमित पाठ्यक्रम से अलग हटकर विद्यार्थियों को नई चुनौतियों से सीखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से डीपीएस चास, बोकारो में दो दिवसीय रोमांचक साहसिक शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन 600 से अधिक विद्यार्थियों ने कुशल विशेषज्ञों की देखरेख में आयोजित विभिन्न साहसिक गतिविधियों जैसे – दीवार पर चढ़ना, रैपलिंग, जोर्बिंग, सीढ़ी चढ़ना, कमांडो नेट, कमांडो की चीख, बर्मा ब्रिज, कमांडो ब्रिज, डबल रस्सी पुल, मोगली वॉक, प्लैंक वॉक, बॉडी जोर्ब, क्रॉस तार, ट्रम्प्लाइन तथा बाउंसी रस्साकशी में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन गतिविधियों ने विद्यार्थियों में टीमवर्क, समन्वय, सहयोग, साहस और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास किया। शिविर के दौरान सभी शिक्षक, प्रशिक्षक और टीम प्रभारी विद्यार्थियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करते हुए उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान करते रहे। वातावरण में जोश, उत्साह और रोमांच की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर डीपीएस बोकारो की निदेशिका, डॉ. हेमलता एस. मोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा -“साहसिक शिविर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना का विकास करता है। यह न केवल शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक दृढ़ता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है। यह आयोजन विद्यार्थियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगा।”

विद्यालय की निदेशिका/प्रभारी डॉ. मनीषा तिवारी ने कहा- “इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहस, धैर्य और एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों से जूझने की शक्ति देते हैं और उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं। डीपीएस चास, बोकारो भविष्य में भी इस प्रकार के समृद्ध अनुभव आयोजित करता रहेगा ताकि छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिले।”

कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी के अनुभव साझा किए और विद्यालय प्रबंधन को ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top