कतरास ।दिनांक 26/06/2025 दिन गुरुवार को कतरास गैस सर्विस के डिलीवरी बॉय पिंटू कुमार दास कतरास से गैस बेचकर वापस लेढ़ी डुमर स्थित गोदाम जाते समय राहुल चौक से पीछा कर रहे दो अज्ञात अपराधी जो होंडा शाइन में सवार थे। श्यामडिह चौक भारत फर्नीचर के सामने ओवरटेक कर डिलीवरी बॉय का गाड़ी रोक कर डिलीवरी बॉय पिंटू कुमार दास को गाड़ी से निचे उतार कर मारपीट करने लगा। एवं गैस का 30 सिलेंडर सेल का पैसा लगभग तीस हज़ार रूपये छीन कर भाग गया।मारपीट के दौरान पिंटू कुमार दास के माथे पर गंभीर चोट लगी है।कतरास थाना में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई।
